शाखा प्रबंधक को UPI Id बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र
नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में शाखा प्रबंधक को UPI Id बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखेंगे उसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
जबलपुर शाखा 05
विषय - UPI Id बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र
मान्यवर
मेरा नाम राज बहादुर पिता का नाम बनवारी सिंह है मेरा खाता आपकी बैंक में है जिसकी खाता संख्या 754861345124 है मेरा फोन खो गया है मै उसमें फोन पे और गूगल पे चला रहा था जिनकी UPI Id 575546823 थी आज दोपहर में मेरा फोन रास्ते में कहीं गिर गया है इसलिए मैं अपनी खाते की UPI Id बंद करवाना चाहता हूं।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारी UPI Id बंद करने की कृपा करें तो महान दया होगी।
दिनांक
भवदीय
राजबहादुर