Class 9th Social science half yearly paper 2024-25 up board
कक्षा 9वी सामाजिक विज्ञान अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर यूपी बोर्ड 2024- 25
नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 9वी सामाजिक विज्ञान के अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024- 25 का सम्पूर्ण हल बताने जा रहे हैं इस लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करे।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024-25
कक्षा-9वी
विषय-सामाजिक विज्ञान
समय - 3 घंटा पूर्णांक:70
नोटः (क) यह प्रश्न पत्र दो खण्डों 'क' एवं 'ख' में विभाजित है। (ख) खण्ड'क' में बहुविकल्पीय प्रश्न तथा खण्ड 'ख' में वर्णनात्मक प्रश्न हैं।
[ खण्ड-कः वस्तुनिष्ठ प्रश्न ] बहुविकल्पीय प्रश्न
सही विकल्प चुनकर ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक में भरिए-
1. हिटलर का जन्म हुआ था
(a) जर्मनी में
(b) इंग्लैण्ड में
(c) इटली में
(d) ऑस्ट्रिया में
उत्तर – (d) ऑस्ट्रिया में
2. जर्मनी की मुद्रा का नाम
(a) मार्के
(b) डॉलर
(c) पाँड
(d) रूबल
उत्तर– यूरो
3. बैंडिस ने भारतीय वन सेना की स्थापना कब की-
(a) 1864 में
(b) 1865 में
(c) 1869 में
(d) 1870 में
उत्तर – (a) 1864 में
4.सन् 1880 से 1920 के बीच विश्व की खेती योग्य भूमि के क्षेत्रफल में कितनी बढ़त हुई-
(a) 62 लाख हेक्टेयर
(c) 67 लाख हेक्टेयर
(b) 64 लाख हेक्टेयर
(d) 70 लाख हेक्टेयर
उत्तर – (c) 67 लाख हेक्टेयर
5. इसमें से कौन-सी नदी कृष्णा की सहायक नदी नहीं है-
(a) कोयना
(b) मूसी
(c) तुगंभद्रा
(d) दिबांग
उत्तर – (d) दिबांग
6. घाघरा, गंडक एवं कोशी का स्रोत कहाँ है-
(a) पंजाब हिमालय
(b) नेपाल हिमालय
(c) हिमाचल हिमालय
(d) कुमाऊँ हिमालय
उत्तर – (b) नेपाल हिमालय
7. गंगा की सबसे सहायक नदी कौन-सी है-
(a) गोदावरी
(c) महानदी
(b) गंडक
(d) यमुना
उत्तर – (d) यमुना
8. नर्मदा नदी का उद्गम कहाँ से है-
(a) सतपुड़ा
(b) अमरकंटक
(c) ब्रह्मगिरी
(d) पश्चिमी घाट के ढाल
उत्तर – (b) अमरकंटक
9. वूलर झील कहाँ स्थित है-
(a) राजस्थान में
(b) पंजाब में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) जम्मू-कश्मीर में
उत्तर – (d) जम्मू-कश्मीर में
10. उत्तर भारत में शीत ऋतु का प्रारम्भ कब होता है-
(a) मार्च
(b) नवम्बर के मध्य में
(c) अक्टूबर
(d) जून के प्रारम्भ में
उत्तर – (b) नवम्बर के मध्य में
11. पश्चिम बंगाल में तूफानों को …… कहा जाता है-
(a) कोरिऑलिस बल
(b) काल वैशाखी
(c) पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ
(d) जेट धाराएँ
उत्तर – (b) काल वैशाखी
12. भारत में मानसून का आगमन निम्नलिखित में से, कब होता है-
(a) मई के प्रारम्भ में
(b) जून के प्रारम्भ में
(c) जुलाई के प्रारम्भ में
(d) अगस्त के प्रारम्भ में
उत्तर – (b) जून के प्रारम्भ में
13. नेल्सन मंडेला कितने वर्ष जेल में रहे-
(a) 25 वर्ष
(b) 26 वर्ष
(c) 27 वर्ष
(d) 28 वर्ष
उत्तर – (c) 27 वर्ष
14. भारतीय संविधान लिखने वाली संविधान सभा में सदस्य थे-
(a) 380
(b) 389
(c) 299
(d)300
उत्तर – (c) 299
15. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करता है-
(a) राष्ट्रपति
(c) गवर्नर
(b) प्रधानमंत्री
(d) मंत्रिमंडल
उत्तर – (a) राष्ट्रपति
16. बिहार में गरीबी की समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक है-
(a) कृषि-विकास
(c) पर्याप्त निवेश
(b) उचित जल प्रबंधन
(d) ये सभी
उत्तर – (d) ये सभी
17. बिहार में निर्धनता रेखा से नीचे के का प्रतिशत है-
(a) 26
(b) 36
(c) 33.7
(d) 51
उत्तर – (c) 33.7
18. सम जलवायु कहाँ पाई जाती है-
(a) सागर तट के पास
(c) महाद्वीपों/देशों के आंतरिक हिस्सों में
(b) सागर तट से दूर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (a) सागर तट के पास
19. निम्नलिखित में से कौन-सी लवणीय जल वाली झील है-
(a) सांभर
(c) डल
(b) वूलर
(d) गोबिंद सागर
उत्तर – (a) सांभर
20. मेन केम्फ का लेखक था
(a) हिटलर
((b) मुसोलिनी
(c) बिस्मार्क
(d) कैसर विलियम
उत्तर - (a) हिटलर
लघु उत्तरीय प्रश्न
[ खण्ड-ब: वर्णनात्मक प्रश्न ]
नोट : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 80 शब्दों में दीजिए।
1. वाइमर गणराज्य के सामने क्या समस्याएँ थी?4
अथवा
रेल उद्योग के विकास का वनों के अस्तित्व पर क्या प्रभाव पड़ा?
उत्तर - रेलवे के विकास से वनों के अस्तित्व पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है:
रेलवे की पटरियां बिछाने के लिए स्लीपर बनाने के लिए बड़ी संख्या में पेड़ों को काटा गया ,1 मील लंबी पटरी बिछाने के लिए करीब 500 पेड़ों की ज़रूरत होती थी.
रेलवे ने सैनिकों और सामानों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में मदद की, जिससे वनों का तेज़ी से ह्रास हुआ।
2. भारत की किन्हीं दो प्रायद्वीपीय नदियों की विशेषताएँ बताइए।
अथवा
ग्रीष्म ऋतु की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।
उत्तर - ग्रीष्म ऋतु की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं ये रहीं:
ग्रीष्म ऋतु में धूलभरी, गर्म, और शुष्क हवाएं चलती हैं जिन्हें 'लू' कहते हैं. ये हवाएं उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में दिन के समय चलती हैं और कभी-कभी देर शाम तक भी चलती हैं.
ग्रीष्म ऋतु में मई के महीने में धूलभरी आंधियां चलती हैं. ये आंधियां तापमान कम करके लोगों को राहत पहुंचाती हैं.
ग्रीष्म ऋतु में कभी-कभी तेज हवाओं के साथ गरजवाली मूसलाधर वर्षा भी होती है.
ग्रीष्म ऋतु में गर्मियों के मौसम के अंत में प्री-मानसून बारिश आम बात है.
ग्रीष्म ऋतु में सूर्य भूमध्य रेखा से कर्क रेखा की ओर बढ़ता है, जिससे तापमान बढ़ता है.
ग्रीष्म ऋतु में मई के अंत में देश के उत्तरी-पश्चिमी भाग में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
ग्रीष्म ऋतु में चावल, मक्का, ज्वार, बाजरा, तुर (अरहर), मूँग, उड़द, कपास, जूट, मूँगफली, और सोयाबीन जैसी फ़सलें बोई जाती हैं.
3. वैश्विक निर्धनता की प्रवृत्तियों की चर्चा करें।4
अथवा
वनों पर नियंत्रण पाने के लिए जावा में इचो ने क्या नीति अपनाई ?
उत्तर - जावा में वनों पर नियंत्रण पाने के लिए डचों ने 'भस्म कर भागो नीति' अपनाई थी. इस नीति के तहत, डचों ने आरा-मशीनों और सागौन के लट्ठों के ढेर जला दिए थे. इसका मकसद जापानियों के हाथों में न पड़ने देना था.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान डचों ने यह सैन्य रणनीति अपनाई थी. डच सैनिकों ने जान-बूझकर जावा के संसाधनों जैसे लकड़ी को नष्ट कर दिया था. जापानियों ने इंडोनेशिया को भी उपनिवेश बना लिया था
4. वर्साय की संधि की कोई चार शर्तें लिखिए। आप इसे एक कठोर संधि क्यों मानते हैं?4
अथवा
भारत में निर्धनता रेखा का आकलन कैसे किया जाता है?
उत्तर - भारत में निर्धनता रेखा का आकलन करने के लिए, आय या उपभोग स्तरों पर आधारित एक सामान्य पद्धति का इस्तेमाल किया जाता है. निर्धनता रेखा का आकलन करने का तरीका इस प्रकार है:
जीवन निर्वाह के लिए ज़रूरी खाद्य, कपड़े, ईंधन, प्रकाश, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसी ज़रूरतों की कीमतों को रुपयों में गुणा किया जाता है.
खाद्य ज़रूरतों के लिए, वर्तमान सूत्र वांछित कैलोरी ज़रूरतों पर आधारित होता है.
निर्धनता रेखा, वह न्यूनतम उपभोग स्तर होता है, जो हर व्यक्ति या परिवार को मूल मानवीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उपलब्ध होना चाहिए.
यह रेखा, जनसंख्या को निर्धन और गैर-निर्धन श्रेणियों में बांटती है.
भारत में गरीबी का आकलन, नीति आयोग की टास्क फ़ोर्स करती है. यह आकलन, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा कैप्चर किए गए डेटा के आधार पर किया जाता है.
नीति आयोग द्वारा जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) के मुताबिक, भारत की करीब 14.96% आबादी बहुआयामी गरीबी की स्थिति में है.
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
नोटः निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए।
5. नात्सियों ने जनता पर पूरा नियंत्रण हासिल करने के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाए ?
अथवा
बस्तर और जावा के औपनिवेशिक वन प्रबन्धन में क्या समानताएँ हैं?
उत्तर - बस्तर और जावा के औपनिवेशिक वन प्रबंधन में कई समानताएं थीं, जिनमें से कुछ ये रहीं
दोनों क्षेत्रों में वन कानून बनाए गए थे.
इन कानूनों के ज़रिए ग्रामीणों की वनों तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया गया था.
लकड़ी को केवल निर्दिष्ट वनों से और कड़ी निगरानी में ही काटा जा सकता था.
दोनों ही औपनिवेशिक सरकारों ने स्थानीय समुदायों को विस्थापित करके वन्य उत्पादों का पूर्ण उपयोग कर उनको पारंपरिक आजीविका कमाने से रोका.
यूरोपीय कंपनियों को वनों का विनाश और बागान उद्योग लगाने की अनुमति दी गई.
वन प्रबंधन के लिए अंग्रेज़ और डच दोनों ने यूरोपीय व्यक्तियों को चुना.
बस्तर, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में स्थित था और जंगल ब्रिटिश अधिकारियों के नियंत्रण में था. वहीं, जावा, इंडोनेशिया का एक केंद्रीय हिस्सा था और जंगल डच के नियंत्रण में था.
6. हिमालय तथा प्रायद्वीपीय नदियों के मुख्य अंतरों को स्पष्ट कीजिए।6
अथवा
शीत ऋतु की अवस्था एवं उसकी विशेषताएँ बताइए।
उत्तर - शीत ऋतु की अवस्था और उसकी विशेषताएं ये हैं:
शीत ऋतु नवंबर के मध्य से शुरू होकर फ़रवरी तक रहती है.
इस दौरान दक्षिण से उत्तर की ओर तापमान कम होता जाता है.
पूर्वी तट पर तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस और उत्तरी मैदानों में 10-15 डिग्री सेल्सियस रहता है.
उत्तर भारत में औसत दैनिक तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से नीचे होता है.
कुछ भागों में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहता है.
शीत ऋतु में दिन गर्म और रातें ठंडी होती हैं.
भारत में उत्तर-पूर्वी व्यापारिक पवनें प्रभावित होती हैं.
इन पवनों के कारण कुछ मात्रा में वर्षा तमिलनाडु के तट पर होती है.
चक्रवाती विक्षोभ जैसे, पश्चिमी विक्षोभ, भूमध्य सागर से उत्तरी मैदान की ओर बहते हैं.
प्रायद्वीपीय भारत में समुद्र के प्रभाव के कारण ठंड के मौसम पर निम्न प्रभाव पड़ता है।
7. सुरेखा एक राज्य विधानसभा क्षेत्र में स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव कराने वाली अधिकारी है। चुनाव के इन चरणों में उसे किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए ? - (अ) चुनाव प्रचार (ब) मतदान के दिन (स) मतगणना के दिन
अथवा
भारत में अंतर्राज्यीय निर्धनता में विभिन्नता के कारण बताइए।
भारत में अंतर्राज्यीय निर्धनता में विभिन्नता के कई कारण हैं:
उत्तर - ब्रिटिश औपनिवेशिक प्रशासन के काल से ही आर्थिक विकास निम्न स्तर पर रहा है.
राज्य सरकारों ने हस्तशिल्प, कृषि, घरेलु उद्योग, और वस्त्र उद्योगों की उपेक्षा की.
सिंचाई और हरित क्रांति के प्रसार से कृषि क्षेत्र में रोज़गार के कई अवसर पैदा हुए
8. क्या आप कुछ ऐसे गाँवों की कल्पना कर सकते हैं जहाँ पहले रोजगार का कोई अवसर नहीं था लेकिन बाद में बहुतायत में हो गया? 6
अथवा
क्या आप समझते हैं कि निर्धनता आकलन का वर्तमान तरीका सही है?
9. मानचित्र कार्य
(क) निम्नलिखित स्थानों को दिये गये विश्व के रेखा मानचित्र में चिह्न द्वारा नाम सहित दर्शाइये। सही नाम तथा सही अंकन के लिए 1/2 - 1/2 अंक निर्धारित हैं।
(अ) जनसंख्या के अनुसार सबसे बड़ा राज्य बताइए।
(ब) जनसंख्या के अनुसार सबसे छोटा राज्य बताइए।
(स) क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा राज्य
(द) क्षेत्रफल के अनुसार सबसे छोटा राज्य बताइए।
(य) प्रथम विश्वयुद्ध के प्रमुख देश बताइए।
(ख) निर्देशः भारत के दिए गए मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए-
(अ) धुरी शक्तियों को मद्द करने वाला देश चिह्न द्वारा नाम सहित
(ब) मित्र शक्तियों को चिह्न द्वारा नाम सहित
(स) उत्तर प्रदेश की राजधानी चिह्न द्वारा नाम सहित
(द) उष्णकटिबंधी किस देश में चिह्न द्वारा नाम सहित
(य) विश्व की सबसे लम्बी चोटीचि ह्न द्वारा नाम सहित