a

Class 11th Economics half yearly exam paper solution 2024-25।।कक्षा 11वी अर्थशास्त्र अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर

Class 11th Economics half yearly exam paper solution 2024-25

कक्षा 11वी अर्थशास्त्र अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024- 25 का सम्पूर्ण हल 


नमस्कार दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 11वी अर्थशास्त्र के अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024- 25 का सम्पूर्ण हल बताने जा रहे हैं इस लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करे


      अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024-25


                   कक्षा-11वी 


                विषय-अर्थशास्त्र


खण्ड-कः वस्तुनिष्ठ प्रश्न


बहुविकल्पीय प्रश्न1x30=30


1. भारत सरकार ने औद्योगि नीति की घोषणा कब की-


(a) 6 अप्रैल 1948 को


(c) 1 अप्रैल 1999 को


(b) 2 अक्टूबर 1943 को


(d) इनमें से कोई नहीं


उत्तर – (a) 6 अप्रैल 1948 को


2. ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने कब ब्रिटिश शासन की नीवं डाली ?


(a) सन् 1757 में


(c) सन् 1657 में


(b) सन् 1857 में


(d) सन् 1557 में

उत्तर – (a) सन् 1757 में


3. गुणात्मक मापन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त औसत है-

(a) समान्तर माध्य


(b) माध्यिका


(c) बहुलक


(d) ज्यामितीय माध्य

उत्तर – (b) माध्यिका


4. आपके परिवार की मासिक आमदनी कितनी है-


(a) 5 हजार से कम


(c) 15 हजार से कम


(b) 10 हजार से कम


(d) 20 हजार

उत्तर – (a) 5 हजार से कम


5. अर्थशास्त्र के जनक कहे जाते हैं-


(a) एडम स्मिथ्


(b) रिकार्डो


(c) प्रो० रॉबिन्स


(d) प्रो० मार्शल

उत्तर – (a) एडम स्मिथ्


6. GATT नामक एक बहुपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुए-


(a) 30 अक्टूबर 1947 को


(b) 30 अक्टूबर 1948 को


(c) 30 सितम्बर 1950 को


(d) 30 जनवरी 1950 को

उत्तर – (a) 30 अक्टूबर 1947 को


7. पूँजी निर्माण का अर्थ है-


(a) बचत करना


(b) बचत नियन्त्रित करना


(c) विनियोग करना


(d) बचत का वास्तविक पूँजीगत परिसम्पत्तियों में विनियोग करना

उत्तर – (b) बचत नियन्त्रित करना


8. मानव पूँजी निर्माण निम्न में से किसका परिणाम है-


(a) शिक्षा व स्वास्थ्य


(c) प्रवसन और सूचना निवेश


(b) कार्यस्थल प्रशिक्षण


(d) इन सभी का


उत्तर – (d) इन सभी का


9. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना कब की गई?


(a) सन् 1982 में


(c) सन् 1782 में


(b) सन् 1780 में


(d) सन् 1993 में

उत्तर – (a) सन् 1982 में


10. किस अवधि को स्वर्णिम क्रान्ति के प्रारम्भ का काल माना जाता है-


(a) 1990-2002


(b) 1991-2003


(c) 1992-2004


(d) 1993-2005

उत्तर – (b) 1991-2003


11. मिश्रित अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित अर्थव्यवस्था की संज्ञा किसने दी है-


(a) प्रो. हैन्सन ने


(b) प्रो० लर्नर ने


(c) डॉ० डाल्टन ने


(d) लॉक्स ने

उत्तर – (b) प्रो० लर्नर ने


12. सकल घरेलू उत्पाद अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्रक से प्राप्त होता है-


(a) कृषि क्षेत्रक से


(c) सेवा क्षेत्रक से


(b) औद्योगिक क्षेत्रक से


(d) इन सभी से

उत्तर – (d) इन सभी से


13. एक वर्ष की अवधि में देश में हुए सभी वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन का बाजार मूल्य कहलाता है-


(a) सकल घरेलू उत्पाद


(c) वैयक्तिक प्रयोज्य आय


(b) विपणित अधिशेष


(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (a) सकल घरेलू उत्पाद


14. हरित क्रान्ति के पहले चरण में HYV बीजों का प्रयोग सीमित रहा-


(a) पंजाब तक


(c) तमिलनाडु तक


(b) आन्ध्र प्रदेश


(d) इन सभी तक

उत्तर – (d) इन सभी तक


15. भारत में औद्योगिक नीति की प्रक्रिया कब से अपनायी जा रही है-


(a) सन् 1991 से


(c) सन् 1993 से


(b) सन् 1992 से


(d) सन् 1994 से

उत्तर – (a) सन् 1991 से


16. "आर्थिक विकास मानवीय प्रयत्नों का परिणाम है।" यह कथन किसका है-


(a) प्रा० रिचर्ड टी. गिल


(b) प्रो० आर्थर लेविस


(c) प्रो० शुल्ज


(d) प्रो० मिंट

उत्तर – (b) प्रो० आर्थर लेविस


17. समान्तर माध्य किसी वितरण का केन्द्रीय मूल्य है।" यह कथन है-


(a) किंग का


(b) मिल का


(c) मेहता का


(d) पीगू का

उत्तर – (b) मिल का


18. दो चरों के बारम्बारता वितरण को इस नाम से जानते हैं-


(a) एक विचर वितरण


(b) द्विचर वितरण


(c) बहुचर वितरण


(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (b) द्विचर वितरण


19. प्रो० रॉबिन्स के अनुसार अर्थशास्त्र है-


(a) केवल आदर्श विज्ञान


(b) केवल वास्तविक विज्ञान


(c) वास्तविक व आदर्श विज्ञान


(d) विज्ञान व कला दोनों

उत्तर – (c) वास्तविक व आदर्श विज्ञान


20. दण्ड-आरेख-


(a) एकविमी आरेख है


(b) द्विविमी आरेख है


(c) विमारहित आरेख


(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (a) एकविमी आरेख है


21. औपचारिक शिक्षा का कार्यक्रम कब शुरू किया गया-


(a) सन् 1995 में


(c) सन् 1996 में


(b) सन् 1993 में


(d) सन् 1980 में

उत्तर – (d) सन् 1980 में


22. स्वतन्त्रता-प्राप्ति के पश्चात भारतीय अर्थव्यवस्था मुख्यतः माँग व पूर्ति की सापेक्षिक शक्तियों पर आधारित थी, जिसका परिणाम था-


(a) निर्धनता


(c) गतिहीनता


(b) असमानता


(d) ये सभी

उत्तर – (d) ये सभी


23. स्वतन्त्रता प्राप्ति से पूर्व भारत में भू-राजस्व संबंधी कितनी प्रणालियाँ प्रचलित थी-


(a) दो


(b) तीन


(c) चार


(d) पाँच

उत्तर - (b) तीन


24. आवश्यकताविहीनता की संकल्पना का प्रतिपादन किया था-


(a) मार्शल ने


(c) रोबिन्स न


(b) जे० के० मेहता


(d) ए० के० सेन ने

उत्तर - (b) जे० के० मेहता


25. आप कम्प्यूटर का इस्तेमाल दिन में कितनी बार करते हैं-


(a) दिन में एक बार


(c) दिन में तीन बार


(b) कभी-कभी


(d) दिन में अनेक बार

उत्तर - (d) दिन में अनेक बार


26. पेट्रोल की कीमत में वृद्धि न्यायोचित है-


(a) ये पेट्रोल की माँग में वृद्धि हुई है


(b) यदि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि हुई है


(c) उपर्युक्त दोनों


(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर - (c) उपर्युक्त दोनों


27. निम्नलिखित में से आप किस समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ते हैं-


(a) हिन्दुस्तान


(b) दैनिक जागरण


(c) दैनिक भास्कर


(d) टाइम्स ऑफ इण्डिया

उत्तर - (b) दैनिक जागरण


28. इनमें से कौन नीरस समंकों को अर्थपूर्ण, रोचक व अधिक बोधगम्य बनाते हैं-


(a) शब्द


(b) अंक


(c) लेख


(d) चित्र

उत्तर – (d) चित्र


29. "समान्तर माध्य किसी वितरण का केन्द्रीय मूल्य है।" यह कथन है-


(a) किंग का


(b) मिल का


 (c) मेहता का


 (d) पीगू का

उत्तर - (b) मिल का


30. देश में विदेशी निवेश के सरपंच के लिए भारत ने बहुपक्षीय निवेश गारण्टी एजेन्सी (MIGA) प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर कब किए-


(a) 14 अप्रैल 1991 को


(b) 14 अप्रैल 1992 को


(c) 13 अप्रैल 1992 को


(d) 13 अप्रैल 1991 को

उत्तर - (c) 13 अप्रैल 1992 को


  खण्ड-ख (वर्णनात्मक प्रश्न)

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न   2x10-20


1. उपभोक्ता किसे कहते हैं?

उत्तर -जो व्यक्ति किसी उत्पाद या सेवा का उपभोग करता है, उसे उपभोक्ता कहते हैं


2. चर क्या है? एक सतत तथा विविक्तचर के बीच भेद कीजिए। 


3. माध्यिका के दो गुण बताइये।


4. भारतीय रिजर्व बैंक का सबसे प्रमुख कार्य क्या है?


5. स्वतन्त्रता के समय देश में कार्य कर रहे कुछ आधुनिक उद्योगों के नाम बताइए।


6. योजना को परिभाषित कीजिए।


7. मूल्य स्थिरीकरण का क्या अर्थ है?


8. भारत में आर्थिक सुधार क्यों आरम्भ किए गए?


9. मानव पूँजी निर्माण में किन कारकों का योगदान रहता है?


10. सांख्यिकी की उपयुक्त परिभाषा दीजिए।


            लघु उत्तरीय प्रश्न


11. आप अर्थशास्त्र का अध्ययन क्यों करना चाहते हैं? कारण बताइए।


12. वर्गीकरण के मुख्य आधार क्या हैं?


13. ग्रामीण विकास में साख के महत्व पर चर्चा करें।


14. मानव पूँजी में निवेश आर्थिक संवृद्धि में किस प्रकार सहायक है?


15. सेवा क्षेत्रक के तीव्र विकास के लिए उत्तरदायी कारणों का वर्णन करें।


16. किसी व्यक्ति के लिए कार्य के दौरान प्रशिक्षण क्यों आवश्यक है?


                 विस्तृत उत्तरीय प्रश्न


17. ग्रामीण विकास का क्या अर्थ है? ग्रामीण विकास के उद्देश्य बताइये।


अथवा


गुणात्मक वर्गीकरण क्या है? यह कितने प्रकार का होता है? प्रत्येक को चार्ट के आधार पर समझाइए।


18. एक अच्छी सांख्यिकी श्रेणी के गुण बताइए।


अथवा


अर्थशास्त्र विज्ञान है अथवा कला अथवा दोनों? स्पष्ट कीजिए

ये भी पढ़ें 👉

👉कक्षा 11वी गणित अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024-25

👉Class 11th English half yearly paper 2024

👉कक्षा 11वी नागरिक शास्त्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024-25

👉कक्षा 11वी हिंदी अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024-25 का सम्पूर्ण हल

👉कक्षा 11वी भूगोल यूपी बोर्ड अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल

👉कक्षा 11वी अर्थशास्त्र अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर यूपी बोर्ड 2024-25

👉कक्षा 11वी भौतिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल 2024-25








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad