कक्षा 9वी विज्ञान यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर 2025 का सम्पूर्ण हल
Class 9th science up board Annual exam paper full solution 2025
दोस्तों हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 9वीं विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर 2025 का सम्पूर्ण हल बताने जा रहे हैं इस लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करे।
यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर 2025
कक्षा-9वी
विषय - विज्ञान
समय: 3 घण्टे 15 मिनट पूर्णांक: 70
सामन्य निर्देश-
(i) खण्ड 'अ' में प्रश्न बहुविकल्पीय है, जिसमें चार उत्तर विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए। खण्ड 'ब' में वर्णनात्मक प्रश्न हैं।
(ii) प्रत्येक खण्ड तीन उपखण्डों
(क), (ख) एवं (ग) में विभाजित हैं।
(iii) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(iv) प्रश्नों के निर्धारित अंक उनके सम्मुख दिए गए हैं।
खण्ड-'अ'
(बहुविकल्पीय प्रश्न) (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक)
उपखण्ड (क) : भौतिक विज्ञान
Q1. निम्नलिखित में अदिश राशि होगी-
(A) संवेग
(B) त्वरण
(C) चाल
(D) वेग
Q2. सदिश राशि है-
(A) कार्य
(B) दाब
(C) बल
(D) सामर्थ्य
Q3. बल F तथा संवेग-परिवर्तन △p और समय △t में सम्बन्ध है-
(A) F =△t x △p
(B) △p = F x△t
(C) F= △p /△t
(D) F x (△p /△t) = △t
Q4. गुरुत्वीय त्वरण का मान -
(A) विषुवत वृत्त तथा ध्रुवों पर समान होता है।
(B) ध्रुवों पर न्यूनतम होता है।
(C) विषुवत वृत्त पर न्यूनतम होता है।
(D) ध्रुवों से विषुवत वृत्त की ओर बढ़ता है।
Q5. शक्ति का मात्रक होता है-
(A) न्यूटन
(B) न्यूटन मीटर
(C) जूल/सेकण्ड
(D) जूल/मीटर
Q6. किसी वस्तु के पृथ्वी की ओर गिरने पर उसकी स्थितिज ऊर्जा-
(A) बढ़ेगी
(C) स्थिर होगी
(B) घटेगी
(D) कभी बढ़ेगी तथा कभी घटेगी।
Q7. घड़ी की मिनट वाली सुई का आवर्तकाल है-
(A) 1 मिनट
(B) 1 घण्टा
(C) 12 घण्टे
(D) 24 घण्टे
उपखण्ड (ख): रसायन विज्ञान
Q8. पदार्थ की कौन सी अवस्था विद्युत की सुचालक होती है-
(A) ठोस
(B) द्रव
(G) गैस
(D) प्लाज्मा
Q9. निम्नलिखित में से कौन अधातु है-
(A) Fe
(B) Na
(C) Cu
(D) S
Q10. केल्सियम क्लोराइड का सूत्र दव्यमान है-
(A) 111
(B) 108
(C) 110
(D) 115
Q11. कैनाल रे' की खोज किसने की-
(A) ई. गोल्डस्टीन
(C) नील्स बोर
(B) जे. चैडविक
(D) जे.जे. थॉमसन
Q12. सोडियम धातु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है-
(A) 11
(B) 2,9
(C) 2,8,1
(D) 1,2,8
Q13. एक तत्व का परमाणु क्रमांक 15 तथा द्रव्यमान संख्या 31 है। तत्व के परमाणु की कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी-
(A) 15
(C) 31
(B) 16
(D) 46
खण्ड (ग): जीव विज्ञान
Q14. केन्द्रक की खोज करने वाले वैज्ञानिक हैं
(A) आल्टमैन
(B) रॉबर्ट ब्राउन
(C) मुलर
(D) सिंगर
Q15. प्रोकैरियोटी (प्राक्केन्द्रकी) कोशिका में दिखने वाला एकमात्र कोशिका अंगक है-
(A) माइटोकॉण्ड्रिया
(B) राइबोसोम
(C) लवक
(D) लाइसोसोम
Q16. वाहिनिकाएँ (tracheids) तथा वाहिकाएँ (vessels) पायी जाती हैं-
(A) वल्कुट में
(B) जाइलम मे
(C) फ्लोएम में
(D) ग्रन्थिल ऊतक में
Q17. उपास्थि का निर्माण करने वाली कोशिकाएँ होती हैं-
(A) ऑस्टियाब्लास्ट्स
(C) फाइब्रोब्लास्ट्स
(B) कॉण्ड्रोसाइट्स
(D) एपिथीलियमी
Q18. निम्नलिखित में से चारा फसल (Fodder Crop) नहीं है-
(A) सूडान घास
(B) बरसीम
(C) जई
(D) जॉ
Q19. रबी की फसल है-
(A) मक्का
(B) मूँग
(C) मटर
(D) बाजरा
Q20. निम्न में कौन सा पोषक तत्व वृहत् पोषक तत्व है-
(A) आयरन
(B) मैंगनीज
(C) जिंक
(D) मैग्नीशियम
खण्ड 'ब'
(वर्णनात्मक प्रश्न)उपखण्ड (क): भौतिक विज्ञान
लघु उत्तरीय प्रश्न
Q1. त्वरण किसे कहते है। ? यह कैसी राशि है? इसका मात्रक भी लिखिए।4
Q2. शक्ति क्या है? वाट शक्ति को परिभाषित कीजिए।
Q3. ध्वनि तरंगों को यान्त्रिक तरंगें क्यों कहते हैं? तरंग का कौन सा गुण निम्नलिखित को निर्धारित करता है? 4
(i) प्रबलता
(ii) तारत्त्व
विस्तृत उत्तरीय प्रश्न
Q4. प्रतिध्वनि से क्या तात्पर्य है? प्रतिध्वनि सभी कमरों में क्यों नहीं सुनाई पड़ती ? किसी कमरें में प्रति ध्वनि सुनने के लिए कमरे की न्यूनतम लम्बाई कितनी होनी चाहिए। 6
अथवा
घर्षण क्या है? घर्षण क्यों उत्पन्न होता है? घर्षण से होने वाले लाभ तथा हानियाँ बताइए
उपखण्ड - ख : रसायन विज्ञान
लघु उत्तरीय प्रश्न
Q5. ठोस पदार्थों के गुण संक्षेप में लिखिए।
Q6. मिश्रण को अशुद्ध पदार्थ क्यों कहा जाता है?
विस्तृत उत्तरीय प्रश्न
Q7. द्रव्यमान संरक्षण अथवा द्रव्य की अविनाशिता का नियम क्या है? इसे सिद्ध करने के लिए एक प्रयोग का वर्णन कीजिए।
अथवा
कैनाल किरणों अथवा धन किरणों की खोज किस प्रकार हुई ? ऐनोड किरणों के प्रमुख गुणों का वर्णन कीजिए।
उपखण्ड (ग) : जीव विज्ञान
लघु उत्तरीय प्रश्न
Q8. गॉल्जीकाय पर संधिप्त सचित्र टिप्पणी लिखिए।
Q9. पौधों में वाष्पोत्सर्जन के कार्यों का उल्लेख कीजिए। 4
Q10. भण्डारण की प्रक्रिया में कौन से कारक अनाज की हानि के लिए उत्तरदायी हैं?
विस्तृत उत्तरीय प्रश्न
Q11. कार्बनिक खेती क्या है? इसके लाभों का वर्णन कीजिए।
अथवा
मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के लिए खाद तथा उर्वरक की भूमिक क्या है?
ये भी पढ़ें लिंक पर क्लिक करके 👉