a

DM अधिकारी कैसे बने? DM क्या होता है? जाने पूरी जानकारी हिंदी में//District minister kaise bane

DM कैसे बने? DM क्या होता है? जाने पूरी जानकारी हिंदी में।

District minister kaise bane

DM अधिकारी कैसे बने, डीएम बनने के लिए क्या पढ़े, डीएम बनने के लिए क्या करें,


नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट www.Subhanshclasses.com में यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि, Dm अधिकारी कैसे बने , देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको आपके सभी टॉपिक पर शिखायेगे। यदि आप YouTube पर देखना चाहते हैं तो आप अपने यूट्यूब पर सर्च करे Subhansh classes वहा पर आपको हमारा चैनल मिल जायेगा, आप उसे जल्दी से subscribe कर लीजिए। हमारे यूट्यूब चैनल पर आपको पढाई से सम्बंधित सभी जानकारी दी जायेगी।






विचारणीय बिंदु



1.डीएम की पढ़ाई कितने साल की होती है?


2.डीएम की कितनी सैलरी है ?


3.डीएम की पोस्ट क्या होती है ?


4.डीएम बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए?


5.डीएम की तैयारी कैसे करें?


6.डीएम के कार्य


7.डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?



DM(District Magistrate) बनने के लिए उम्मीदवार को यूपीएससी(UPSC) में होने वाले एससीइ(CSE) (सिविल सर्विस एग्जाम) पास करना होता है इसके बाद आपका IAS के लिए चयन किया जाता है इसके बाद आप आईएएस IAS अधिकारी बनते हैं तथा पदोन्नति होने पर आईएएसIAS अधिकारी को जिला न्यायाधीश अथवा डीएम DM जिलाधिकारी बनाया जाता है|



डीएम की पढ़ाई कितने साल की होती है?


डीएमDM की तैयारी करने के लिए और इसका एग्जाम देने के लिए 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए इतना ही समय आपको मिलता है इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए|



डीएम की कितनी सैलरी होती है?


जिला मजिस्ट्रेट जिले का वरिष्ठ अधिकारी होता है इसलिए जिलाधिकारी को अच्छी सैलरी मिलती है सातवें वेतनमान के अनुसार डीएम की सैलरी 1लाख से 1.5 प्रति महीने होती है इसके अलावा जिलाधिकारी को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं जिनमें बंगला, गाड़ी, सुरक्षा गार्ड, फोन आदि की सुविधा शामिल है|



डीएम की पोस्ट क्या होती है?


डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस (IAS) अधिकारी होता है डीएम किसी भी जिले का सर्वोच्च कार्यकारी मजिस्ट्रेट अधिकारी है और उनकी जिम्मेदारी जिले में प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने की होती हैं अधीनस्थ कार्यकारी मजिस्ट्रेटो का निरीक्षण करना| डीएम को कलेक्टर ‌भी कहा जाता है क्योंकि डीएम का रेखा अन्य कार्य राजस्व का संग्रह करना भी होता है इसीलिए डीएम को जिला कलेक्टर भी कहा जाता है।



डीएम बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए?


1.ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से


2.Minimum 21 year Age 



3.जनरल कैटेगरी वाले स्टूडेंट के लिए Age Limit-32 yrs.



4.OBC कैंडीडेट्स के लिए Age Limit -35 year


5.SC/ST कैटेगरी वाले स्टूडेंट के लिए Age 


Limit-37 yrs.




डीएम के कार्य-


1. भूमि मूल्यांकन


 2.भूमि अधिग्रहण


 3.कृषि ऋण का वितरण


4.बकाया आयकर उत्पाद शुल्क सिंचाई बकाया को वसूलना 


5.बाढ़ सूखा और महामारी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय आपदा प्रबंधन


6.बाहरी आक्रमण और दंगों के समय संकट प्रबंधन 


7.जिला बैंकर समन्वय समिति का अध्यक्षता


 8.जिला योजना केंद्र की अध्यक्षता 


9.भूमि राजस्व का संग्रह भूमि रिकॉर्डौ का रख रखावभूमि सुधार व जोतों का एकीकरण



10.डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए


11.जिला मजिस्ट्रेट बनने के लिए न्यूनतम हाइट की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। आपकी हाइट चाहे जितनी हो आप डीएम बन सकते हैं।




डीएम की तैयारी कैसे करें?


DM कैसे बने डीएम बनने की तैयारी डीएम की तैयारी कैसे करें डीएम कैसे बने डीएम क्या होता है डीएम की जानकारी डीएम बनने की तैयारी डीएम की तैयारी कैसे करें जिसका अंग्रेजी मतलब है डिस्टिक मजिस्ट्रेट जिसे भारत में जिला अधिकारी कलेक्टर आईएएस याद नामों से भी जाना जाता है बाद में डीएम की सरकारी नौकरी में सबसे उच्च माना जाता है, एक डीएम जिला का मुख्य माना जाता है यह ही जिले का कानून कृषि उत्पाद व्यवसाय गांव सरकारी योजना को लागू कराने का काम करता है यह जिले के आईपीएस अफसर के कामों को भी देखता है एक डीएम बनने से पहले सफल अभ्यर्थियों को एसडीएम बनाया जाता है जो एक डीएम के अंदर में काम आता है|


 


ग्रेजुएशन पूरा करें- डीएम बनने के लिए जो पहला स्टेप है वह ग्रेजुएशन पूरा करना है आप किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर परीक्षा दे सकते हैं कई लोग मुझसे यह सवाल पूछते हैं की ग्रेजुएशन किस विषय में करें तो दोस्तों आप किसी भी विषय में कर सकते हैं बेहतर होगा आप उसी विषय में करें जिसमें आपको अच्छा ज्ञान होता कि भविष्य में आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े इसको मैं इस तरीके से भी कह सकता हूं कि उसी विषय को चुने जिसमें आपको अच्छा नॉलेज होता कि आप परीक्षा में इसका लाभ ले सके वैसे जानकारों का मानना है बीए सबसे उपयुक्त रहता है|



प्रीलिम्स परीक्षा पास करें- यह परीक्षा का पहला चरण होता है इसमें 200 -200 नंबर के दो एग्जाम होते हैं दोनों एग्जाम दो 2 घंटे के होते हैं इस एग्जाम को पास करने के लिए कम से कम 33% अंक चाहिए तभी आप सेकंड एग्जाम दे सकते हैं। वर्तमान में इस परीक्षा को CSAT (civil services aptitude test) भी कहते हैं।



मेंस एग्जाम क्लियर करें- जब आप प्रीलिम्स एग्जाम निकाल लेंगे तो आपका अगला टारगेट होगा मेंस क्योंकि यह भारत की सबसे मशहूर परीक्षा कही जाती है तो आप की तैयारी भी ठीक उसी प्रकार की होनी चाहिए क्योंकि इसका सिलेबस थोड़ा लंबा है और इसमें बदलाव होते रहते हैं तो हम आपको सलाह देंगे और परीक्षा भी काफी कठिन होती है इसलिए आप की अच्छी से अच्छी तैयारी होनी चाहिए तभी आप एग्जाम निकाल सकते हैं।



इंटरव्यू कैसे निकालना चाहिए- अब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा इंटरव्यू कॉल 275 मार्क्स के होंगे यहां तक आपने समझा कि एकदम कैसे बनते हैं और डीएम बनने के लिए क्या करना होता है तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको कुछ सहायता मिली होगी मैंने पूरी कोशिश की है कि आपको सटीक जानकारी दे पाऊं। यदि हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में अधिक से अधिक शेयर करिएगा।



ये भी देखे👉👉👉👉

👉छात्र और अनुशासन पर निबंध


ये भी देखें 👉👉👉👉

👉व्यायाम और स्वास्थ पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉वन महोत्सव पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉जनसंख्या वृद्धि पर निबंध


👉👉👉

👉essay on lockdown samasya aur samadhan


👉👉👉

👉एकल खाते को ज्वाइंट खाते में बलवाने हेतू


👉👉👉

👉application for issuing new bank passbook





यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आई हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आपको कुछ पूछना है तो कॉमेंट करके जरुर बताएं यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes को subscribe नही किया हो तो अभी जल्दी से subscribe krliajia 


Thanks 🙏🙏🙏🙏


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad