a

Up board Class 11th Chemistry Annual exam paper 2024

Up board Class 11th Chemistry Annual exam paper 2024

up board class 11 chemistry exam paper,chemistry class 11th annual paper 2023 up board,chemistry class 11th annual paper 2024,chemistry class 11th annual paper exam paper,up board class 11 chemistry model paper,varshik paper 2024,class 11th chemistry annual exam paper 2024,chemistry annual exam paper 2024 class 11th,yearly exam paper 2024,annual exam paper 2024,chemistry annual exam paper,class 11 chemistry annual paper 2023,class 11 chemistry paper half yearly exam

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब Subhanshclasses.com पर हम आपको अपनी इस पोस्ट में Up board Class 11th Chemistry exam paper 2024 Full Solution लेकर आए हैं यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

                  वार्षिक परीक्षा 2024


                      कक्षा : 11वी 


                 विषय : रसायन विज्ञान


समय: 3.15 घण्टे                              पूर्णांक : 70


निर्देश : सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। जहाँ पर आवश्यक हो, रासायनिक अभिक्रिया का समीकरण लिखें। जहाँ पर आवश्यक हो सचित्र वर्णन करें।


1.(क) पानी में H: O का भारात्मक अनुपात है


(i) 1:1


(ⅲ) 1:8


(ii) 1:2


(iv) 1:16


(ख) डी-ब्रॉग्ली के सिद्धान्त के अनुसार - -


(i) E=mc²


(ii) λ= h/p


(iii)∆E = hv


(iv) ∆x ∆P=h/2π


(ग) परमाणु की उपकोशों की बढ़ती ऊर्जा का सही क्रम है


(i) 5P<4f<6s <5d


(ii) 5P<6s<4f <5d


(iii) 4f5P<5d <6s


(iv) 5P<5d4f <6s


(घ) H₂S गैस है, जबकि H₂O द्रव है, इसका कारण है


(i) H₂O की ध्रुवता


(ii) H₂S का अणुभार


(iii) H₂O में हाइड्रोजन बन्ध


(iv) S के परमाणु आकार का बड़ा


(ड.) निम्न में से किस गैस का द्रवीकरण आसानी से होता है


(i) NH₃


(ii) SO₂


(iii) H₂


(iv) CO₂


(च) ए-मैल्पी (∆H) और आन्तरिक ऊर्जा (∆E) में सम्बन्ध है


(i) ΔΕ = ΔΗ + P∆V


(ii) ∆E + ∆V = ∆H


(iii) ΔΗ = ΔΕ + P∆V


(iv) ΔΗ - ΔΕ-P∆V


(छ) एक उत्क्रमणीय अभिक्रिया का उदाहरण है


(i) AgNO3+HCI ⇔AgCl+HNO₃


(ii) HgCl₂+H₂S ⇔HgS+2HCI


(iji) KNO₃ + Nacl ⇔KCl + NaNO₃


(iv) 2Na + 2H₂O ⇔2NaOH+H₂


(ज) अम्लीय वर्षों में जल का pH मान होता है


(i) 1


(ii) 2 से 3


(iii) 5 से 6


(iv) 6 से 7


(झ) जल के अणु का द्विध्रुव आघूर्ण होता है


(i) 1.85 D


(ii) 2.4 D


(iii) 1.68 D


(iv) 1.48 D


(ञ) नाभिक स्नेही अभिकर्मक है -


(i) निर्जल AICI₃


(iii) FeCl₃


(ii) निर्जल ZnCl₂


(iv) C₂H₅ -O-C₂H₅


ट) सबसे अधिक क्रियाशील ऐल्केन है -


(i) CH


(iii) CH,CH,CH,


(ठ) HC = CH अणु में है


(i) 50 बन्ध


कक्षा 11 रसायन विज्ञान


(ii) (CH), CH


(iv) CH, (CH),CH,


(ii) 50 बन्ध तथा 1-0 बन्ध


(iv) 20 बन्ध तथा 30 बन्ध


(iii) 30 बन्ध तथा 20 बन्ध


(ड) न्यूनतम pH मान का जलीय विलयन है


(1) KNO


(iii) NaCN


(ब) सही सम्बन्ध चुनिए


(i) Qp=-AΗ


(iii) Qp = AE


(ii) NaOH


(iv) FeCl


(ii) Qv=AH


(iv) Qv = ΔΕ


(ण) अनिश्चितता के सिद्धान्त के अनुसार,


(i) E=mc²


(iii) = h/P


(ii) Ax. AP≥h/4π


(iv) Ax. AP2h/2π


(त) परमाणु क्रमांक 12 वाले तत्व में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है


(i) 0


(ⅲ) -6


(ii) 12


(iv) +4


(थ) Ti परमाणु में अन्तिम इलेक्ट्रॉन के लिए चारो क्वाण्टम संख्याओं का मान है -


(i) 4,0,0,-1/2


(ii) 4, 0, 0, +½


(iii) 3, 2, +2, ½


(iv) 3, 2, +1, +½


(द) विसरण की दर सबसे अधिक होगी


(i) NH₃ में


(ii)H₂ में


(iii) CH₄ में


(iv) O₂ में


(घ) निम्नलिखित में कौन एरोमैटिक यौगिक नहीं है -


(i) टालूईन


(ii) फीनॉल


(iii) पिरीडीन


(iv) साइक्लो हेक्सेन


(न) प्रयोगशाला में निर्मित प्रथम कार्बनिक यौगिक था -


(i) C₂H₂OH


(ii) NH₂CONH₂


(iii) CH₃COOH


(iv)CH₄


2. (क) O₂⁻²का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए।


(ख) 30°C तथा 41°C को फारेनहाइट में परिवर्तित कीजिए।


(ग) 3d⁴, 4f⁷, 2P² के चारो क्वाण्टम संख्याओं के मान ज्ञात कीजिए।


(घ) 5 कैलोरी को जूल में परिवर्तित कीजिए।


3.(क) हाइड्रोजन के समस्थानिकों को चित्र द्वारा स्पष्ट कीजिए।


(ख) बेन्जीन की फ्रीडल-क्रॉफ्ट अभिक्रिया के दो उदाहरण लिखिए। 


(ग) कैसे प्राप्त करोगे


(i) AICI₃  → AI(NO₃)₃


(ii) Na₂ B₄O₇ →NaBO₂


4. (क) निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए -3


(i) दहन ऊष्मा


(ii) हेस का नियम


(ख) किसी निकाय को 40 Joule ऊष्मा देने पर निकाय द्वारा 8 Joule कार्य पेडी किया गया। निकाय की आन्तरिक ऊर्जा में वृद्धि ज्ञात कीजिए। 3


(ग) तत्व (A) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S² 2S²' 2P⁶ 3S² 3P⁶ 4S² है। तत्व (A) के लिए निम्नलिखित का निर्धारण कीजिए -4


(i) ब्लॉक


(ii) वर्ग संख्या


(iii) आवर्त संख्या


(iv) अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या


(घ) दो-दो तत्वों के निम्नांकित दो सैट दिए गए हैं। प्रत्येक सैट में उपस्थित तत्वों से निर्मित यौगिक में कौन-से बन्ध होंगे - 4


(i) [Mg, O]


(ii) [H, O]


5.(क) कक्षकों के संकरण से आप क्या समझते हैं ? निम्न पर टिप्पणी लिखिए तथा उदाहरण देकर समझाइए5


(i) Sp - संकरण


(ii) Sp²- संकरण


(iii) Sp³ संकरण


                   अथवा 

एक तत्व का परमाणु क्रमांक 22 है। इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए। इसके अधिकतम ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉनों की चारो क्वाण्टम संख्याओं के मान भी लिखिए।


(ख) हाइड्रोजन बन्ध क्या है ? ये कितने प्रकार के हैं ? हाइड्रोजन बन्ध की प्रकृति तथा उसके कारण पदार्थ के गुणों पर प्रभाव लिखिए।5


अथवा


0°C ताप पर एक गैस का आयतन 546 मिली है। स्थिर दाब व किस ताप पर उसका आयतन तीन गुना हो जाएगा ?5


6.(क) हेस का स्थिर ऊष्मा संकलन का नियम क्या है ? उदाहरण देकर समझाइए ।


अथवा


इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आधार पर Li, Na, K की आवर्त सारणी में स्थिति की विवेचना कीजिए।


 (ख) क्या होता है जब (केवल रासायनिक समीकरण दे)5


(i) जस्ते की NaOH से क्रिया करायी जाती है।


(ii) लीथियम नाइट्रेट को गर्म किया जाता है।


iii) NaHCO, को गर्म किया जाता है। 


(iv) CO₂, द्रव NH, के आधिक्य से अभिक्रिया करती है।


(v) पीला फास्फोरस गर्म NaOH विलयन से क्रिया करता है।


अथवा

कैसे प्राप्त करोगे -


(i) CH ट्रिपल बॉन्ड CH से CH₄


(ii) C₆H₆ से C₆H₅OH


(ⅲ) C₂H₆ से HCOOH


(iv) CaCl₂ से CaO


ये भी पढ़ें 👉

कक्षा 11वी भौतिक विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर 2024

ये भी पढ़ें 👉




👉Click here to join My YouTube channel 👈

👉Click here to join My Telegram group 👈








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad