a

Up board Class 11th Physics Varshik Pariksha Paper solution 2024।।कक्षा 11वी भौतिक विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर

Up board Class 11th Physics Varshik Pariksha Paper solution 2024

कक्षा 11वी भौतिक विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर 

varshik paper 2024,class 11th physics paper 2024 mp board,class 11th physics ka varshik paper 2024,mp board varshik paper 2024,varshik paper,11th ka paper,bhautik vigyan ka varshik paper class 11th 2024,up board class 11th physics varshik pariksha paper 2023,up board class 11 physics exam paper,physics class 11th varshik pariksha 2024,class 11 physics varshik paper,physics class 11 varshik paper,up board varshik paper 2024 class 11 physics

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब Subhanshclasses.com पर हम आपको अपनी इस पोस्ट में Up board Class 11th Physics exam paper 2024 Full Solution लेकर आए हैं यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।


             वार्षिक परीक्षा पेपर 2024

  

                      कक्षा : 11वी


                विषय : भौतिक विज्ञान


समय: 3.15 घण्टे                         पूर्णांक: 70


1. बहुविकल्पीय प्रश्न                          (1x30=30)


(1) विमीय सूत्र [ML²T²] व्यक्त करता है।


(a) दाब को


(b) रेखीय संवेग को


(c) शक्ति को


(d) ऊर्जा को


(2) दो सदिशों A→=4i^ + 3j^+4k^ तथा B→ = 3i^ +4j^+6k^ के बीच कोण है।


(a) 0°


(b) 45°


(c) 60°


(d) 90°


(3) सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक (G) का विमीय सूत्र है


(a) [ML²T⁻²]


(b) [ML³T⁻²]


(c) [M⁻¹L³T⁻²]


(d) [MLT


(4) पृथ्वी के केन्द्र पर किसी पिण्ड का भार है


(a) शून्य


(b) अनन्त


(c) ध्रुवों पर से थोड़ा कम


(d) विषुवत् रेखा पर से थोड़ा कम


(5) ग्रहों की गति से सम्बन्धित कैपलर का तृतीय नियम है -


(a) T≺ r


(b) T≺r²


(c) T≺r³


(d) T≺ r³/²


(6) घर्षण बल है-


(a) एक संरक्षी बल


(b) गुरुत्वीय उद्गम का बल


(c) एक छद्म बल


(d) एक असंरक्षी बल


(7) पृथ्वी के किसी उपग्रह S की कक्षीय त्रिज्या एक दूर संचार उपग्रह की कक्षीय त्रिज्या की चार गुनी है S का परिक्रमण काल है।


(a) 4 दिन


(b) 8 दिन


(c) 16 दिन


(d) 32 दिन


(8) पूर्णतः प्रत्यास्थी संघट्ट में संरक्षित रहते हैं।


(a) संवेग व स्थितिज ऊर्जा


(b) केवल गतिज ऊर्जा


(c) केवल संवेग


(d) संवेग व गतिज ऊर्जा दोनों


(9) यदि किसी पिण्ड का संवेग दोगुना कर दिया जाये, तो उसकी गतिज ऊर्जा हो जायेगी।


(a) दोगुनी


(c) चार गुनी


(b) आधी


(d) चौथाई


(10) यदि | A X B |= A.B तब AतथाB है के बीच कोण है -


(a) 0


(c) π/2


(b) π/4


(d) π


(11) एक प्रक्षेप्य का प्रारम्भिक वेग u= (3i^ + 4j^) मी/से. है, महत्तम ऊँचाई पर इसका वेग होगा।


(a) 3 मी/से.


(b) 4 मी/से.


(c) 5 मी/से.


(d) शून्य


(12) एक पिण्ड अचर चाल से गतिमान है इसमें त्वरण सम्भव है।


(a) ऋजुरेखीय गति में


(b) वृत्तीय गति में


(c) परवलयकार गति में


(d) कभी नहीं


(13) एक पिण्ड त्रिज्या के वृत्तीय पथ में एकसमान चाल से घूम रहा है, पिण्ड का कोणीय त्वरण है


(a) v/r


(b) v²/r


(c) शून्य


(d) v/r²


(14) क्षैतिज वृत्त में अचर चाल से घूमती हुई एक वस्तु के लिए क्या नियत रहता है ?


(a) वेग


(b) त्वरण


(c) बल


(d) गतिज ऊर्जा


(15) एक बन्दूक की गोली क्षैतिज दिशा में 150 मीटर दूर स्थित लक्ष्य की ओर 1500 मीटर / सेकेण्ड की  गति से दागी जाती है गोली लक्ष्य से कितनी नीचे जाकर लगती है ?


(a) 0.0 सेमी


(b) 5.0 सेमी


(c) 10.0 सेमी


(d) 15.0 सेमी


(16) यदि एक तार को खींचकर दोगुना कर दिया जाये, तो उसका यंग-प्रत्यास्थता गुणांक हो जायेगा।


(a) आधा


(b) दोगुना


(c) समान


(d) चार गुना


(17) पूर्णयता दृढ़ वस्तु के लिये यंग-प्रत्यास्थता गुणांक का मान होगा -


(a) शून्य


(b) 1


(c) अनन्त


(d) 100


(18) प्रत्यास्थता गुणांक का मात्रक है -


(a) किग्रा (मीटर² / सेकेण्ड)


(b) किग्रा (मीटर सेकेण्ड²)


(c) किग्रा (मीटर² / सेकेण्ड²)


(d) किग्रा (मीटर³-सेकेण्ड²)


(19) 10 मीटर परच्छेिद-क्षेत्रफल के तार की लम्बाई में 0.1% वृद्धि होने पर उसमें 1000 न्यूटन का तनाव उत्पन्न होता है तार का यंग प्रत्यास्थता गुणांक है -


(a) 10¹² न्यूटन / मीटर²


(b) 10¹¹ न्यूटन / मीटर²


(c) 10¹⁰ न्यूटन / मीटर²


(d) 10⁹ न्यूटन / मीटर²


(20) यदि प्रतिबल S तथा तार के पदार्थ का यंग गुणांक Y है तो तार को खींचने पर उसके प्रति एकांक आयतन में संचित ऊर्जा है।


(a) S²/2Y


(b) 2Y/S²


(c) S/2Y


(d) 2S²Y


(21) दाब का मात्रक होता है -


(a) न्यूटन मीटर


(b) किग्रा


(d) न्यूटन / मीटर²


(c) जूल


(22) त्रिज्या r की एक छोटी गोली श्यान द्रव में गिर रही है उसका वेग अनुक्रमानुपाती है।


(a) r के


(c) r²के


(b) r³ के


(d) r' के


(23) दो छोटी गोलियाँ जिनकी त्रिज्याओं का अनुपात 1:2 है, किसी श्यान द्रव से होकर गिरी है उनकी सीमान्त चालों का अनुपात होगा।


(a) 1:2


(c) 2:1


(b) 1:4


(d) 4:1


(24) श्यान द्रव में सीमान्त वेग से गिरने वाले पिण्ड का त्वरण है।


(a) शून्य


(b) g से कम


(c) g


(d) g से अधिक


(25) वर्षा की बूँद की वायु में सीमान्त चाल v है तब है यदि बूँद की त्रिज्या r तथा जल का श्यानता गुणांक n हो, 


(a) v ≺ rn


 (b) v ≺r²n


(c) v ≺ rn²


(d) v≺ r³/n


(26) मनुष्य पर सबसे कम दाब लगेगा जबकि वह


(a) बैठा है


(c) एक पैर पर खड़ा है


(b) लेटा है


(d) दोनों पैरों पर खड़ा है


(27) बल F, दाब P तथा क्षेत्रफल A में सम्बन्ध' है


(a) F=P/A


(b) A=FxP


(c) F=AxP


(d) F² = PA


(28) कील एक सिरे पर नुकीली तथा दूसरे सिरे पर चौड़ी है इसका कारण


(a) पकड़ने में सुविधा रहे


(b) गुरुत्वीय केन्द्र चौड़े सिरे के पास हो


(c) सन्तुलन बना रहे


(d) गाड़ने वाले स्थान पर दाब अधिक हो


(29) जब जल जमता है तो उसके अणुओं के बीच की दूरी


(a) घटती है


(c) अपर्वित


(b) बढ़ती है


(d) शून्य हो जाती है


(30) द्रव दाब निर्भर रहता है.


(a) केवल गहराई पर


(b) घनत्व पर


(c) केवल गुरुत्तीय त्वरण पर


(d) तीनों पर


2.अतिलघु उत्तरीय प्रश्न        2x5=10


(i) कार्य ऊर्जा प्रमेय को परिभाषित करो।


(ii) सिद्ध करो कि A = i^ + 2j^ +3k^ तथा B = 2i^-j^ एक दूसरे के लम्बवत् हैं।


(iii) गतिज ऊर्जा तथा संवेग में सम्बन्ध स्थापित कीजिए।


(iv) प्रत्यास्थता को परिभाषित करें।


(v) वायु में ध्वनि की चाल 332m/s है। इसे km/h में बदलिए।(विमीय विधि से)


3.Short Answer type Question-3x5=15


(i) हुक के नियम को परिभाषित करें।


(ii) एक तार में 2×10⁻⁴ रेखीय विकृति उत्पन्न करने से 2.4 X 10⁷ N/m² का प्रतिबल उत्पन्न हो जाता है। तो तार के पदार्थ का यंग प्रत्यास्थता गुणांक ज्ञात करो।


(iii) पायसन अनुपात एवं धारा रेखीय प्रवाह को परिभाषित करें।


(iv) द्रव के बहिःस्त्राव का व्यंजक प्राप्त कीजिए।


(v) श्यानता किसे कहते हैं ? विक्षुब्ध प्रवाह को परिभाषित करें।


4.दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

(कोई तीन प्रश्न हल करें) 5x3=15


(i) बरनौली प्रमेय क्या है एवं यंग प्रत्यास्थता गुणांक, आयतन प्रत्यास्थता गुणांक को परिभाषित करें।


(ii) यदि A = 3i+3j-3k = 7i-5j+2k तो ज्ञात करें।


(a)A.B


 (b) AxB


(c) l A-B l


(d) (A+B)


(iii) अविरतता के सिद्धान्त को परिभाषित करें (A₁V₁ =A₂V₂)


(iv) पृथ्वी तल से h ऊचाई पर जाने पर गुरुत्वीय त्वरण g के मान में परिवर्तन की विवेचना कीजिए।





ये भी पढ़ें 👉




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad