Up board Class 11th Hindi varshik pariksha peper 2024
कक्षा 11वी हिन्दी वार्षिक परीक्षा पेपर
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब Subhanshclasses.com पर हम आपको अपनी इस पोस्ट में Up board Class 11th Hindi exam paper 2024 Full Solution लेकर आए हैं यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
वार्षिक परीक्षा पेपर 2024
कक्षा : 11वी
विषय: हिन्दी
समय: 3 घण्टे पूर्णांक : 100
नोट : सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
खण्ड – (क)
1.(क) 'बीसलदेव रासो' किसकी रचना है।
(1) नरपति नाल्ह
(2) पृथ्वीराज चौहान
(3) श्रीधर पाठक
(4) हेमचन्द्र
(ख) 'कामायनी में कितने सर्ग हैं।
(1) 16
(2) 17
(3) 15
(4) 16
(ग) 'नहषु' किसकी रचना है।
(1) मैथिलीशरण गुप्त
(2) रामचन्द्र गुप्त
(3) मिश्र बन्धु
(4) दिनकर
(घ) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का सीमाकाल बताइए ।
(1) सन् 950 से 1318 ई0 तक
(2) सन् 991 ई0 से 1320 ई0 तक
(3) सन् 993 ई0 से 1318 ई0 तक
(4) 994 ई0 से 1318 ई0 तक
(ड.) 'चौथा तारसप्तक' का समय बताइए।
(1) सन् 1977 ई०
(2) सन् 1979 ई0
(3) सन् 1978 ई0
(4) सन् 1970 ई0
2.(क) 'वीरगाथा काल' का समय बताइए ।
(1) 1050 1375
(2) 1375 1700
(3) 1700 1900
(4) 1900 1984
(ख) पउम चरिक के रचlनाकार कौन हैं।
(1) पुष्पदन्त
(2) धनपाल
(3) गोरखनाथ
(4) स्वयंभू
(ग) नाथ साहित्य के आरम्भकर्ता कौन हैं।
(1) माघवनाथ
(2) राघवनाथ
(3) गोरखनाथ
(4) इनमें से सभी
(घ) परमाल रासो किसकी रचना है।
(1) भट्ट केदार
(2) जगनिक
(3) प्रधुकर
(4) मंझन
(ड.) 'अखरावट' किसकी रचना है।
(1) प्रेमचन्द्र
(2) आचार्य
(3) मलिक मुहम्मद जायसी
(4) जगनिक
3.(क) अंगार सोरठा किसकी रचना है
(1) मीराबाई
(2) सूरदास
(3) रहीम
(4)तुलसी
(ख) 'गेहूँ और गुलाब' किसकी रचना है।
(1) आचार्य शुक्ल
(2) रामवृक्ष बेनीपुरी
(3) प्रताप नारायण मिश्र
(4) बालमुकुन्द गुप्त
(ग) लहरों के राजहंस क्या है।
(1) कहानी
(2) कविता
(3) नाटक
(4) उपन्यास
(घ) उसने कहा था, किसकी रचना है।
(1) पं० चन्दधर शर्मा गुलेरी
(2) रामचन्द्र शुक्ल
(3) राधा कृष्ण
(4) वियोगी हरि
(ड.) मोहन, राकेश किस युग के रचनाकार हैं।
(1) भारतेन्दु युग के
(2) द्विवेदी युग
(3) शुक्ल युग के
(4) शुक्लोत्तर युग के
(क) सरदार पूर्ण सिंह का लेखन युग है।
(1) द्विवेदी युग के
(2) छायावादी युग
(3) भारतेन्दु युग
(4) छायावादोत्तर युग
( ख) प्रथम तारसप्तक का प्रकाशन वर्ष क्या है ?
(1) 1941 ई0
(2) 1942 ई0
(3) 1943 ई0
(4)1944 ई0
(ग) अज्ञेय जी के सप्तकों की संख्या कितनी है।
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
(घ) कश्मीर सुषमा के रचनाकार कौन हैं।
(1) नाभदास
(2) श्रीधर पाठक
(3) दिनकर
(4) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(ड.) 'मधुकलश' किसकी रचना है।
(1) उदयशंकर भट्ट
(2) हरिवंशराय बच्चन
(3) रसखान
(4) मंझन
7.दिये गये 'गद्यांश' पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
विद्या, कला, कविता, साहित्य, धन और राजस्व से भी आचरण की। सभ्यता अधिक ज्योतिष्मती है। आचरण की सभ्यता को प्राप्त करके एक कंगाल आदमी राजाओं के दिलों पर भी अपना प्रभुत्व जमा सकता है। इस सभ्यता के दर्शन से कला, साहित्य और संगीत को सिद्धि प्राप्त नी है : राग अधिक मृदु हो जाता है, विद्या का तीसरा शिव नेत्र खुल - है। चित्रकला का मौन राग अलापने लग जाता है, वक्ता चुप हो ` लेखक की लखनी थम जाती है, मूर्ति बनाने वाले के सामने नए नयन और नई छवि का दृश्य उपस्थित हो जाता है
(1) प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ से लिया गया है
(2) प्रस्तुत गद्यांश के लेखक कौन हैं ?
(3) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ?
(4) "शिव का तीसरा नेत्र खुल जाता है" का आशय बताइए ।
(5) 'ज्योतिष्मती' तथा 'प्रभुत्व' का शब्दार्थ क्या है ?
5.दिये गये 'पद्यांश' पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
जेहि लखि लखनहु ते अधिक, मिले मुदित मुनिराउ । सो सीतापति भजन को, प्रगट प्रताप प्रभाउ ।
(1.)प्रस्तुत पंक्तियों में किसकी चर्चा की गई है?
(2.)किसकी भक्ति में लीन होने के बाद ऊँच या नीच का भेदभव मन में नहीं रहता ?
(3) गुरू वशिष्ठ का केवट से अधिक प्रसन्नता से मिलने का क्या कारण था ?
(4) रेखांकित अंश की व्यख्या कीजिए ?
(5) प्रस्तुत पद्यांश में कौन सा अलंकार है ?
9. किसी एक लेखक का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी रचना लिखिए।
(i) आचार्य महावीर प्रसाद
(ii) सरदार पूर्ण सिंह
(iii) डॉ० सम्पूर्णानन्द
10. किसी एक कवि का जीवन परिचय व कृतियाँ लिखिए।
(i) तुलसीदास
(ii) कबीरदास
(iii) महाकवि भूषण
11. 'प्रायश्चित' कहानी के आधार पर रामू की बहू का चरित्र चित्रण लिखिए ?
12.'राजमुकुट' नाटक 12 के आधार पर अकबर का चरित्र चित्रण लिखो।
13. खेल-कूद का सामान उपलब्ध करने के लिए प्रधानाचार्या को पत्र लिखिए ?
14.निबन्ध किसी एक विषय पर -
(i) गंगा की स्वच्छता
(ii) सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबन्धन
खण्ड – (ख)
15. (क) निम्न अवतरण का सन्दर्भ सहित सहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए ।
अयं पर्वतराजः भारतवर्षस्य उत्तरसीम्नि स्थितः तत् प्रहरीव शत्रुभ्यः सततं रक्षति । हिमालयदेव समुद्गम्य गंगा-सिन्धु- ब्रह्म्पुत्राख्याः महानद्यः शतद्रि-विपाशा यमुना-सरयू-गण्डकी- नारायणी-कौशिकीप्रभृतयः नद्यश्च, समस्तामपि उत्तरभारतभुवं स्वीकयैः तीर्थोंदकः न केवलं पुनत्तुि, अपितु इमां शस्यश्यामलामाप कुर्वन्ति ।
ख) दिये गये पद्यांश का सन्दर्भ सहित हिन्दी अनुवाद करो।
तं तथा कृपयाविष्टमश्रुपूर्णा कुलेक्षणम् । विषीदन्तमिदं वाक्यमुवाच मधु सूदनः ।
16.(क) रौद्र रस अथवा शान्त रस की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए?
(ख) उत्प्रेक्षा अथवा भ्रान्तिमान अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
(ग) चौपाई अथवा दोहा छन्द उदाहरण सहित लिखिए। 'केवल सामान्य वर्ग के लिए'
17. मुहावरों में से किसी एक का अर्थ व वाक्य प्रयोग करो।
(i) आँखें खुलना
(ii) इधर की उधर लगाना
18. शब्द युग्म का सही अर्थ चयन कीजिए।
उपहार उपचार
(i) भेंट-इलाज
(ii) उपकार-वार्ता
19. किसी एक शब्द के तीन अर्थ लिखिए
(i) धर्म
(ii) पता
(iii) हंस
20. वाक्यांशों के लिए एक शब्द का चयन करके लिखिए ।
(अ) जो बराबर न हो।
(i) असमान
(ii) अनुगामी
(ब) तीव्र बुद्धि वाला।
(i) कर्मठ
(ii) कुशाग्र
21. किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए।
(i) मैं मेरठ से वापस लौट आया।
(ii) मोबाइल मेज में है।
(iii) यह पुस्तक मेरे द्वारा पढ़ा गया।
[ 'केवल साहित्यिक वर्ग के लिए' ]
17. निम्न में से किसी एक पद का विग्रह कीजिए -
(i) प्रत्यक्षरम्
(ii) पीतवस्त्रम्
(iii) उपरामम्
18. प्रत्यय का चुनाव कीजिए
(क) पठितः
(i) तव्यत्
(ii) क्त
(iii) त्व
(iv) क्त्वा
(ख) दर्शनीयः
(i) क्त
(ii) अनीयर्
(iii) तव्यत्
(iv) त्व
19. जगत् शब्द का षष्ठी विभक्ति बहुवचन बताइए।
20. सन्धि-विच्छेद कीजिए -
(i) हरये
(ii) सज्जनः
21. किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में दीजिए
(1) का धर्मकायाः स्युः ?
(2) लोभाः कस्यकारणम् अस्ति ?
(3) उपाये सफले किं भवति ?