leaving application
छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
leave application in hindi
नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट www.Subhanshclasses.com में यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि, छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको आपके सभी टॉपिक पर पत्र लिखना शिखायेगे। यदि आप YouTube पर देखना चाहते हैं तो आप अपने यूट्यूब पर सर्च करे Subhansh classes वहा पर आपको हमारा चैनल मिल जायेगा, आप उसे जल्दी से subscribe कर लीजिए। हमारे यूट्यूब चैनल पर आपको पढाई से सम्बंधित सभी जानकारी दी जायेगी।
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
सिविल लाइंस, प्रयागराज
(आपको अपने विद्यालय का नाम और पता डालना है)
विषय- तीन दिन के लिए स्कूल से छुट्टी हेतु।
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा ( अपनी कक्षा संख्या )का / की छात्र/छात्रा(दोनो में से एक ही लिखना है) हूं मैं कल रात्रि से ज्वर (बुखार) से पीड़ित हूं. (आप जिस कारण से अवकाश लेना चाहते हैं वो लिखना है) चिकित्सक ने उपचार के साथ साथ तीन दिन के पूर्ण विश्राम के लिए कहा है इसलिए मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूं.
अतः आप मुझे मुझे दिनांक____से____ (आप जिस दिन से जब तक की छुट्टी चाहते है वो डेट डालनी है) तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करें. आपकी अति कृपा होगी।
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
शिष्य/शिष्या
(दोनों में एक ही लिखे)
नाम-
पिता का नाम –
कक्षा-
दिनांक-
ये भी देखें 👉👉👉👉
ये भी देखे 👉👉👉👉
ये भी देखे 👉👉👉👉
👉👉👉
👉essay on lockdown samasya aur samadhan
👉👉👉
👉एकल खाते को ज्वाइंट खाते में बलवाने हेतू
👉👉👉
👉application for issuing new bank passbook
👉👉👉
👉10 lines on basant panchami in hindi
यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आई हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आपको कुछ पूछना है तो कॉमेंट करके जरुर बताएं यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes को subscribe नही किया हो तो अभी जल्दी से subscribe krliajia
Thanks 🙏🙏🙏🙏