a

difference between organic and inorganic compounds//कार्बनिक और अकार्बनिक यौगिक में अंतर

 कार्बनिक और अकार्बनिक यौगिक में अंतर 


 difference between organic and inorganic compounds



कार्बनिक और अकार्बनिक पदार्थ क्या है,कार्बनिक और अकार्बनिक में अंतर,कार्बनिक और अकार्बनिक यौगिक क्या है,कार्बनिक और अकार्बनिक क्या है,कार्बनिक और अकार्बनिक में अंतर बताइए,कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन में अंतर,कार्बनिक अंतर अकार्बनिक यौगिक में,कार्बनिक और अकार्बनिक पदार्थ किसे कहते हैं,कार्बनिक और अकार्बनिक में अंतर स्पष्ट करें



नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट www.Subhanshclasses.com में यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि कार्बनिक यौगिक और अकार्बनिक यौगिक में अन्तर देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको आपके सभी टॉपिक पर शिखायेगे। यदि आप YouTube पर देखना चाहते हैं तो आप अपने यूट्यूब पर सर्च करे Subhansh classes वहा पर आपको हमारा चैनल मिल जायेगा, आप उसे जल्दी से subscribe कर लीजिए। हमारे यूट्यूब चैनल पर आपको पढाई से सम्बंधित सभी जानकारी दी जायेगी



कार्बनिक तथा अकार्बनिक यौगिकों में अंतर-



क्र.सं.

कार्बनिक यौगिक

अकार्बनिक यौगिक

1.

इन यौगिकों में कार्बन तत्व एक आवश्यक अवयव हैं।

कुछ यौगिकों जैसे कार्बोनेट्स, बाईकार्बोनेट्स इत्यादि के अतिरिक्त इन यौगिकों में कार्बन नहीं होता।

2.

कार्बनिक यौगिकों की संख्या लगभग 11 लाख है। इसका कारण कार्बन परमाणु की परमाणु श्रंखला बनाने की विशिष्ट क्षमता है।

अन्य तत्वों के कुल यौगिकों की संख्या 75 हजार के लगभग है।

3.

ये सह-संयोजक बंध द्वारा बनते हैं,अतः ये आयनीकृत नहीं होते।

ये प्रायः विद्युत संयोजक बंद द्वारा बनते हैं, अतः आयनीकृत हो जाते हैं।

4.

ये विद्युत के कुचालक होते हैं।

ये विद्युत के सुचालक होते हैं।

5.

ये प्रायः जल में अविलेय होते हैं परंतु कार्बनिक विलायकों जैसे-एल्कोहल, बेंजीन, एसीटोन इत्यादि में विलेय होते हैं।

ये प्रायः जल में विलेय होते हैं तथा प्रायः कार्बनिक विलायकों में अविलेय होते हैं।

6.

इनकी आणविक रचना जटिल होती है तथा इनके अणु भार ऊंचे होते हैं।

इनकी आणविक रचना सरल होती है तथा इनके अणुभार कम होते हैं।

7.

इनके क्वथनांक एवं गलनांक नीचे होते हैं।

इनके क्वथनांक एवं गलनांक ऊंचे होते हैं।

8.

इनकी रासायनिक अभिक्रियाएं आणविक होने के कारण धीमी गति से होती हैं।

इनकी रासायनिक अभिक्रियाएं आयनिक होने के कारण तीव्र गति से होती हैं।

9.

कार्बनिक यौगिक समावयवता का अणु प्रदर्शित करते हैं अर्थात् एक ही अणु सूत्र एक से अधिक यौगिकों को प्रदर्शित करता है, जैसे C2H6O एथिल अल्कोहल तथा डाई मेथिल ईथर दोनों को प्रदर्शित करता है।

इनमें समावयवता का गुण नहीं होता। अतः एक सूत्र एक ही यौगिक को प्रदर्शित करता है।

10.

ये प्राणियों, वनस्पतियों अर्थात् जब जगत से प्राप्त होते हैं।

इनका स्रोत खानें (mines) अर्थात् प्रकृति तथा प्रयोगशाला है।


देखे👉👉👉👉

👉छात्र और अनुशासन पर निबंध


ये भी देखें 👉👉भी👉👉

👉व्यायाम और स्वास्थ पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉वन महोत्सव पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉जनसंख्या वृद्धि पर निबंध


👉👉👉

👉essay on lockdown samasya aur samadhan


👉👉👉

👉एकल खाते को ज्वाइंट खाते में बलवाने हेतू


👉👉👉

👉application for issuing new bank passbook




ये भी देखे👉👉👉👉

👉छात्र और अनुशासन पर निबंध


ये भी देखें 👉👉👉👉

👉व्यायाम और स्वास्थ पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉वन महोत्सव पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉जनसंख्या वृद्धि पर निबंध


👉👉👉

👉essay on lockdown samasya aur samadhan


👉👉👉

👉एकल खाते को ज्वाइंट खाते में बलवाने हेतू


👉👉👉

👉application for issuing new bank passbook










👉👉👉👉essay on my mother



यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आई हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आपको कुछ पूछना है तो कॉमेंट करके जरुर बताएं यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes को subscribe नही किया हो तो अभी जल्दी से subscribe krliajia 


Thanks 🙏🙏🙏🙏



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad