a

up pre board exam paper class 10 science full solution//यूपी प्री बोर्ड परीक्षा पेपर कक्षा 10वी विज्ञान का सम्पूर्ण हल

Up pre board question paper class 10 science full solution 2022         

कक्षा 10वी विज्ञान यूपी प्री बोर्ड परीक्षा पेपर का सम्पूर्ण हल 2022

up pre board paper 2022,up pre board exam paper class 10 science full solution 2022







   पूर्वानुमानित परीक्षा 2022


                     कक्षा : दशम 


                      विषय विज्ञान


निर्धारित समय: 3:15 घण्टे                   पूर्णांक : 70


सामान्य निर्देश:


1.प्रत्येक प्रश्नों के उत्तर खण्डों के क्रमानुसार ही कीजिए।


2. कृपया जांच लें प्रश्न पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 12 तथा मुद्रित पृष्ठों की संख्या 06 है।


3. कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखिए।


4.घण्टी का प्रथम संकेत प्रश्न पत्रों के वितरण एवं प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए है।


5.15 मिनट के पश्चात घण्टी के द्वितीय संकेत पर प्रश्न पत्र हल करना प्रारम्भ कीजिए।


             खण्ड-क (भौतिक विज्ञान)


प्र. 1 सही उत्तर छांटकर लिखिए। 


Choose the correct answer:


क. एक उत्तल लेन्स की क्षमता 2 डायोप्टर है। इसकी फोकस दूरी ज्ञात कीजिए।


1. 20 से.मी.       2.,40 से.मी. 


3. 50 से.मी. 4. 60 से.मी.


 Power of a convex lens is 2D. Find focal distance


(i) 20cm.


(ii) 40cm..


(iii) 50cm.


 (iv) 60cm.


ख.मनुष्य के स्वस्थ नेत्र में प्रतिबिम्ब बनता है



1. रेटिना पर


2. रेटिना से आगे


3. रेटिना से पीछे


4. अनन्त पर


Where is Image formed in human eye.


(i) On Retina


(ii) Infront of Retina


(iii) Behind Retina




ग.ओम के नियम का सूत्र है



(i) i=Vx R


(ii)R = v.i


(iii) V =ixR


(iv) कोई नहीं


(i) i = Vx R (ii) R= Vxi (iii) V=ix R


(iv) None


घ.निम्न में से कौन सा पद परिपथ में विद्युत शक्ति को प्रदर्शित करता है


(i) i²R


(ii) IR²


(iii) VI


(iv) V²/R




Which of the following part show power of electricity.


(i) 12R


(ii) IR2


(iii) Vi


(iv) V2/R


प्र. 2 क.चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता को समझाइए तथा इसका मात्रक लिखिए।


(2)Define Intensity of magnetic field and write its unit. 


ख.सौर ऊर्जा के कोई दो प्रत्यक्ष उपयोग लिखिए। 




Write two direct use of solar energy. 


ग.ओम प्रतिरोध वाले चालक में 0.5 एम्पियर की धारा प्रवाहित करने के लिए उसके सिरों के बीच कितना विभवान्तर आवश्यक  होगा।


(2)In conductor of 10 ohms, resistance flowing for electric current 0.5 amp how much potential difference is necessary between terminals.


प्र. 3क.दूर दृष्टि दोष से आप क्या समझते हैं? दूर दृष्टि दोष का क्या कारण है? इसे किस प्रकार दूर करेंगे? आरेख दीजिए। 


(3) What do you mean by Long sightedness of vision? Explain the reason and remedy with the help of ray diagram.


ख.कोई विद्युत बल्ब 220 वोल्ट के जनित्र से संयोजित है। यदि बल्ब से 0.5 एम्पियर विद्युत धारा प्रवाहित हो तो बल्ब की शक्ति क्या है?


(3)Any electric bulb connected with dynamo 220V. If the 0.5 amp. electric current is flowing from bulb that find the power of bulb.



प्र. 4 क.दिष्ट धारा जनित्र की संरचना, सिद्धान्त व कार्य विधि का वर्णन कीजिए।               (7)


Explain the structure, principle and work of D.C. generator. 


अथवा OR 


निम्नांकित परिपथ में A और B के मध्य तथा A और C के मध्य प्रतिरोध की गणना कीजिए।      (7)




Calculate resistance between A and B and between A and





        खण्ड-ख (रसायन विज्ञान)


प्रश्न 5. 


क.क्षारक के साथ हल्दी का रंग होता है?


1. पीला


2. नारंगी


3. भूरा लाल


4. अपरिवर्तित होता है


Turmeric colour with base is:


(i) Yellow


(ii) Orange


(iii) Brown


 (iv) In unchanged


ख.धावन सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है?


(i) Na2 CO3. 10H20


(ii) NaHCO3


(iii) NaCl 


(iv) NHẠCI


b. What is the chemical formula of washing soda?


(i) Na2 CO3. 10H2O


(ii) NaHCO 3


(iii) NaCl


(iv) NHẠCI 


ग.एथिल ऐल्कोहॉल का I.U.P.A.C. नाम क्या है?


1. एथेनॉल


2. मेथेनॉल


3. ऐसीटिक अम्ल


4. एथेनोइक अम्ल



What is the I.U.P.A.C. name of ethylalcohal?


(i) Ethanol


(ii) Methanol


(iii) Acetic acid


(iv) Ethanoic acid


प्र. 6क. नींबू के रस में उपस्थित अम्ल का नाम लिखिए।


Name the acid present in lemon juice.


ख. कार्बन की संयोजकता लिखिए।


State the valency of carbon.


ग. आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्तो की संख्या क्या है? 


What is the number of periods in the modern periodic table?


प्र. 7लवण कितने प्रकार के होते हैं? प्रत्येक का एक उदाहरण दीजिए। 


What are the type of salts give one example of each.




अथवा 


नहाने तथा कपड़े धोने के साबुन में अन्तर लिखिए। 



Write the difference between bathing and laundary soap.


प्र. 8खाने का सोडा बनाने की विधि प्रमुख गुणधर्म समीकरण सहित लिखिए तथा इसके उपयोग भी लिखिए।


(7)Write the method of making baking soda with the main properties


equation and also write its.


अथवा


साबुन क्या है? अच्छे साबुन में कौन से गुण होने चाहिए तथा साबुन लिखिए। के प्रकार


What is soap? What qualities should be in a good soap and write the types of soap.


          खण्ड-ग (जीव विज्ञान)



प्रश्न 9.  क. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है



1. जल तथा CO2


2. क्लोरोफिल


3. सूर्य का प्रकाश


4. ये सभी


Essential for autotrophic nutrition



(i) Water and CO2 


(ii) Chlorophyll 


(iv) All the above


(iii) Sun light




ख.आमाशय से भोजन कहाँ प्रवेश करता है?


1. क्षुद्रांन्त्र में


2.यकृत में


3. परिशोषिका में


4. पित्त में 


Where does food inter from the stomach:


(i) duodenum (ii) In liver (iii) In Appendix


(iv) In Bile


ग.पुष्प के नर जनन अंग को क्या कहते हैं?



1. पुमंग


2. जायांग


3. दलपुंज 


4, अण्डाशय


What is called the male reproductive organ of a flower?


(i) Androecium


(ii) Gynoecium


(iii) Corolla


(iv) Overy


घ.आलू में कायिक जनन होता है



1. जड़ से


2. भूमिगत तने से


3. वायवीय तने से


4. पत्ती से


Vegitative reproduction in potato:


(i) from the root


(ii) from underground stem


(iii) By Ariecalstem


(iv) from the leaf



प्र. 10 क.पर-परागण से दो लाभ लिखिए।


Write two advantages of cross pollination. 



ख.आक्सी एवं अनॉक्सी श्वसन में दो अन्तर लिखिए।



Write two difference between Aerobic and Anarobic respiration.


ग.भोजन क्या है? लिखिए।




What is Food? Write it.


प्र. 11क.वाष्पोत्सर्जन किसे कहते हैं तथा इसको प्रभावित करने वाले चार कारकों का उल्लेख कीजिए।


What is transpiration? Describe four factor which affect the rate of transpiration.


ख.अलैंगिक जनन से आप क्या समझते हैं? यह कितने प्रकार का होता है? लिखिए।


What do you understand by asexual reproduction? How many types of asexual reproduction occur? Write it.



देखे👉👉👉👉

👉छात्र और अनुशासन पर निबंध


ये भी देखें 👉👉भी👉👉

👉व्यायाम और स्वास्थ पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉वन महोत्सव पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉जनसंख्या वृद्धि पर निबंध


👉👉👉

👉essay on lockdown samasya aur samadhan


👉👉👉

👉एकल खाते को ज्वाइंट खाते में बलवाने हेतू


👉👉👉

👉application for issuing new bank passbook




ये भी देखे👉👉👉👉

👉छात्र और अनुशासन पर निबंध


ये भी देखें 👉👉👉👉

👉व्यायाम और स्वास्थ पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉वन महोत्सव पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉जनसंख्या वृद्धि पर निबंध


👉👉👉

👉essay on lockdown samasya aur samadhan


👉👉👉

👉एकल खाते को ज्वाइंट खाते में बलवाने हेतू


👉👉👉

👉application for issuing new bank passbook










👉👉👉👉essay on my mother



यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आई हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आपको कुछ पूछना है तो कॉमेंट करके जरुर बताएं यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes को subscribe नही किया हो तो अभी जल्दी से subscribe krliajia 


Thanks 🙏🙏🙏🙏







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad