a

up pre board exam paper class 12 physics full solutions 2022//यूपी प्री बोर्ड परीक्षा पेपर कक्षा 12वी भौतिक विज्ञान पेपर का सम्पूर्ण हल 2022

up pre board exam paper class 12 physics full solutions 2022    


यूपी प्री बोर्ड परीक्षा पेपर कक्षा 12वी भौतिक विज्ञान पेपर का सम्पूर्ण हल 2022




नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट www.Subhanshclasses.com में यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं Up pre board exam paper class 12 physics full solutions 2022 तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको आपके सभी टॉपिक पर पत्र लिखना शिखायेगे। यदि आप YouTube पर देखना चाहते हैं तो आप अपने यूट्यूब पर सर्च करे Subhansh classes वहा पर आपको हमारा चैनल मिल जायेगा, आप उसे जल्दी से subscribe कर लीजिए। हमारे यूट्यूब चैनल पर आपको पढाई से सम्बंधित सभी जानकारी दी जायेगी






      प्री-बोर्ड परीक्षा


                      कक्षा - 12


                    भौतिक विज्ञान


समय : 3.00 घण्टे


पूर्णांक : 70


                       खण्ड-अ


(क) निम्नलिखित में से धारिता का मात्रक कौन-सा है?


(अ) कूलॉम


(ब) ऐम्पियर


(स) वोल्ट


(द) कूलॉम/वोल्ट


ख) समान्तर क्रम में जुड़े 10 ओम के दो प्रतिरोधों का तुल्य प्रतिरोध है



(अ) 20 ओम


(ब) 10 ओम


(स) 15 ओम


(द) 5 ओम 


(ग) पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुवों पर नति (नमन) कोण का मान है


(अ) 45°


(ब) 30°


(स) शून्य


(द) 90°


(घ) यदि L तथा R क्रमशः प्रेरकत्व एवं प्रतिरोध हैं, तो


का मत्रक होगा - 1


(अ) s-¹          (ब) ms     ( स) s      (द) m


(ङ) विद्युत चुम्बकीय तरंगें उत्पन्न होती हैं


(अ) स्थिर आवेश द्वारा


(ब) नियत वेग से गतिशील आवेश द्वारा


(स) त्वरित आवेश द्वारा


(द) आवेश हीन कण द्वारा



 (च) सामान्य नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है


 (अ) अनन्त


(स) 25 सेमी


(ब) 50 सेमी


(द) 25 सेमी


                           खण्ड-ब



2. (क)  विभव प्रवणता तथा वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता में सम्बन्ध बताइए।


E = – dv/dr


(ख) साइक्लोट्रॉन किस सिद्धांत पर कार्य करता है? 


Ans.साइक्लोट्रॉन इस सिद्धांत कर कार्य करता है की जब किसी धनावेशित कण को उच्च आवृति वाले विद्युत क्षेत्र में प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र का उपयोग करते हुए बार बार गति करवाई जाए तो आवेशित कण त्वरित हो जाता है तथा इसकी ऊर्जा बहुत अधिक बढ़ जाती है।


(ग) 8.0 मिली हेनरी स्वप्रेरकत्व वाली कुण्डली में 2.0 ऐम्पियर धारा हे। कुण्डलीके भीतर चुम्बकीय क्षेत्र में कितनी ऊर्जा संचित है? 

U = 1/2Li²

=1/2×8×2²


U=16



(घ) इलेक्ट्रॉनों के श्रांति काल पर तापक्रम के प्रभाव की व्याख्या कीजिए।


ताप बड़ाने पर श्रांति काल घटता है,जबकि ताप काम करने पर श्रांति काल बड़ जाता हैं


(ड.)m द्रव्यमान के कण के साथ जुड़ी डी-ब्रॉग्ली तरंगदैर्ध्य का सम्बन्ध इसके गतिज ऊर्जा K के पदों में लिखिए।


λ=h/mv


k=1/mv²


λ= 2hv/k


(च) चुम्बकीय फ्लक्स से आप क्या समझते हैं?


उत्तर–

किसी चुम्बकीय क्षेत्र में रखे किसी तल से गुजरने वाली चुंबकीय क्षेत्र रेखाओ की संख्या को इस तल से संबध चुंबकीय फ्लक्स कहलाता है " इसे e से व्यक्त करते है। 



                       खण्ड-स


2 (क) सिद्ध कीजिए कि निरक्षीय स्थिति में किसी बिन्दु पर वैद्युत-द्विध्रुव द्वारा वैद्युत-विभव शून्य होता है।



(ख) चुम्बकीय द्विध्रुव-आघूर्ण की परिभाषा लिखिए। चुम्बकीय द्विध्रुव-आघूर्ण • सदिश राशि है


अथवा 


अदिश राशि है? इसका मात्रक भी लिखिए।


वे राशियां जिन्हें व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण की अवश्यकता होती है दिशा की नही , अदिश राशि कहलाते है।


उदाहरणदूरी , चाल



(ग) भँवर धाराओं से आप क्या समझते हैं? 


उत्तर – यदि किसी धातु की मोटी प्लेट को चुम्बकीय क्षेत्र में गतिशील किया जाए तो प्लेट से सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन के कारण प्रेरित धारा को भँवर धारा कहते हैं।


(घ) सन्धि डायड में विभव प्राचीर से क्या तात्पर्य है?


उत्तर –

p - n संधि के दोनों ओर बनी अवक्षय परत के सिरों के बीच उत्पन्न विभवान्तर को विभव-प्राचीर कहते है।


4.


                             खण्ड-द


4.(क) कूलॉम का वैद्युत बल सम्बन्धी नियम लिखिए।


(ख) दो आवेशित चालकों को एक तार द्वारा जोड़ने पर ऊर्जा की हानि के व्यंजक को प्राप्त कीजिए।


(ग) दिये गये परिपथ में प्रत्येक सेल के सिरों के बीच विभवान्तर ज्ञात कीजिए। 3



(घ) बायो-सेवर्ट नियम की सहायता से कुण्डली के अक्ष पर चुम्बकीय क्षेत्र का व्यंजक प्राप्त कीजिए।


(ड) लॉरेन्ज बल के आधार पर वैद्युत-चुम्बकीय प्रेरण की व्याख्या कीजिए। 3 



5. (क) एक 50 वाट 100 वोल्ट के वैद्युत लैम्प को 200 वोल्ट, 60 हर्टज विद्युत मेन्स से जोड़ना है। लैम्प के श्रेणी क्रम में आवश्यक संधारित्र की धारिता ज्ञात कीजिए ।



(ख) विस्थापन धारा क्या है? इसका सूत्र लिखिए। ऐम्पियर-मैक्सवेल परिपथीय नियम का सूत्र लिखिए।



(ग) प्रकाश के अपवर्तन से आप क्या समझते हैं? इसके नियम लिखिए।


अथवा


एक 1.5 अपवर्तनांक वाले अवतल लेन्स की वायु में फोकस दूरी 20 सेमी है।


इसे 1 6 अपवर्तनांक वाले द्रव में रखे जाने पर लेन्स की फोकस दूरी एवं प्रकृति बताइए।


(घ) व्यतिकरण तथा विवर्तन में क्या अंतर है?


 (ड) डी-ब्रॉग्ली तरंगदैर्ध्य का व्यंजक लिखिए।


                       खण्ड-य




6. दो आवेशित चालकों को एक तार द्वारा जोड़ने पर ऊर्जा की हानि के व्यंजक को प्राप्त कीजिए।


अथवा


बायो-सेवर्ट नियम का उल्लेख कीजिए।


7. धारावाही परिनालिका के स्व-प्रेरण गुणांक का सूत्र ज्ञात कीजिए।


 अथवा


प्रत्यावर्ती धारा जनित्र का सिद्धांत तथा कार्य-प्रणाली बिल द्वारा समझाइए।



8. विद्युत चुम्बकीय तरंगे क्या है?


अथवा


परावर्तनी दूरदर्शी का किरण आरेख खींचिए। 



9. तरंगाग्र किसे कहते हैं?


अथवा


प्रकाश वैद्युत प्रभाव से आप क्या समझते हैं?

देखे👉👉👉👉

👉छात्र और अनुशासन पर निबंध


ये भी देखें 👉👉भी👉👉

👉व्यायाम और स्वास्थ पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉वन महोत्सव पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉जनसंख्या वृद्धि पर निबंध


👉👉👉

👉essay on lockdown samasya aur samadhan


👉👉👉

👉एकल खाते को ज्वाइंट खाते में बलवाने हेतू


👉👉👉

👉application for issuing new bank passbook




ये भी देखे👉👉👉👉

👉छात्र और अनुशासन पर निबंध


ये भी देखें 👉👉👉👉

👉व्यायाम और स्वास्थ पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉वन महोत्सव पर निबंध


ये भी देखे 👉👉👉👉

👉जनसंख्या वृद्धि पर निबंध


👉👉👉

👉essay on lockdown samasya aur samadhan


👉👉👉

👉एकल खाते को ज्वाइंट खाते में बलवाने हेतू


👉👉👉

👉application for issuing new bank passbook










👉👉👉👉essay on my mother



यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आई हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आपको कुछ पूछना है तो कॉमेंट करके जरुर बताएं यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes को subscribe नही किया हो तो अभी जल्दी से subscribe krliajia 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad