Class 10th Home Science chapter 2 notes in hindi आय-व्यय और बचत : डाकखाना और बैंक के माध्यम से अध्याय 2
02 आय-व्यय और बचत : डाकखाना और बैंक के माध्यम से
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhanshclasses.com पर यदि आप गूगल पर class 10th home science ncert pdf notes in hindi सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको अपनी इस पोस्ट में कक्षा 10वी गृह विज्ञान नोट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Short Introduction
पारिवारिक आय का अर्थ एवं परिभाषा
आय एक निश्चित अवधि में अर्जित धनराशि है, जो आर्थिक प्रयासों के फलस्वरूप प्राप्त होती है तथा जिसमें अन्य सुविधाएँ (आवास, निःशुल्क शिक्षा, वाहन) भी सम्मिलित होती हैं।
प्रो. ग्रास तथा क्रैण्डल के अनुसार, “पारिवारिक आय मुद्रा, वस्तुओं, सेवाओं तथा सन्तोष का वह प्रवाह है, जो परिवार के अधिकार में उसकी आवश्यकताओं और इच्छाओं को पूर्ण करने एवं उत्तरदायित्वों के निर्वाह हेतु आता है।"
पारिवारिक आय के प्रकार
पारिवारिक आय के निम्नलिखित दो प्रकार हैं।
1. प्रत्यक्ष आय यह व्यक्ति को आर्थिक प्रयासों के फलस्वरूप प्राप्त होने वाली आय है। यह नकद धनराशि के रूप में होती है; जैसे-वेतन अथवा व्यापार से प्राप्त होने वाली आय। इसमें आयकर देना पड़ता है।
2. अप्रत्यक्ष आय यह व्यक्ति को उसके आर्थिक प्रयासों के बदले प्राप्त होने वाली कुछ सुविधाओं के रूप में होती है। यह निःशुल्क प्राप्त होती है; जैसे-आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि। इस पर आयकर नहीं होता।
पारिवारिक आय के मुख्य स्रोत
पारिवारिक आय के मुख्य स्रोत निम्नलिखित हैं
1.वेतन
2.मजदूरी
3.घरेलू उद्योग-धन्धे.
4.कृषि कार्य
5• व्यवसाय
6.पेंशन
7• ब्याज
8. पशुपालन
9.उपहार अथवा भेंट
पारिवारिक व्यय
एक परिवार की आय का वह अंश, जो एक निश्चित अवधि में परिवार की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यय किया जाता है, पारिवारिक व्यय कहलाता है। घर की अर्थव्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए आय के अनुसार ही व्यय का बजट बनाना चाहिए।
पारिवारिक व्यय के प्रमुख प्रकार
पारिवारिक व्यय को निम्न वर्गों में बाँटा जा सकता है।
1.निश्चित व्यय जैसे-मकान किराया, स्कूल फीस, भोजन आदि।
2.अर्द्ध-निश्चित व्यय जैसे-भोजन, वस्त्र पर व्यय ।
3.अनिश्चित व्यय जैसे-मनोरंजन एवं विलासिता सम्बन्धी व्यय।
4.आकस्मिक व्यय जैसे-निकट सम्बन्धी का विवाह, दुर्घटना आदि के समय व्यय।
पारिवारिक व्यय को प्रभावित करने वाले कारक – पारिवारिक व्यय को सामान्य रूप से निम्नलिखित कारक प्रभावित करते हैं।
1.परिवार की कुल आय
2.परिवार का स्वरूप
3.बच्चों पर व्यय
4. रहन-सहन का स्तर आवासीय क्षेत्र
5.व्यक्तिगत व्यवसाय
6.गृहिणी की दक्षता
7.• सामाजिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण
बचत का अर्थ एवं परिभाषा –
व्यक्ति की आवश्यकताएँ असीमित होती हैं। अपने द्वारा अर्जित धनराशि से वह अपनी अनिवार्य, आरामदायक तथा विलासितापूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। इन आवश्यकताओं की पूर्ति करने के उपरान्त यदि कुछ धन बच जाता है, तो उस धनको बचत माना जाता है।
वर्मा तथा देश पाण्डे के अनुसार, "बचत व्यक्ति की आय का वह भाग है, जो वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति में उपयोग नहीं किया जाता वरन् भविष्य के उपभोग के लिए विचार-विमर्श करके अलग उत्पादक रूप में रखा जाता है और सम्पत्ति को पूँजी का स्वरूप दिया जाता है।"
पारिवारिक बचत – पारिवारिक आय में से परिवार की वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यय करने के उपरान्त जो धनराशि शेष बच जाती है, उसे पारिवारिक बचत कहा जाता है। यह स्वयं एवं आश्रितों के लिए आर्थिक सुरक्षा का साधन होती है।
पारिवारिक बचत की आवश्यकता / महत्त्व – पारिवारिक बचत के महत्त्व निम्नलिखित हैं।
1• व्यय में वृद्धि हो जाने की स्थिति में पारिवारिक बचत सहायक होती है।
2• आय कम होने पर बचत से ही व्यय सम्भव होता है।
3.भविष्य के आकस्मिक खर्चों के लिए।
4• आवास निर्माण एवं विवाह जैसे बड़े कार्यों को सम्पन्न करने में बचत विशेष रूप से सहायक होती है। सुविधाजनक वस्तुओं की खरीद के लिए उपयोगी है।
5• अवकाश काल के उत्तम उपयोग में सहायक है।
बचत को सुरक्षित करने के प्रमुख माध्यम: डाकघर एवं बैंक
1.डाकघर – यह पारिवारिक अल्प बचतों के सुरक्षित विनियोग का माध्यम है। इसके अन्तर्गत मुख्यतः निम्नलिखित योजनाएं चलाई जाती हैं
(a)बचत खाता योजना राष्ट्रीय बचत पत्र
(b)वरिष्ठ नागरिक जमा योजना
(c)किसान विकास पत्र
(d)डाकघर सावधि जमा योजना
(e)डाकघर मासिक बचत आय योजना
2.बैंक –यह पारिवारिक बचत का सर्वोत्तम तथा सर्वाधिक लोकप्रिय साधन है। बैंक ग्राहकों के धन को सुरक्षित रखते हैं, लेन-देन को सरल बनाते हैं तथा ऋण की सुविधा प्रदान करते हैं।
बैंक में खोले जाने वाले खाते बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा खाता, आवृत्ति जमा खाता तथा प्रधानमन्त्री जन-धन योजना खाता।
चेक बुक एवं पास बुक में अन्तर बैंक में अपने खाते से धन निकालने के प्रपत्रों की पुस्तिका को चेक बुक कहते हैं।पास बुक में हमारे खाते में हुए समस्त लेन-देन का विवरण रहता है।
चेक के प्रकार
1. वाहक अथवा साधारण चेक खाताधारी स्वयं अथवा किसी वाहक द्वारा बैंक से धन निकाल सकता है।
2. क्रॉस अथवा रेखांकित चेक इस चेक की राशि को प्राप्तकर्ता केवल अपने खाते में जमा कराकर प्राप्त कर सकता है। इस चेक के बाई ओर दो समान्तर रेखाएँ खीचीं जाती है। अतः धोखाधड़ी की आशंका नहीं रहती।
3. यात्री चेक यात्रा के समय ले जाए जाने वाले चेक को यात्री चेक (ट्रैवलर्स चेक कहते हैं। यात्री चेक की सहायता से साथ में लेकर चलने वाले नकद सुरक्षा की रहती है।
4. उपहार चेक भेंटस्वरूप दिए जाने वाले चेक को उपहार चेक कहा जाता है।
ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM)
यह एक कम्प्यूटरीकृत मशीन है, जो बैंक के ग्राहकों की नकदी निकालने एवं अन्य वित्तीय और गैर-वित्तीय लेन-देन के लिए खाते तक पहुँचने की सुविधा प्रदान करती है।
चेक भरते समय निम्न सावधानियों रखनी चाहिए
1• तारीख लिखना न भूलें
2• हस्ताक्षर सही जगह एवं सही ढंग से करें।
3• अपना फोन नश्य लिखें।
4• अकाउण्ट पेई (VC) पर दो रेखाएँ अवश्य खनी चाहिए
5• चेक की रसीद (स्लिप) संभालकर रखें।
बचत के उद्देश्य
1• भविष्य को सुरक्षित बनाना सम्भव होता है।
2• भावी आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक है।
3• सामाजिक प्रतिष्ठा की वृद्धि में सहायक है।
4• राष्ट्रीय योजनाओं के संचालन में सहायक है।
बीमा
बीमा, सम्भावित विपत्तियों के फलस्वरूप होने वाले विपरीत परिणामों के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करने वाली एक प्रभावी व्यवस्था है। इसके अन्तर्गत जीवन बीमा, अनि बीमा, सामाजिक बीमा, सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना है।
जीवन बीमा
यह बीमा कराने वाले और बीमा करने वाले निगम के मध्य एक समझौता होता है, जिससे भविष्य में सम्भावित विपत्तियों के समय बीमाधारक अथवा उसके आश्रित को एक निश्चित राशि प्राप्त हो सके।
सार्वजनिक भविष्य निधि योजना
यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा संचालित है। इस योजना के निम्नलिखित भाग है।
1.भविष्य निधि
2.यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया
3.शेयर
{ महत्त्वपूर्ण बिन्दु }
1• जीवन स्तर को ऊँचा बनाए रखने के लिए गृहिणी को शिक्षित होना चाहिए।
2. दैनिक जीवन में समय, धन एवं श्रम की बचत आवश्यक होती है।
3.संचायिका जमा खाता स्कूली बच्चों के लिए होता है।
4.सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन प्राप्त होती है।
5.• प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 1 जून, 2015 को प्रारम्भ हुई थी।
6• यू.टी.आई. पारिवारिक बचत विनियोग का एक उत्तम, सुरक्षित तथा लाभदायक साधन है। इसकी स्थापना वर्ष 1964 में हुई थी।
[ बहुविकल्पीय प्रश्न Objective Questions ]
प्रश्न 1. गृहिणी द्वारा परिवार की आय तथा व्यय के बीच सामंजस्य स्थापित किया जाता है।
(a) कुशल संचालन द्वारा
(b) कम व्यय करके
(c) a व b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c) a और b दोनों
प्रश्न 2. नगद धन राशि होती है।
(a) प्रत्यक्ष आय
(b) अप्रत्यक्ष आय
(c) आय
(d) व्यय
उत्तर (a) प्रत्यक्ष आय
प्रश्न 3. गृह अर्थव्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए आवश्यक है?
(a) आय का अधिक होना
(b) साधन से सम्पन्न होना
(c) कंजूसी करना
(d) आय के अनुसार व्यय का बजट तैयार करना
उत्तर (d) आय के अनुसार व्यय का बजट तैयार करना
प्रश्न 4.बचत आर्थिक सुरक्षा का साधन है
(a) स्कूली बच्चों के लिए
(b) पड़ोसियों के लिए
(c) स्वयं एवं आश्रितों के लिए
(d) मेहमानों के लिए
उत्तर (c) स्वयं एवं आश्रितों के लिए बचत की आवश्यकता है।
प्रश्न 5. बचत की आवश्यकता है।
(a) मनोरंजन के लिए
(b) घर खरीदने के लिए
(c) भविष्य के आकस्मिक खर्चा के लिए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 6. घर की बचत करने के लिए निम्न में से सबसे अच्छा विकल्प है
(a) डाकघर
(b) बैंक
(c) a व b दोनों
(d) निजी एजेन्सी
उत्तर (c) a व b दोनों
प्रश्न 7. बचत सुरक्षित रखने का उत्तम साधन है।
(a) घर में रखना
(b) बैंक में जमा करना
(c) पड़ोसी के पास रखना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b) बैंक में जमा करना बचत का मुख्य उद्देश्य है।
प्रश्न 8. बचत का मुख्य उद्देश्य है
(a) मनोरंजन के लिए
(b) भविष्य के लिए
(c) सुख प्राप्ति के लिए
(d) ये सभी
उत्तर (d) ये सभी
प्रश्न 9. बचत करना आवश्यक होता है
अथवा बचत का मुख्य प्रायोजन हैं।
(a) भावी आवश्यकताओं की पूर्ति
(b) वृद्धावस्था
(c) बच्चों की पढ़ाई
(d) संकटकालीन संरक्षण
उत्तर (a) भावी आवश्यकताओं की पूर्ति
प्रश्न 10. पारिवारिक व्यय को प्रभावित करने वाला तत्त्व निम्न में से कौन-सा है?
(a) निश्चित व्यय
(b) पारिवारिक स्वरूप
(c) रहन-सहन का स्तर
(d) b और c दोनों
उत्तर (d) b और दोनों c
प्रश्न 11. गृह अर्थव्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक है।
(a) आय का अधिक होना
(b) साधन से सम्पन्न होना
(c) कंजूसी करना
(d) आय के अनुसार व्यय का बजट तैयार करना
उत्तर (d) आय के अनुसार व्यय का बजट तैयार करना
प्रश्न 12. किसान विकास पत्र योजना है।
(a) बैंक की
(b) जीवन बीमा की
(c) डाकखाने की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c) डाकखाने की
प्रश्न 13. राष्ट्रीय बचत पत्र किसकी योजना है?
(a) बैंक की
(b) जीवन बीमा निगम की
(c) डाकखाने की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c) डाकखाने की
प्रश्न 14.'वरिष्ठ नागरिक जमा योजना' खाता खोला जाता है
(a) 60 वर्ष के उपरान्त
(b) 60 वर्ष से पहले
(c) 51 वर्ष में
(d) 21 वर्ष के बाद
उत्तर (a) 60 वर्ष के उपरान्त
प्रश्न 15. किसी यात्रा के अवसर पर प्रयोग आने वाला चेक कौन-सा होगा?
(a) ट्रैवलर्स चेक
(b) उपहार चेक
(c) क्रॉस चेक
(d) ऑर्डर चेक
उत्तर (a) ट्रैवलर्स चेक
प्रश्न 16 . किसी शुभ अवसर पर दिया जाने वाला चेक कौन-सा चेक कहलाता है?
(a) यात्री चेक
(b) क्रॉस चेक
(c) उपहार चेक
(d) ऑर्डर चेक
उत्तर (c) उपहार चेक
प्रश्न 17. किसकी राशि प्राप्तकर्ता केवल अपने खाते में ही जमा कराकर प्राप्त कर सकता है?
(a) यात्री बैंक
(b) उपहार चैक
(c) रेखांकित चैक
(d) वाहक बैंक
उत्तर (c) रेखांकित चैक
प्रश्न 18.संचायिका जमा खाता/बचत खाता किसके लिए है?
(a) वृद्धों के लिए
(b) स्कूली बच्चों के लिए के लिए
(c) नौकरी करने वालों
(d) श्रमिक वर्ग के लिए
उत्तर (b) स्कूली बच्चों के लिए
प्रश्न 19. बीमा के अन्तर्गत आते हैं।
(a) अग्नि बीमा
(b) सामाजिक बीमा
(c) सुरक्षा बीमा
(d) ये सभी
उत्तर (d) ये सभी
प्रश्न 20.जीवन बीमा का सबसे बड़ा उद्देश्य है
(a) शादी-विवाह के लिए धन उपलब्ध कराना
(b) बीमाधारक को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना
(c) बीमाधारक के आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (c) बीमाधारक के आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना
प्रश्न 21.प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना कब प्रारम्भ हुई?
(a) 1 जनवरी, 2015
(b) 1 मई, 2014
(c) 1 जून, 2015
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c) 1 जून, 2015
प्रश्न 22. सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के उपरान्त प्राप्त होता है
(a) वेतन
(b) पेंशन
(c) बोनस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b) पेंशन
प्रश्न 23. कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त होने वाला धन कहलाता है।
(a) भविष्य निधि
(b) शेयर
(c) वेतन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a) भविष्य निधि
प्रश्न 24. यूनिट ट्रस्ट ऑफ (यू.टी.आई) इण्डिया स्थापित हुआ
(a) वर्ष 1965
(b) वर्ष 1984
(c) वर्ष 1994
(d) वर्ष 1964
उत्तर (d) वर्ष 1964
प्रश्न 25. निम्न में से कौन-सी योजना यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया द्वारा पारिवारिक बचत के विनियोग के क्षेत्र में चलाई जा रही है?
(a) मास्टर शेयर
(b) जन-धन योजना
(c) अटल पेंशन योजना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a) मास्टर शेयर
{ अतिलघु उत्तरीय प्रश्न Short Question }
प्रश्न 1. पारिवारिक आय के चार मुख्य स्रोत बताइए।
अथवा पारिवारिक आय के स्रोत बताइए।
उत्तर – पारिवारिक आय के मुख्य स्रोत निम्न है।
1. वेतन
2. व्यवसाय
3. मजदूरी
5. पेंशन
6. पशुपालन
7. घरेलू उद्योग-धन्धे
4. कृषि कार्य
8. किराया
प्रश्न 2. बचत की परिभाषा लिखिए।
उत्तर – वर्मा तथा देश पाण्डे के अनुसार, "बचत व्यक्ति की आय का वह भाग है, जो वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति में उपयोग नहीं किया जाता वरन् भविष्य के उपभोग के लिए विचार-विमर्श करके अलग उत्पादक रूप में रखा जाता है और सम्पत्ति को
पूँजी का स्वरूप दिया जाता है।"
प्रश्न 3. पारिवारिक बचत का अर्थ लिखिए।
अथवा बचत से आप क्या समझती हैं?
उत्तर – पारिवारिक आय से परिवार की वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यय करने के उपरान्त जो धनराशि बच जाती है, उसे पारिवारिक बचत कहा जाता है।
प्रश्न 4. बचत का उद्देश्य क्या है?
अथवा बचत के दो लाभ लिखिए।
अथवा पारिवारिक बचत के चार मुख्य लाभ लिखिए।
उत्तर – बचत के निम्न उद्देश्य या लाभ हैं.
1. भविष्य को सुरक्षित बनाना
2. भावी आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक
3. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि करना
4. राष्ट्रीय योजनाओं के संचालन में योगदान
प्रश्न 5. धन जमा करने वाली दो संस्थाओं के नाम लिखिए।
अथवा बचत को सुरक्षित रखने वाली किन्हीं दो सरकारी संस्थाओं के नाम लिखिए।
उत्तर – धन जमा करने वाली तथा बचत को सुरक्षित रखने वाली मुख्य सरकारी संस्थाएँ हैं— बैंक तथा डाकघर |
प्रश्न 6. डाकखाने की बचत योजनाएँ कौन-कौन-सी हैं? अथवा डाकघर में कौन-कौन से खाते खोले जाते हैं?
उत्तर – डाकखाने की प्रमुख बचत योजनाएँ हैं—बचत खाता, राष्ट्रीय बचत पत्र,किसान विकास पत्र, मासिक आय जमा योजना एवं वरिष्ठ नागरिक जमा योजना।
प्रश्न 7. बैंक की उपयोगिता बताइए।
अथवा बैंक के कार्य लिखिए।
उत्तर – बैंक धन विनियोग के संस्थान है। ये अपने ग्राहकों के धन को सुरक्षित रखते हैं, लेन-देन को सरल बनाते हैं तथा ऋण या कर्ज की सुविधा प्रदान करते हैं। पारिवारिक बचत का सर्वोत्तम तथा सर्वाधिक प्रचलित माध्यम बैंक है।
प्रश्न 8. बैंक में बचत खाता खोलने के क्या लाभ हैं?
उत्तर – बैक में बचत खाता खोलने के निम्न लाभ हैं।
(i) ब्याज की प्राप्ति
(ii) धन की सुरक्षा
(iii) कभी भी धन निकलाने की सुविधा
(iv) पन भेजने की सुविधा
(v) देश की प्रगति में सहायक
प्रश्न 9. कोई दो विभिन्न प्रकार के बैंक खातों के नाम लिखिए।
अथवा बैंक के दो प्रकार के खातों के नाम लिखिए। अथवा बैंक में खोले जाने वाले किन्हीं चार खातों के नाम बताइए।
उत्तर – बैंक में खोले जाने वाले खातों के प्रकार निम्नलिखित हैं
1. बचत खाता
2. चालू खाता
3. सावधि जमा खाता
4. आवृत्ति जमा खाता
प्रश्न 10. चेक बुक की क्या उपयोगिता है?
अथवा चेक बुक रखने से क्या लाभ हैं?
उत्तर –चेक बुक के निम्न लाभ हैं
1. धन निकासी हेतु स्वयं न जाने की सुविधा
2. धन को चेक के माध्यम से कहीं भी भेजने की सुविधा
3. यात्रा में धन की सुरक्षा
4. घोखाधड़ी से बचाव
प्रश्न 11. पास बुक की उपयोगिता बताइए।
अथवा पास बुक किसे कहते हैं?
उत्तर – पास बुक में हमारे खाते में हुए लेन-देन का सम्पूर्ण विवरण अंकित रहता है. इससे हम अपने खाते की यथार्थ स्थिति को तुरन्त जान सकते हैं।
प्रश्न 12. पास बुक तथा चैक बुक में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर – पास बुक तथा चैक बुक में निम्नलिखित अन्तर है।
प्रश्न 13. चेक कितने प्रकार के होते हैं?
अथवा चेक के प्रकार बताइए।
उत्तर – चेक चार प्रकार के होते हैं
1. साधारण चेक या वाहक चेक
2. रेखांकित अथवा क्रॉस चेक
3. यात्री चेक
4. उपहार चेक
प्रश्न 14. वाहक चेक किसे कहते हैं? इसके लाभ बताइए।
उत्तर – यह साधारण प्रकार का चेक है। इस चेक के द्वारा खाताधारी स्वयं अथवा किसी वाहक द्वारा बैंक से धन निकाल सकता है। इस चेक का लाभ यह है कि खाताधारी अपने किसी विश्वासपात्र व्यक्ति को भेजकर भी बैंक से धन निकलवा सकता है।
प्रश्न 15. रेखांकित चेक किसे कहते हैं?
अथवा क्रॉस चेक किसे कहते हैं? इसकी क्या उपयोगिता है?
उत्तर – क्रॉस अथवा रेखांकित चेकों में बाई ओर दो समान्तर रेखाएं खींची जाती हैं। इस चेक की राशि को प्राप्तकर्ता केवल अपने खाते में ही जमा कराकर धन राशि प्राप्त कर सकता है। इस प्रकार का चेक जारी करने पर किसी प्रकार की धोखाधड़ी की आशंका नहीं रहती।
प्रश्न 16. ट्रैवलर चेक से क्या लाभ हैं?
अथवा यात्री (ट्रैवलर) चेक की उपयोगिता लिखिए।
उत्तर –वर्तमान समय में यात्रा के दौरान नकद रुपये अपने साथ रखना जोखिम का काम है, इसलिए बैंक में रुपया जमा कराकर 'यात्री चेक' प्राप्त कर धन को सुरक्षित रूप से ले जाया जा सकता है। दूसरा कोई व्यक्ति इन्हें लेकर भुना नहीं सकता।
प्रश्न 17. उपहार चेक किसे कहते हैं? अथवा उपहार चेक किन अवसरों पर दिए जाते हैं?
उत्तर – किसी उत्सव या संस्कार के अवसर पर किसी प्रियजन को भेंट या उपहार देने के लिए दिए जाने वाले चेक को 'उपहार चेक' कहा जाता है।
प्रश्न 18. बचत को आप किन-किन योजनाओं द्वारा सुरक्षित रख सकती हैं?समझाइए ।
उत्तर – बैंक एवं डाकखाने के अतिरिक्त पारिवारिक बचत के विनियोग के मुख्य साधन है जैसे—भविष्य निधि योजना सार्वजनिक भविष्य निधि योजना, यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया तथा उत्तम कम्पनियों के शेयर आदि के द्वारा बचत करना को सुरक्षित रख सकते हैं।
[ लघु उत्तरीय प्रश्न Question Answers ]
प्रश्न 1. पारिवारिक आय का अर्थ स्पष्ट कीजिए तथा परिभाषा निर्धारित कीजिए।
उत्तर –पारिवारिक आय का अर्थ एवं परिभाषा
आय एक निश्चित अवधि में अर्जित वह धनराशि है, जो आर्थिक प्रयासों के फलस्वरूप प्राप्त होती है तथा जिसमें अन्य सुविधाएँ (आवास, निःशुल्क शिक्षा, वाहन) भी सम्मिलित होती है। पारिवारिक आय को प्रो. ग्रास और क्रैण्डल ने इन शब्दों में परिभाषित किया है,
"पारिवारिक आय मुद्रा, वस्तुओं, सेवाओं तथा सन्तोष का वह प्रवाह है, जो परिवार के अधिकार में उसकी आवश्यकताओं और इच्छाओं को पूर्ण करने एवं उत्तरदायित्वों के निर्वाह हेतु आता है।"
पारिवारिक आय में मुख्य रूप से पारिवारिक प्रधान की आय आती है। इसके अतिरिक्त अन्य पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित आय, परिवार की चल-अचल सम्पत्ति से प्राप्त धन आदि को भी उसमें जोड़ दिया जाता है। आय केवल धनराशि के रूप में ही नहीं होती वरन् परिवार को प्राप्त होने वाली अन्य सुविधाएँ: जैसे- निःशुल्क आवास, निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क चिकित्सा आदि भी आय के ही भाग माने जाते हैं।
प्रश्न 2. प्रत्यक्ष आय तथा अप्रत्यक्ष आय से क्या तात्पर्य है?
अथवा आय कितने प्रकार की होती है?
अथवा प्रत्यक्ष आय तथा अप्रत्यक्ष आय में क्या अन्तर है?
उत्तर – आय की प्रकृति के आधार पर पारिवारिक आय को प्रत्यक्ष आय तथा अप्रत्यक्ष आय में बाँटा गया है.
1. प्रत्यक्ष आय यह वह आय है, जो परिवार के मुखिया तथा अन्य सदस्यों को उनके व्यवसाय या आर्थिक प्रयासों के फलस्वरूप मुद्रा या धन के रूप में प्राप्त होती है। उदाहरणस्वरूप - वेतन अथवा व्यापार या व्यवसाय से प्राप्त आय ब्याज, भवन तथा दुकान का किराया आदि।
2. अप्रत्यक्ष आय पारिवारिक आय के दूसरे प्रकार या वर्ग को अप्रत्यक्ष आय कहा जाता है। अप्रत्यक्ष आय मुद्रा या धन के रूप में नहीं होती है। अप्रत्यक्ष आय वास्तव में कुछ सुविधाएँ होती है, जो व्यक्ति को उसके आर्थिक प्रयासों के बदले प्राप्त होती है। उदाहरणस्वरूप — निःशुल्क आवास, निःशुल्क चिकित्सा, वाहन सुविधा, निःशुल्क शिक्षा आदि।
प्रश्न 3. पारिवारिक व्यय को नियन्त्रित करने के कोई चार उपाय बताइए ।
उत्तर – पारिवारिक व्यय को नियन्त्रित करने के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाए जा सकते हैं
1. पारिवारिक व्यय को नियन्त्रित करने के लिए पारिवारिक आय को ध्यान में रखकर अपनी आवश्यकता का निर्धारण करना चाहिए।
2. सूझ-बूझ और मितव्ययितापूर्वक व्यय करना चाहिए।
3. रहन-सहन का स्तर, सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन आदि को भी पारिवारिक आय के अनुरूप ही निर्धारित किया जाना चाहिए।
4. इसके अतिरिक्त कुशल आर्थिक नियोजन एवं गृह प्रबंधन द्वारा भी व्यय को नियन्त्रित किया जा सकता है।
प्रश्न 4. बजट एवं बचत से आप क्या समझती हैं? बचत सुरक्षित रखने के दो उपाय बताइए।
उत्तर – बजट एक प्रकार का व्यवस्थित प्रलेख अथवा प्रपत्र होता है, जिसमें सम्बन्धित परिवार के निश्चित अवधि में होने वाले आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जाता है।
यदि बजट में पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यय का प्रावधान इस प्रकार किया जाए कि व्यय प्रत्येक स्थिति में पारिवारिक आय से कम ही रहे, तो इस स्थिति में बचत प्राप्त होती है। बचत सुरक्षित रखने के दो प्रमुख उपाय बैंक एवं डाकघर हैं। ये दोनों सरकारी संस्थाएँ ग्राहकों की बचत को सुरक्षित रखने के विश्वसनीय माध्यम है।
प्रश्न 5. पारिवारिक बचत के चार मुख्य लाभ लिखिए
उत्तर – पारिवारिक बचत के चार मुख्य लाभ निम्नलिखित है।
(i) पारिवारिक बचत द्वारा उच्च जीवन स्तर पारिवारिक बचत से व्यक्ति अपने भविष्य में आने वाले बुरे दिनों में भी सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है। अपने बचत वाले धन का उपयोग कर वह अपने जीवन को सामान्य बनाए रखता है। पारिवारिक बचत करने से व्यक्ति समाज में अपनी मान-प्रतिष्ठा को बनाए रखने में सफल होता है और एक सम्मानजनक जीवन-यापन कर सकता है।
(ii) आकस्मिकताओं से सुरक्षा बचत के द्वारा कोई भी परिवार आकस्मिक खचों जैसे महंगाई में वृद्धि, किसी सदस्य का बीमार अथवा दुघर्टनाग्रस्त हो जाना, परिवार में विवाह आदि का सामना सफलतापूर्वक कर सकता है।
(iii) कर्म के भार से सुरक्षा आय के बराबर व्यय या खर्च कर देने से भविष्य में आने वाले बुरे दिनों में मनुष्य को दूसरे व्यक्ति से कर्ज लेना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए भी पारिवारिक बचत सुरक्षा प्रदान करती है। दूसरे शब्दों में पारिवारिक बचत के कारण व्यक्ति को कठिन समय पर किसी से कर्ज नहीं लेना पड़ता है और वह स्वतन्त्र जीवन यापन करता है।
(iv) राष्ट्रीय विकास में सहायक बचत से पूंजी का निर्माण होता है, जिससे देश की उन्नति होती है। बैंक से विनियोग किए गए धन से देश को उद्योग-धन्धों का विकास होगा तथा राष्ट्र मजबूत बनेगा। बचत द्वारा ही मुद्रास्फीति पर नियंत्रण सम्भव होता है।
प्रश्न 6. बचत किसे कहते हैं? बचत का क्या महत्त्व है?
उत्तर –पारिवारिक बचत का अर्थ
व्यक्ति की आवश्यकताएँ असीमित होती हैं। अपने द्वारा अर्जित धनराशि से वह अपनी अनिवार्य, आरामदायक तथा विलासितापूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।
इन आवश्यकताओं की पूर्ति करने के उपरान्त यदि कुछ धन बच जाता है, तो धन को पारिवारिक बचत माना जाता है। अतः “पारिवारिक आय में से परिवार की वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यय करने के उपरान्त आय का जो भाग बच जाता है, उसे ही पारिवारिक बचत कहा जाता है।"
उदाहरण के लिए; यदि किसी परिवार की कुल आय ₹15,000 प्रतिमाह है तथा वह परिवार अपनी समस्त वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ₹13,000 खर्च कर देता है, तो शेष बचे ₹2,000 उस परिवार की मासिक बचत कहलाएगी।
पारिवारिक बचत की आवश्यकता एवं महत्त्व
भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बचत करना परिवार, समाज एवं राष्ट्र सभी के लिए अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। पारिवारिक बचत की महत्ता एवं आवश्यकता का विवरण निम्नलिखित है।
पारिवारिक बचत की आवश्यकता एवं महत्त्व
•आकस्मिक संकटों में सहायक
• आय कम होने पर सहायक
• व्यय में वृद्धि हो जाने की स्थिति में
• अवकाश का समय व्यतीत करने में सहायक
•प्लॉट खरीदने या मकान बनवाने में सहायक
•सुविधाजनक वस्तुओं की खरीद के लिए
• परिवार व सम्पत्ति की सुरक्षा में सहायक
•आय की वृद्धि में सहायक
•सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने में सहायक
प्रश्न 7. किसान विकास पत्र के विषय में आप क्या जानती हैं? संक्षेप में लिखिए।
उत्तर – इस योजना के अन्तर्गत धन जमा करने के लिए निर्धारित फार्म भरकर डाकखाने से किसान विकास पत्र प्राप्त किया जा सकता है। श्यामला गोपीनाथ समिति की सिफारिशों के आधार पर 30 नवम्बर, 2011 को किसान विकास पत्र बन्द कर दिया गया था। वर्तमान में वर्ष 2015 में इसे पुनः आरम्भ किया गया। इस योजना की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं
1. जमा की गई राशि 100 महीनों में दोगुनी ।
2. ₹ 1,000, 5,000, 10,000 एवं 50,000 के मूल्य वर्ग में उपलब्ध।
3. न्यूनतम 1,000 और अधिकतम की कोई सीमा नहीं।
4. किसी वयस्क के द्वारा स्वयं के लिए या किसी अवयस्क की ओर से खरीदा जा सकता है। दो वयस्कों द्वारा संयुक्त रूप से खरीदा जा सकता है।
5. सभी विभागीय डाकघरों में उपलब्धा शीघ्र ही विभिन्न बैंकों की निर्धारित शाखाओं से भी खरीदा जा सकेगा।
6. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को तथा एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानान्तरण की सुविधा उपलब्ध।
प्रश्न 8. राष्ट्रीय बचत पत्र पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
अथवा राष्ट्रीय बचत पत्र से आप क्या समझती हैं?
उत्तर – राष्ट्रीय बचत पत्र योजना के अन्तर्गत जमाकर्ता एक निश्चित राशि के बचत- पत्र डाकखाने से खरीद सकता है। पहले यह योजना 6 वर्षीय थी, किन्तु वर्तमान में वर्ष 2011 से इसे 5 वर्ष कर दिया गया। इस योजना में 79% वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज छः माह के हिसाब से परिपक्वता पर देय है। बचत पत्र कम-से-कम ₹100 तक के खरीदें जा सकते हैं। राष्ट्रीय बचत पत्र योजना के तहत धन जमा करने पर आय कर में भी नियमानुसार छूट मिलती है तथा नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध होती है। भविष्य में जरूरत पड़ने पर बचत पत्र को बैंक के पास गिरवी रखकर ऋण भी लिया जा सकता है।
प्रश्न 9. बचत को परिभाषित कीजिए धन संचय करने की दो सरकारी संस्थाओं के नाम लिखिए।
अथवा सरकारी संस्थाओं के नाम लिखिए जहाँ धन सुरक्षित रहता है तथा पास बुक की उपयोगिता लिखिए।
अथवा बैंक पास बुक की क्या उपयोगिता है?
उत्तर – बचत का अर्थ एवं परिभाषा व्यक्ति की आवश्यकताएं असीमित होती हैं। अपने द्वारा अर्जित धनराशि से वह अपनी अनिवार्य, आरामदायक तथा विलासितापूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। इन आवश्यकताओं की पूर्ति करने के उपरान्त यदि कुछ धन बच जाता है, तो उस धन की बचत माना जाता है। विभिन्न सरकारी संस्थाओं के माध्यम से धन को सुरक्षित रखा जाता है, ये सरकारी संस्थाएँ निम्न है
1. डाकघर डाकघर में प्रायः बचत खाता, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र तथा सावधि जमा आदि योजनाओं के द्वारा धन को सुरक्षित रखा जाता है।
2. बैंक बैंक धन को सुरक्षित रखने सर्वाधिक प्रचलित संस्था है, जिसमें बचत खाता योजना, प्रधानमन्त्री जन-धन योजना, आवर्ती जमा तथा निश्चित अवधि जमा खाता द्वारा धन को सुरक्षित रखा जाता है।
बैंक पास बुक की उपयोगिता पास बुक बैंक में खाता खुलवाने वाले प्रत्येक खाताधारक को बैंक द्वारा दी जाने वाली पुस्तिका है, जिसमें खाताधारक का विवरण व जमा राशि के जमा एवं निकासी दोनों का विवरण अंकित किया जाता है, जिससे बैंक में जमा धन की जानकारी प्राप्त होती है।
प्रश्न 10. बैंक में बचत खाता खोलने के लाभ लिखिए। अथवा बैंक में रुपया जमा करने के क्या लाभ हैं?
उत्तर – बैंक में बचत खाता खोलने अर्थात् धनराशि जमा करने के निम्नलिखित लाभ हैं
1. ब्याज की प्राप्ति बैंक में बचत खाता खोलने पर आपको आपके धन पर या आपकी बचत पर समुचित व्याज प्राप्त होता है, जिससे परिवार द्वारा की गई। बचत में निरन्तर वृद्धि होती रहती है।
2. धन की सुरक्षा बैंक में आपका धन सुरक्षित रहता है। चोरी, खो जाने, लूट आदि से धन की सुरक्षा होती है।
3. कभी भी धन निकालने की सुविधा बैंक से धन आवश्यकतानुसार कभी भी निकाला जा सकता है। आजकल ए टी एम की सुविधा होने पर यह घन निकालने की सुविधा और आसान हो गई है।
4. धन भेजने की सुविधा बैंक द्वारा किसी को भी आसानी से धन भेजा जा सकता है।
6. देश की प्रगति में सहायक बैंक में जमा की गई आपकी राशि देश के विकास में योगदान करती है। इससे देश की प्रगति होती है।
प्रश्न 11. चेक कितने प्रकार के होते हैं? अथवा विभिन्न प्रकार के चेकों को परिभाषित करो।
उत्तर – चेक निम्नलिखित प्रकार के होते हैं।
(i) वाहक चेक या साधारण चेक यह एक ऐसा चेक होता है, जिसका भुगतान बैंक वाहक (चेक लेकर जाने वाले व्यक्ति) को कर देता है बैंक खाताधारक के हस्ताक्षर का मिनान नमूने के हस्ताक्षर से करता है और भुगतान की राशि वाहक धारक को दे देता है।
(ii) आदेशक चेक का आर्डर चेक आदेशक चेक का भुगतान बैंक केवल उसी व्यक्ति को करता है, जिसका नाम चेक पर लिखा होता है।
(iii) रेखांकित चेक या क्रोस चेक जिस चेक के ऊपरी भाग में दो तिरछी रेखाएँ खिची होती है, उसे रेखांकित चेक कहते हैं। इस चेक को 'एकाउण्ट पे चैक भी कहते हैं। इस चेक की राशि को प्राप्त कर्ता केवल अपने खाते में ही जमा कर प्राप्त कर सकता है। इस प्रकार का चेक जारी करने पर किसी प्रकार की धोखाधड़ी की आशंका नहीं रहती।
(iv) ट्रेवलर चेक या यात्री चेक आधुनिक समय में यात्रा के दौरान नगद धनराशि साथ रखने से किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। इससे बचाव के लिए ही यात्री चेक द्वारा धनराशि सुरक्षित रूप से ले जाई या लाई जा सकती है।
(v) उपहार चेक किसी उत्सव या संस्कार के अवसर पर किसी प्रियजन को भेट या उपहार देने के लिए दिए जाने वाले चेक को 'उपहार चेक' कहा जाता है। ये चेक सामान्य रूप से ₹51 या ₹101 अधिक मूल्य के भी हो सकते हैं।
प्रश्न 12. वाहक चेक और रेखाकित चेक में अन्तर स्पष्ट करें।
उत्तर –वाहक चेक एवं रेखांकित चेक में अन्तर
प्रश्न 13. पास बुक और चेक बुक में क्या अन्तर है? चेक भरते समय किन बातों का ध्यान रखें।
अथवा चेक बुक एवं पास बुक में अन्तर लिखिए।
उत्तर –
चेक बुक एवं पास बुक में अन्तर
चेक भरते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. चेक पर तारीख लिखना न भूले
2. हस्ताक्षर सही जगह एवं सही ढंग से करें।
3. अपना फोन नम्बर अवश्य लिखें।
4. अकाउण्ट पेई (A/C) चेक पर बाईं ओर दो रेखाएँ अवश्य खींच दें।
5. चेक की रसीद संभालकर रखे।
प्रश्न 14. जीवन बीमा से क्या लाभ है?
अथवा जीवन बीमा योजना किसे कहते हैं? इसके दो लाभ लिखिए।
अथवा जीवन बीमा की उपयोगिता बताइए।
अथवा जीवन बीमा योजना के उद्देश्य व लाभ बताइए।
उत्तर – जीवन बीमा योजना
जीवन बीमा, सीमादार (बीमा कराने वाला) का बीमा निगम से एक समझता है, जिसमें भविष्य में सम्भावित विपत्तियों के समय बीमादार को अथवा उसके आश्रित को पूर्व निश्चित राशि प्राप्त होती है।
जीवन बीमा के उद्देश्य
1. लोगों में अनिवार्य बचत को प्रोत्साहन देना।
2. सम्बन्धित व्यक्ति के आकस्मिक निधन पर आश्रितों को आर्थिक सहायता देना।
3. वृद्धावस्था में आर्थिक संरक्षण देना।
जीवन बीमा के लाभ /उपयोगिता
1. इससे अनिवार्य रूप से बचत की आदत पड़ती है।
2. जीवन बीमा के प्रीमियमों के भुगतान की धनराशि पर आयकर सम्बन्धी छूट भी उपलब्ध है।
3. जीवन बीमा कराने वाले व्यक्ति की आकस्मिक या दुर्घटनावश मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को आर्थिक लाभ मिलता है।
4. आवश्यकता पड़ने पर कम्पनी व्यक्ति को ऋण भी देती है।
प्रश्न 15. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया के विषय में आप क्या जानती/जानते हैं? संक्षेप में बताइए।
उत्तर – 'यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया' (यू.टी.आई.) पारिवारिक बचत के विनियोग का एक उत्तम, सुरक्षित तथा लाभदायक साधन है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 1964 में स्थापित इस संस्थान द्वारा पारिवारिक एवं व्यक्तिगत बचत के विनियोग की अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं; जैसे—यूनिट स्कीम 64, मास्टर शेयर, मास्टर प्लस, यूलिप आदि। इसके अतिरिक्त यू. टी. आई. द्वारा प्रतिवर्ष कुछ बॉण्ड भी जारी किए जाते हैं। इनमें जमा की गई धनराशि पर आयकर छूट मिलती है।
प्रश्न 16. "आय-व्यय में सन्तुलन बना रहे इसके लिए आप क्या करेंगी? उदाहरण सहित समझाइए |
उत्तर – पारिवारिक अर्थव्यवस्था एवं गृह प्रबन्ध में आय के साथ-साथ व्यय भी समान रूप से महत्त्वपूर्ण तत्त्व है। पारिवारिक आय का प्रमुख उद्देश्य पारिवारिक व्यय को सम्भव बनाना होता है। पारिवारिक व्यय के अर्थ को इन शब्दों में स्पष्ट किया जा सकता है, "एक निश्चित अवधि में परिवार द्वारा अर्जित आय के उस अंश को पारिवारिक व्यय कहा जाता है, जो परिवार की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए खर्च किया जाता है।"
वास्तव में, व्यक्ति एवं परिवार की अनेक आवश्यकताएँ होती है। गृह प्रबन्ध के अन्तर्गत इनकी पूर्ति के प्रयास किए जाते है। प्रत्येक आवश्यकता की पूर्ति के लिए धन का व्यय करना पड़ता है।
इसी व्यय को पारिवारिक व्यय कहा जाता है। पारिवारिक व्यय को नियन्त्रित करने के लिए पारिवारिक आय को ध्यान में रखकर अपनी आवश्यकताओं का निर्धारण करना चाहिए तथा सूझ-बूझ और मितव्ययितापूर्वक व्यय करना चाहिए।
रहन-सहन का स्तर, सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन आदि पारिवारिक आय के अनुरूप निर्धारित किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त कुशल आर्थिक नियोजन एवं गृह प्रबन्ध द्वारा भी व्यय को नियन्त्रित किया जा सकता है।
प्रश्न 17. बैंक में बचत की विभिन्न योजनाओं के बारे में लिखिए।
अथवा बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जा सकते हैं? संक्षेप में लिखिए।
उत्तर – बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न बचत योजनाएँ निम्नलिखित है।
1. बचत खाता योजना इस प्रकार के खाते मध्यम आय वर्ग तथा कम आय वर्ग वाले व्यक्तियों की सुविधा के लिए होते हैं। वर्तमान में बैंकों के बचत खातों की धनराशि में बदलाव किए गए है। अब नगरीय क्षेत्रों के बचत खातों में न्यूनतम ₹ 5,000, उपनगरीय क्षेत्रों में ₹3,000 एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में न्यूनतम धनराशि ₹ 2,000 रहनी चाहिए।
2. चालू खाता योजना इस खाते पर बैंक ब्याज नहीं देते वरन् जमा करने वालों से खर्चे के रूप में धनराशि वसूल की जाती है।
3. सावधि जमा खाता योजना इस खाते में निश्चित धनराशि निश्चित अवधि के लिए जमा की जाती है। इस खाते पर बैंक से ऋण की भी सुविधा उपलब्ध है।
4. संचयी सावधि बचत खाता योजना इस योजना में प्रतिमाह जमा करने के बाद रकम एक निर्धारित अवधि के बाद व्याज सहित मिल जाती है।
प्रश्न 18. बैंक के बचत खाते तथा चालू खाते में क्या अन्तर है? दोनों की उपयोगिता बताइए।
उत्तर – बचत खाते एवं चालू खाते में अन्तर
बचत व चालू खाते की उपयोगिता
1. बचत खाता व्यक्तिगत एवं पारिवारिक बचतों के लाभकारी विनियोग की सुविधा प्रदान करता है। इस खाते में जमा धनराशि पर निर्धारित दर से ब्याज प्राप्त होता है। अतः अतिरिक्त आय की प्राप्ति होती है। इसके अतिरिक्त इस खाते में जमा धनराशि का अन्यत्र महत्त्वपूर्ण योजनाओं में भी विनियोग किया जाता है।
2. चालू खाता व्यापारिक लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराता है। उल्लेखनीय है कि बैंक इस खाते में जमा धन का कहीं अन्यत्र विनियोग नहीं कर सकता।
अतः खाताधारी आवश्यकता पड़ने पर, चाहे जितनी बार खाते में जमा धन निकाल सकता है।
प्रश्न 19. चेक बुक से आप क्या समझती हैं? विवरण दीजिए।
अथवा चेक बुक क्या है?
उत्तर – बैंक खाता खोलने पर आपको पास बुक के साथ-साथ माँगने पर चेक बुक की सुविधा प्रदान की जाती है। जमाकर्ता को 10 अथवा 20, 25, 50 चेकों की एक चेक बुक दी जाती है। चेक, बैंक से धन निकालने का साधन है। वर्तमान में ए टी एम की सुविधा से इसकी उपयोगिता कुछ कम हुई है, लेकिन व्यापारिक लेन-देन में चेक का अभी भी बड़ी मात्रा में प्रयोग होता है। चेक द्वारा धन निकालते समय चेक पर निकाली जाने वाली धनराशि दिनांक व प्राप्तकर्ता का नाम भरकर खाताधारी को नियत स्थान पर अपने हस्ताक्षर करने होते हैं। अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर मिलान के पश्चात् चेक में लिखी गई राशि का भुगतान किया जाता है।
[ दीर्घ उत्तरीय प्रश्न Long Question Answers ]
प्रश्न 1. पारिवारिक व्यय से आप क्या समझती हैं? पारिवारिक व्यय को प्रभावित करने वाले मुख्य कारकों का वर्णन कीजिए।
अथवा व्यय को प्रभावित करने वाले कौन-कौन-से कारक हैं? व्यय को नियन्त्रित करने के लिए आप क्या करेंगी?
उत्तर – पारिवारिक व्यय
पारिवारिक अर्थव्यवस्था एवं गृह प्रबन्ध में आय के साथ-साथ व्यय भी समान रूप से महत्त्वपूर्ण तत्त्व है। पारिवारिक आय का प्रमुख उद्देश्य पारिवारिक व्यय को सम्भव बनाना होता है। पारिवारिक व्यय के अर्थ को इन शब्दों में स्पष्ट किया जा सकता है, “एक निश्चित अवधि में परिवार द्वारा अर्जित आय के उस अंश को पारिवारिक व्यय कहा जाता है, जो परिवार की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए खर्च किया जाता है।
" वास्तव में, व्यक्ति एवं परिवार की अनेक आवश्यकताएं होती है। गृह प्रबन्ध के अन्तर्गत इनकी पूर्ति के प्रयास किए जाते हैं। प्रत्येक आवश्यकता की पूर्ति के लिए धन का व्यय करना पड़ता है। इसी व्यय को पारिवारिक व्यय कहा जाता है।
पारिवारिक व्यय को प्रभावित करने वाले कारक
पारिवारिक व्यय को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक निम्नलिखित हैं ।
1. परिवार की कुल आय प्रत्येक परिवार अपनी आय के अनुरूप ही व्यय को निर्धारित करता है। आय कम होने पर व्यय भी कम तथा आय अधिक होने पर व्यय भी अधिक हो जाता है।
2. रहन-सहन का स्तर रहन-सहन के सामान्य स्तर को बनाए रखने के लिए सीमित व्यय से काम चल जाता है, परन्तु उच्च स्तर को बनाए रखने के लिए निरन्तर रूप से अधिक मात्रा में धन व्यय करना पड़ता है।
3. परिवार का स्वरूप ऐसा देखा गया है कि संयुक्त परिवार में व्यय कुछ कम होता है। संयुक्त परिवार में आवास, ईंधन, प्रकाश आदि पर कम व्यय होता
है, क्योंकि ये सभी व्यय एक स्थान पर होते हैं। इसके विपरीत एकाकी परिवार में व्यय अधिक होता है।
4. आवासीय क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की तुलना में कम व्यय करना पड़ता है, इसका मुख्य कारण यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यय के अवसर एवं साधन कम उपलब्ध होते हैं। इसके विपरीत नगरीय क्षेत्रों में व्यय के अवसर व साधन अधिक होते हैं।
5. बच्चों पर व्यय बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशिक्षण, रोजगार की तलाश, विवाह तथा अन्य आवश्यकताओं हेतु होने वाले व्यय पारिवारिक व्यय की प्रमुख मदें है।
6. व्यक्तिगत व्यवसाय परिवार के कुछ व्यय सदस्यों के व्यक्तिगत व्यवसाय पर भी निर्भर करते हैं; जैसे- वकील या लेखक को पुस्तकें खरीदने पर धन व्यय करना पड़ता है।
7. सामाजिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण धार्मिक अनुष्ठानों, विभिन्न उत्सवो, समारोह, विवाह उत्सवों आदि में भी बहुत अधिक धन व्यय होता है। सामाजिक जिम्मेदारी तथा दान, किसी की सहायता आदि में भी आय का एक हिस्सा खर्च होता है।
8. गृहिणी की दक्षता यदि कोई गृहिणी गृह प्रबन्ध एवं आर्थिक नियोजन में कुशल हो, तो बहुत से पारिवारिक व्यय बच जाते हैं। इसके विपरीत अकुशल तथा अनपढ़ होने की स्थिति में पारिवारिक व्यय निश्चित रूप से बढ़ जाता है।
पारिवारिक व्यय को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक
1.परिवार की कुल आय
2• रहन-सहन का स्तर
3.परिवार का स्वरूप
4.आवासीय क्षेत्र
5.बच्चों पर व्यय
6.व्यक्तिगत व्यवसाय
7.सामाजिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण
8.गृहिणी की दक्षता
व्यय नियन्त्रण के उपाय
उपरोक्त सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि पारिवारिक व्यय को नियन्त्रित करने के लिए पारिवारिक आय को ध्यान में रखकर अपनी आवश्यकताओं का निर्धारण करना चाहिए तथा सूझ-बूझ और मितव्ययितापूर्वक व्यय करना चाहिए। रहन-सहन का स्तर सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन आदि पारिवारिक आय के अनुरूप निर्धारित किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त कुशल आर्थिक नियोजन एवं गृह प्रबन्ध द्वारा भी व्यय को नियन्त्रित किया जा सकता है।
प्रश्न 2. पारिवारिक बचत के विनियोग के किन्हीं चार साधनों का वर्णन कीजिए।
अथवा बचत करने से क्या लाभ होते हैं।
अथवा पारिवारिक बचत से आप क्या समझते हैं। बचत के किन्हीं चार साधनों के नाम लिखित तथा किसी एक साधन की विस्तार से वर्णन कीजिए।
अथवा पारिवारिक बचत से आप क्या समझती है? बचत का क्या महत्त्व है? किन साधनों द्वारा बचत को सुरक्षित रखा जा सकता है?
अथवा परिवार में बचत क्यों आवश्यक है? बचत विनियोजन की विधियों लिखिए।
अथवा बचत करना क्यों आवश्यक है? इसके लाभ लिखिए।
उत्तर –पारिवारिक बचत का अर्थ
व्यक्ति की आवश्यकताएं असीमित होती है। अपने द्वारा अर्जित धनराशि से वह अपनी अनिवार्य, आरामदायक तथा विलासितापूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।
इन आवश्यकताओं की पूर्ति करने के उपरान्त यदि कुछ धन बच जाता है, तो उस धन को पारिवारिक बचत माना जाता है। अतः "पारिवारिक आय में से परिवार की वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यय करने के उपरान्त आय का जो भाग बच जाता है, उसे ही पारिवारिक बचत कहा जाता है।" उदाहरण के लिए, यदि किसी परिवार की कुल आय ₹25,000 प्रतिमाह है तथा वह परिवार अपनी समस्त वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ₹20,000/- खर्च कर देता है, तो शेष बचे ₹5,000 उस परिवार की मासिक बचत कहलाएगी।
पारिवारिक बचत की आवश्यकता एवं महत्त्व
भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बचत करना परिवार, समाज एव राष्ट्र सभी के लिए अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। पारिवारिक बचत की महत्ता एवं आवश्यकता का विवरण निम्नलिखित है।
1. आकस्मिक संकटों में सहायक बचत द्वारा बीमारी, दुर्घटना एवं मृत्यु जैसे आकस्मिक संकटों के अवसर पर आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।
2. आय कम होने पर सहायक परिवार की आय कम होने, व्यापार में हानि, नौकरी छूटने पर, वृद्धावस्था में आवश्यकता पड़ने पर नियमित रूप से की गई
बचत काम आती है।
3. व्यय में वृद्धि हो जाने की स्थिति में परिवार में विवाह उत्सव समारोह आदि के अवसर पर तथा किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण परिवार के व्यय में वृद्धि हो जाती है। ऐसी परिस्थितियों में पहले बचाया गया घन ही काम आता है।
4. अवकाश का समय व्यतीत करने में सहायक गर्मी की छुट्टियों एवं अन्य अवकाशों में परिवार सहित किसी जगह घूमने जाना जाना या तीर्थयात्रा पर जाने में पूर्व की बचत काम आती है।
5. प्लॉट खरीदने या मकान बनवाने में सहायक व्यक्ति की तीन आवश्यकताओं-रोटी, कपड़ा और मकान में अपना मकान होना हर व्यक्ति की इच्छा होती है। प्लॉट या मकान के लिए बहुत बड़ी राशि की आवश्यकता होती है। नियमित रूप से बचत द्वारा ही इस बड़ी राशि की पूर्ति की जा सकती है।
6. सुविधाजनक वस्तुओं की खरीद के लिए वर्तमान समय में एयर कण्डीशन, फिज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी आदि वस्तुओं के बिना जीवन जीना बड़ा काउन है। छोटी-छोटी बचत करके हम इन वस्तुओं को खरीद सकते हैं।
7. परिवार व सम्पत्ति की सुरक्षा में सहायक प्रत्येक व्यक्ति अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा चाहता है। इस हेतु वह विभिन्न प्रकार की बीमा पॉलिसी खरीदता है। इस बीमा पॉलिसी की किश्तों के भुगतान में बचत की गई रकम काम आती है।
8. आप की वृद्धि में सहायक बचत के डाकघर एवं बैंक आदि में विनियोग से
विनियोजित राशि पर ब्याज प्राप्त होता है, जिससे व्यक्ति की आय में भी वृद्धि होती है। 9. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने में सहायक बचत का प्रयोग सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने में भी सहायक होता है, क्योंकि कभी-कभी सामाजिक प्रतिष्ठा हेतु अतिरिक्त व्यय के लिए बचत बहुत काम आती है।
बचत के विनियोजन के साधन या विधियाँ
बचत विनियोजन के समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बचत किसी ऐसी विश्वसनीय संस्था में जमा कराई जाए, जिस संस्था में ब्याज दर अधिक हो। बचत विनियोजन के मुख्य साधन इस प्रकार हैं।
1. बैंक बैंक धन विनियोग के संस्थान हैं। ये अपने ग्राहकों के धन को सुरक्षित रखते हैं। लेन-देन को सरल बनाते हैं।
2. डाकखाना प्रत्येक डाकखाना बचत बैंक का कार्य करता है। डाकखाने में कोई भी व्यक्ति अपने नाम पर तथा उन नाबालिग बच्चे के नाम पर जिसका वह संरक्षक है, बचत बैंक में खाता खोल सकता है।
3. बीमा योजना पारिवारिक बचत का एक उत्तम साधन बीमा योजना भी है। यह योजना सम्बन्धित व्यक्ति को अनिवार्य तथा नियमित रूप से बचत करने के लिए प्रेरित करती है।
4. सार्वजनिक भविष्य निधि योजना पारिवारिक बचत के विनियोग की एक अन्य योजना भी उपलब्ध है, जिसे भविष्य निधि योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना को कोई भी व्यक्ति अपना सकता है। भले ही वह वेतनभोगी हो।
5. भविष्य निधि योजना यह नौकरी करने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य योजना है। इस योजना के अन्तर्गत वेतन में से प्रति माह एक निश्चित धनराशि भविष्य निधि में जमा की जाती है।
6. भारतीय यूनिट ट्रस्ट यह योजना सन् 1964 में प्रारम्भ की गई थी। बचत के विनियोजन की यह भी एक सकेल, लाभदायक और पूर्णतया सुरक्षित योजना है। इस योजना का उद्देश्य परिवार की अल्प बचत को एकत्रित करके देश में कार्यरत् उद्योग-धन्धों में लगाना है।
7. सहकारी ऋण समितियाँ समान विचारधारा वाले कुछ व्यक्ति या एक स्थान पर कार्य करने वाले कुछ व्यक्ति मिलकर एक सहकारी समिति का गठन कर लेते हैं।
8. राष्ट्रीय बचत पत्र योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई बचत योजनाओं में यह एक महत्त्वपूर्ण बचत योजना है। कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से अपनी सामर्थ के अनुकूल सर्टीफिकेट खरीद सकता है।
9. अच्छी कम्पनियों के शेयर खरीदना पारिवारिक बचत का विनियोग विभिन्न लिमिटेड कम्पनियों के शेयर खरीद कर भी किया जा सकता है। प्रायः सभी कम्पनियाँ समय-समय पर अपने शेयर बेचा करती हैं।
FAQ.
Q.होम साइंस में क्या क्या पढ़ना होता है?
Ans.होम साइंस शिक्षा के अन्तर्गत पाक शास्त्र, पोषण, गृह अर्थशास्त्र, उपभोक्ता विज्ञान, बच्चों की परवरिश, मानव विकास,आन्तरिक सज्जा, वस्त्र एवं परिधान, गृह-निर्माण आदि का अध्ययन किया जाता है।
Q.गृह विज्ञान की 5 शाखाएं कौन सी हैं ?
Ans.गृह विज्ञान की निम्न शाखाएं – अन्तर्गत पाक शास्त्र, पोषण, गृह अर्थ शास्त्र, उपभोक्ता विज्ञान, मानव विकास, आंतरिक सज्जा, वस्त्र व परिधान, गृह निर्माण इत्यादि शाखाएं है।
Q.गृह विज्ञान का दूसरा नाम क्या है ?
Ans.अमेरिका में इसे 'गृह अर्थशास्त्र' (Home Economics) तथा इंग्लैण्ड व भारत में इसे 'गृह विज्ञान' (Home Science) के नाम से प्रचलित है।
Q.गृह विज्ञान के जनक कौन है?
Ans.गृह विज्ञान का जनक जस्टस फ्रीहेर वॉन लीबिग को माना जाता हैं।
Q.गृह विज्ञान की शुरुआत कब हुई थी ?
Ans.भारत में गृह विज्ञान का अध्ययन सर्वप्रथम 1920 से 1940 तक ब्रिटिश काल से शुरू किया गया था।
Q.गृह विज्ञान का पुराना नाम क्या है ?
Ans. गृह विज्ञान के पुराने कई नाम प्रचलित थे जैसे गृह शिल्प या घरेलू अर्थशास्त्र
Q.भारत में विज्ञान का जनक कौन है?
Ans. भारत में विज्ञान के जनक सर जगदीश चंद्र बोस (1858 - 1937) माना जाता हैं