क्रिकेट क्रीड़नम् पर संस्कृत में निबंध ।। Essay on cricket in Sanskrit
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर क्रिकेट पर संस्कृत निबंध सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको क्रिकेट के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes पर कॉमेंट करके ज़रूर बताइएगा।
1.क्रिकेट क्रीड़ा एका प्रसिद्धा क्रीड़ा वर्तते।
2.वर्तमान समये एषा भारतदेशे अपितु सम्पूर्ण विश्वे लोकप्रिय क्रीड़ा वर्तते।
3.क्रिकेट प्रति विश्व मानवस्य आकर्षणम् अतीव प्राचीन कालादेव प्रवृत्तं प्रतीयते।
4.अस्याः क्रीड़ायाः प्रारम्भः सर्वप्रथम आंग्लदेशे अभवत् ।
5.वर्तमान समये एषा क्रीड़ा इंग्लैण्ड देशस्य राष्ट्रिय क्रीड़ा वर्तते।
6.एषा क्रीड़ा वस्तुतोः विश्वस्य प्राचीनासु क्रीडा स्वेकाऽवश्यमस्ति ।
7.भारतदेशे सचिन तेन्दुलकर प्रसिद्धः कश्चन क्रिकेट क्रीडापटुः जगत्प्रसिद्धः।
8.सः जगति क्रिकेट क्षेत्रस्य केन्द्र बिन्दुः जातः ।
9.क्रिकेट क्षेत्रस्य सचिनेन विक्रमः क्रियते इति केनापि न ऊहितम् आसीत् ।
क्रिकेट क्रीड़नम् पर हिन्दी में निबंध
1. क्रिकेट एक प्रसिद्ध खेल है।
2. वर्तमान में यह न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में एक लोकप्रिय खेल है।
3. विश्व मानव का क्रिकेट के प्रति आकर्षण बहुत प्राचीन काल से चला आ रहा है।
4. इस खेल की शुरुआत सबसे पहले इंग्लैंड में हुई थी
5. खेल वर्तमान में इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल है।
6. यह खेल वास्तव में दुनिया के सबसे पुराने खेलों में से एक है।
7. सचिन तेंदुलकर भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं।
8. वह दुनिया में क्रिकेट के दृश्य का केंद्र बिंदु बन गया है।
9. किसी ने नहीं सोचा था कि तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान में कीर्तिमान स्थापित करेंगे.
cricket game essay in english
1. Cricket is a famous sport.
2. At present it is a popular sport not only in India but all over the world.
3. The world human attraction towards cricket seems to have been going on since very ancient times.
4.This game was first introduced in England
5. The sport is currently the national sport of England.
6. This game is actually one of the oldest games in the world.
7. Sachin Tendulkar is a famous cricketer in India.
8.He became the focal point of the cricket field in the world.
9. No one had imagined that Tendulkar would set a record in the cricket field.
کرکٹ کھیل
1. کرکٹ ایک مشہور کھیل ہے۔
2. اس وقت یہ نہ صرف ہندوستان میں بلکہ پوری دنیا میں ایک مقبول کھیل ہے۔
3. کرکٹ کی طرف عالمی انسانی کشش بہت قدیم زمانے سے چلی آ رہی ہے۔
4. یہ کھیل سب سے پہلے انگلینڈ میں متعارف کرایا گیا تھا۔
5. یہ کھیل اس وقت انگلینڈ کا قومی کھیل ہے۔
6. یہ گیم دراصل دنیا کے قدیم ترین گیمز میں سے ایک ہے۔
7. سچن ٹنڈولکر ہندوستان کے مشہور کرکٹر ہیں۔
8. وہ دنیا میں کرکٹ کے میدان کا مرکز بن گیا۔
9. کسی نے سوچا بھی نہیں تھا کہ ٹنڈولکر کرکٹ کے میدان میں کوئی ریکارڈ بنائیں گے۔
Q.क्रिकेट को संस्कृत में क्या कहते हैं?
Ans.क्रिकेट को कंदुक क्रीडा, फुटबॉल को पाद कंदुकम् और बैडमिंटन को खगक्षेपण क्रीडा कहा जाए तो शुरू में सुनने में कुछ अटपटा लग सकता है, लेकिन जल्द ही छत्तीसगढ़ में ऐसा होने जा रहा है।
Q.कबड्डी पर संस्कृत में निबंध ?
Ans. कबड्डी क्रीडा (Kabaddi Sport) भारतस्य राष्ट्रियक्रीडयोः अन्यतरा क्रीडा । दक्षिण- एष्याखण्डप्रदेशे कबड्डी क्रीडा मल्लक्रीडासु अन्तर्भवति इति मन्यते। १९३६ तमे वर्षे जर्मनीदेशस्य बर्लिन्- नगरे ओलम्पिक्-क्रीडोत्सवे प्रथमवारं कबड्डिक्रीडायाः प्रदर्शनम् अभवत् ।
Q.क्रिकेट का पुराना नाम क्या है?
Ans.क्रिकेट को प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता था? कई शब्दों को क्रिकेट पद के संभावित श्रोत माना जाता है क्रिकेट है, जिसे बल्ले या विकेट का उल्लेख कर सकते हैं। पुराने में फ्रेंच, शब्द criquet क्लब का एक प्रकार है जो शायद अपना नाम croquet (croquet) दे दिया। कुछ लोग क्रिकेट और croquet को एक ही मूल का मानते है।
Q.क्रिकेट का जनक कौन सा देश है?
Ans.क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड को कहा जाता है। इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल भी क्रिकेट | क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में 70वीं शताब्दी में हुई थी ।
Q.कबड्डी शब्द किस भाषा से बना है?
Ans.कबड्डी का खेल भले ही उत्तर भारत मे अधिक खेला जाता हो लेकिन मज़े की बात यह है कि कबड्डी शब्द का जन्म तमिल भाषा के शब्द 'कई-पीडि' से हुआ जिसका मतलब होता है चलो हाथ पकड़ें. और कबड्डी में हाथ पकड़ना खेल का मुख्य हिस्सा है
Q.कबड्डी शब्द किस भाषा से लिया गया है?
Ans.यह खेल भारत के पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान में भी उतना ही लोकप्रिय है। तमिल, कन्नड़ और मलयालम में ये मूल शब्द, ( 6018- पी14) "कै" (हाथ), "पिडि" (पकडना) का रूपान्तरण है, जिसका अनुवाद है 'हाथ पकडे रहना' | कबड्डी, बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल है।
Q.कबड्डी का आविष्कार किसने किया था?
Ans.इस खेल की उत्पत्ति और समृद्ध इतिहास का एक और संस्करण है, किंवदंती है कि कबड्डी की उत्पत्ति 4,000 साल पहले तमिलनाडु में हुई थी। कहा जाता है कि खेल यादव लोगों के बीच लोकप्रिय था। तुकाराम के एक अभंग में कहा गया है कि भगवान कृष्ण ने अपनी युवावस्था में खेल खेला था।
Q.क्रिकेट की खोज किसने की थी ?
Ans.विशेषज्ञों की राय है कि क्रिकेट का आविष्कार सक्सोन या नॉर्मन समय के दौरान वेल्ड में रहने वाले बच्चों द्वारा किया गया हो सकता है, जो दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में घने जंगल और साफ-सफाई का क्षेत्र है।
Q.क्रिकेट का बाप कौन है?
Ans.क्रिकेट के जनक कौन हैं? क्रिकेट के जनक डाक्टर विलियम गिलबर्ट ग्रेस (W.G. Grace) हैं।
Q.क्रिकेट का अर्थ क्या होता है?
Ans.क्रिकेट का हिंदी शब्द बेहद पेचीदा
शायद आप इस शब्द को जानकर हैरान भी रह जाएंगे. क्रिकेट को हिंदी में 'गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता' कहा जाता है. अधिकतर लोग इस शब्द के बारे में नहीं जानते. हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह शब्द हिंदी भाषा का नहीं है, बल्कि यह देसी भाषा है.
Q.क्रिकेट का दूसरा नाम क्या है?
Ans.वास्तव में क्रिकेट (Cricket) एक अंग्रेजी शब्द है जिसे हिंदी में 'गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता' कहा जाता है
Q.क्रिकेट के कितने नियम होते हैं?
Ans.अगर सभी को मिलाएं तो आधिकारिक तौर पर क्रिकेट में कुल 42 तरह नियम होते हैं. हर एक नियम में अलग-अलग प्वाइंट्स होते हैं, जो विस्तार से चीज़ों को बयान करते जाते हैं. इसमें खिलाड़ियों की संख्या, बल्ले की लंबाई, बॉलिंग करते वक्त बॉलर का बनता कोण समेत सभी चीज़ों को बारीकी से समझाया गया है.
Q.क्रिकेट का जन्म कब हुआ था?
Ans.यह ज्ञात है कि क्रिकेट की शुरुआत 16 शताब्दी में हुई, परिस्थितीजन्य साक्छाया के आधार पर निष्कर्ष निकलता है कि खेल की शुरुआत वील्ड (Weald) में रहने वाले बच्चों ने सक्सोन (Saxon) या नोर्मन (Norman) के दौरान, इंग्लैंड के दक्षिण-पूरब के घंने जंगलों में किया था जो कि केंट और सूसेक्स (Sussex) से लगा हुआ है।
Q.कबड्डी के चार प्रमुख खिलाड़ियों के नाम ?
Q.कौन हैं भारत के सबसे अच्छे कबड्डी खिलाड़ी ?
Ans. मंजीत चिल्लर भारत के सबसे अच्छे कबड्डी खिलाड़ियों में से एक मंजीत चिल्लर हैं।
1.अनूप कुमार भारत के सबसे अच्छे कबड्डी खिलाड़ियों में से एक अनूप कुमार हैं।
2.प्रदीप नरवाल भारत के सबसे अच्छे कबड्डी खिलाड़ियों में से एक हैं प्रदीप नरवाल।
3.राहुल चौधरी
4.अजय ठाकुर
5.राकेश कुमार
Q.कबड्डी कौन से देश का राष्ट्रीय खेल है ?
Ans.सही उत्तर बांग्लादेश है। कबड्डी बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल है। यह खेल किसी मैदान या कोर्ट के विपरीत हिस्सों में दो टीमों के बीच खेला जाता है।
Q.कबड्डी की खोज किस देश में हुई थी ?
Ans. कबड्डी मूलरूप से एक भारतीय खेल है. इसकी शुरुआत कब हुई यह कहना कठिन है लेकिन यह बड़ा प्राचीन खेल है. कुछ लोगों का मानना है कि इसकी शुरुआत कुरुक्षेत्र के युद्ध में हुई.
Q.भारत में कबड्डी का इतिहास?
Ans.कबड्डी के इतिहास को लेकर भारत में इसकी प्राचीनता को वैदिक काल से जोड़ा जाता है और माना जाता है कि इस खेल का उद्भव भारत में हुआ है. हालांकि ईरान के द्वारा भी ये दावा किया जाता रहा है कि कबड्डी के खेल का उद्भव उनके देश से हुआ है
Q.कबड्डी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
Ans.सात खिलाड़ियों की टीमों के लिए मूल रूप से दक्षिण एशिया का एक खेल । एक टीम का एक खिलाड़ी इधर- उधर दौड़ता है और दूसरी टीम के खिलाड़ियों को पकड़ने की कोशिश करता है, और ऐसा करते समय उसे अपनी सांस रोकनी चाहिए। खेल और खेल आम तौर पर । युद्धपोत ।
Q.कबड्डी के बारे में 5 लाइन?
Ans.कबड्डी एक टीम खेल है जिसमें प्रत्येक टीम में 7 खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है। विरोधियों के मैदान में रेड करने वाले खिलाड़ी को आक्रमण करनेवाला जाना जाता है । रेडर को अपनी पूरी रेड में कबड्डी कबड्डी कहनी है। पूरे खेल का न्याय करने के लिए दो अंपायर - होते हैं।
Q.कबड्डी का नाम कैसे पड़ा?
Ans.'कबड्डी' शब्द की उत्पत्ति तमिल शब्दों 'काई' (हाथ) और 'पिडी' (पकड़ना) से हुई है। यहाँ तक कि कुछ साहित्यिक रचनाएँ भी इस खेल पर ध्यान देती हैं, जहाँ दो कबीले के लोग इस खेल को खेलकर अपने विवादों को सुलझाते हैं। महाभारत में भी हमें पता चलता है कि कबड्डी के खेल में अर्जुन के पास एक अनोखी प्रतिभा थी।
Q.भारत में क्रिकेट का जनक कौन है?
Ans.भारतीय क्रिकेट के पितामह कहे जाने वाले जामनगर के महाराजा कुमार रणजीत सिंह की सोमवार को 140वीं जयंती है। भारत के पहले क्रिकेटर और इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले रणजीत सिंहजी का जन्म 10 सितंबर 1872 को गुजरात में काठियावाड़ के सरोदर गांव में हुआ था।
Q.क्रिकेट के बारे में निबंध लिखें?
Ans.ये एक बेहतरीन खेल है जो एक खुले बड़े मैदान में बल्ले और गेंद के सहयोग से खेला जाता है। इसीलिए यह मेरा पसंदीदा खेल है। जब कभी भी कोई राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता होती है तो सामान्यतः मैं टीवी पर क्रिकेट अवश्य देखता हूं। इस खेल में दो टीमें होती है और हर टीम में 11-11 खिलाड़ी होते है।
Q.क्रिकेट के खेल में कितने अंपायर होते हैं?
Ans.पेशेवर मैचों में, खेल के दौरान मैदान पर 15 लोग होते हैं। इनमें से दो अंपायर होते हैं जो मैदान में होने वाली गतिविधियों को नियंत्रित करते हैं। दो बल्लेबाज होते हैं, उनमें से एक स्ट्राइकर होता है जो गेंद का सामना करता है और और दूसरा नॉन स्ट्राइकर कहा जाता है।
Q.क्रिकेट का सबसे बेस्ट खिलाड़ी कौन है ?
Ans. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को दुनिया भर में जाना जाता है
Q.क्रिकेट में 11 खिलाड़ी क्यों होते हैं?
Ans.अन्य लोगों के लिए इसके पीछे का कारण बहुत सरल है: फुटबॉल टीम के प्रबंधक चाहते थे कि उनका खेल उतना ही लोकप्रिय हो जितना कि उस समय का सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट, इसलिए उन्होंने खिलाड़ियों की संख्या की नकल की।
Q.1 बॉल में कितने रन होते हैं?
Ans.ऐसा ही एक रिकॉर्ड इंग्लैंड में बन चुका है। अगर कोई पूछे कि एक बॉल में ज्यादा से ज्यादा कितने रन बन सकते हैं, तो ज्यादातर लोगों का जवाब 7 रन होगा। लेकिन क्रिकेट हिस्ट्री में एक बार एक बॉल पर 286 रन भी बन चुके हैं।
Q.क्रिकेट में कितने गेंदबाज होते हैं?
Ans.एक क्रिकेट टीम के 16 खिलाड़ियों में से 4 गेंदबाज और 2 विकेटकीपर हैं।
Q.क्रिकेट खेल में कितने प्रकार के बोलिंग की जाती है?
Ans.गेंदबाज़ी कई प्रकार से की जाती है। इनमे से तेज गेंदबाज़ी और फिरकी गेंदबाज़ी इसके दो मूल प्रकर है। तीसरा प्रकार मध्यम तेज गेंदबाजी है। यह दो तरीकों से की सकती है।
Q.क्रिकेट की खोज कैसे हुई ?
Ans.साल 1793 को मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब लॉर्ड्स के मैदान पर पहले खेलने के लिए उतरे। अगर हम क्रिकेट के पहला मैच की बात करे तो लॉर्ड्स के मैच को ही पहला क्रिकेट मैच माना जाता है। अगर बात करे पहला International Cricket मैच की तो उसका सुरुवात हुआ था दो देश के बिच में साल 1844 को.
Q.क्रिकेट की पिच की लंबाई कितनी होती है?
Ans.यह 22 गज का होता है, इसके दोनो ओर स्टम्प होता है पिच विकेटों के बीच की लम्बाई होती है और चौड़ी होती है। यह एक समतल सतह है, इस पर बहुत ही कम घास होती है जो खेल के साथ कम हो सकती है। पिच की "हालत " मैच और टीम की रणनीति पर प्रभाव डालती है, पिच की वर्तमान और प्रत्याशित स्थिति टीम की रणनीति को निर्धारित करती है।
Q.कबड्डी का राजा कौन है?
Ans.प्रदीप नरवाल (जन्म 16 फरवरी 1997) एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं, जो वर्तमान वीवो प्रो कबड्डी लीग और भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम में यूपी योद्धा के लिए खेलते हैं। उन्होंने पटना पाइरेट्स का नेतृत्व करते हुए लगातार तीन वीवो प्रो कबड्डी खिताब जीते और लीग के कई रेडिंग रिकॉर्ड अपने नाम किए।
Q.कबड्डी का आविष्कार कब हुआ था?
Ans.आधुनिक कबड्डी खेल 1930 से पूरे भारत और दक्षिण एशिया के कुछ हिस्सों में खेला जाता था। भारत के स्वदेशी खेल के रूप में कबड्डी के नियमों की पहली ज्ञात रूपरेखा वर्ष 1921 में महाराष्ट्र में कबड्डी प्रतियोगिताओं के लिए संजीवनी और जेमिनी के संयुक्त रूप में तैयार की गई थी।
Q.भारत की सबसे अच्छी कबड्डी टीम कौन है?
Ans.चार टीमें, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली ने एक बार टूर्नामेंट जीता है, और जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार टूर्नामेंट जीता है, जबकि पटना पाइरेट्स ने तीन बार प्रो कबड्डी लीग जीती है और दो बार अपने खिताब का बचाव करने वाली एकमात्र चैंपियन हैं। मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स हैं।
Q.क्रिकेट का जनक कौन है?
Ans.डॉ. विलियम गिलबर्ड ग्रेस न कि सिर्फ एक महान क्रिकेट खिलाड़ी थे, बल्कि वह आज तक क्रिकेट के पितृ-पुरुष के रूप में जाने जाते हैं। सीबी फ्राय ने एक बार कहा था कि दुनिया में ऐसा कभी नहीं होगा, जब कोई आधुनिक क्रिकेट में डब्ल्यूजी ग्रेस से आगे होगा क्योंकि आधुनिक क्रिकेट डब्ल्यूजी ग्रेस की ही देन है।
ये भी पढ़ें 👉
👉क्रिकेट क्रीड़ा पर संस्कृत में निबंध
👉दूरदर्शन पर संस्कृत में निबंध
👉essay on Indian farmer in Sanskrit
👉essay on taj mahal in english
👉essay on Indian farmer in english
👉दहेज प्रथा पर निबंध संस्कृत में
👉 tc k liye application in sanskrit
👉शुभकामना हेतु संस्कृत में प्रार्थना पत्र
👉application for scholarship in Sanskrit
👉पर्यावरण पर संस्कृत में निबंध
👉mam dincharya essay in sanskrit