Valentine day shayari in hindi 2023।।वेलेंटाइन डे शायरी इन हिंदी
Valentine's day kyu manaya jata hai
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर valentine's day, valentine's Weeks, valentine's kyu manate hai सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको valentine's के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes पर कॉमेंट करके ज़रूर बताइएगा।
Q.वैलेंटाइन डे के पीछे का रहस्य क्या है?
Ans.सम्राट ने प्यार पर लगाई रोक
इसके विरोध में संत वैलेंटाइन ने अधिकारियों और सैनिकों की शादी करवाई. संत के इस विरोध से नाराज होकर राजा क्लाउडियस ने उन्हें 14 फरवरी के दिन फांसी पर चढ़ा दिया. ऐसा कहा जाता है संत वैलेंटाइन को याद करने के लिए 14 फरवरी को 'प्यार के दिन' के तौर पर मनाया जाता है.
Q.वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है
Ans.संत वैलेंटाइन को जिस दिन मारा गया था, उस दिन 14 फरवरी थी। ऐसा बताया जाता है कि मारे जाने से पहले रोमन जेलर की अंधी बेटी जैकोबस को संत वैलेंटाइन ने ठीक कर दिया था। जेल में ही संत ने जेलर की बेटी को एक लेटर लिखा था। इस लेटर के अंत में संत ने फ्रॉम योर वैलेंटाइन लिखा था।
संत वैलेंटाइन ने रोम के राजा के निर्णय के विरुद्ध जाकर शादियां भी कराईं। इस वजह से 14 फरवरी के दिन संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया था। तब से संत वैलेंटाइन की याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाने लगा।
Q.वैलेंटाइन डे का मतलब क्या होता है?
Ans.दुनियाभर में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इसे सेंट वेलेंटाइन डे और सेंट वेलेंटाइन फीस्ट भी कहा जाता है. यह दिन प्यार के सेलिब्रिशन के लिए समर्पित है. जबकि वास्तव में यह शहीद सेंट वैलेंटाइन को सम्मानित करने के लिए एक छोटे से वेस्टर्न क्रिश्चियन फीस्ट रूप में शुरू हुआ था.
Valentines Week ❤️(7-14)
7 February - Rose Day🌹
8 February - Propose Day 💐
9 February - Chocolate Day🍫
10 February - Teddy Day🧸
11 February - Promise Day🤞
12 February - Kiss Day😘
13 February - Hug Day🤗
14 February - Valentine day❤️
14TH FEB-VALENTINE'S DAY
{ 15 To 21 February }
15TH FEB – SLAP DAY👋
16TH FEB – KICK Day 🦵
17TH FEB – PERFUME DAY
18TH FEB – FLIRTING DAY🕴️
19TH FEB – CONFESSION DAY
20TH FEB – MISSING DAY🥺
21ST FEB – BREAK UP DAY 💔
Valentines Day Sayari
जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया I AM SORRY पर तुमसे प्यार हो गया। हैप्पी वैलेंटाइन डे
तेरे साथ भी तेरा था...
तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…
Happy valentine's day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है, देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना दिल चाहता है। HAPPY VALENTINE DAY MY LOVE
कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में
love you dear
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी, कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में की, सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
Happy valentine's day
मेरी धड़कन तुझसे है, मेरी सांसे तुझसे है, तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं,इतनी आशिकी तुझसे है ।
I Love You
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो, जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो, किस लिए देखती हो आईना, तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो। happy valentine's day
तू लाख छुपाये अपनी बेताबी को हमें महसूस हो रहा है कुछ ऐसा की नशा तुझे भी हम से कम नहीं
happy valentine's day
7 जन्मो से तेरा इंतजार किया....
हर जन्म में तेरा दीदार किया......
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.
Happy valentine's day
डूब जाने दे तेरे इश्क़ में,
होती है तो हो जाने दे कोई खता,
दिल कर रहा है तेरा इंतज़ार
और जज्बात ढूँढ रहे हैं तेरे दिल का पता।
Happy Valentine's Day
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिए, एक बार जी के तो देखो हमारे लिए, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए
Happy valentine's day
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह, हर इक रुत में तेरा इंतजार करते हैं ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं HAPPY VALENTINE'S DAY
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है, इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है, उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद, फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतजार क्यों है Happy valentines day
जो आसानी से मिले वो है धोखा जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत जो दिल से मिले वो है प्यार और जो नसीब से मिले वो हैं आप Happy valentines day
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में, कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा। happy valentine's day
महक सी जाती हो रातों में जब तूम ख्वाब बनकर समाती हो यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं जब तुम रूबरू सामने आती हो
हैप्पी वैलटाइन्स डे
इस दुनिया में दोस्ती ही सच्चा प्यार है। दोस्ती का भाव प्यार का सर्वोच्च रूप है. जहां कुछ भी मांगा नहीं जाता, कोई शर्त नहीं होती, जहां बस दिया जाता है।
तुझे भूलकर भी न भूल पाएंगे हम, बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम। मिटा देंगे खुद को भी जहां से लेकिन, तेरा नाम दिल से न मिटा पाएंगे हम।
Happy Valentine Day
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए मगर करीब है हर पल के लिए कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
Happy Valentine Day
दिल ने जिसे जिन्दगी भर चाहा है, आज करूंगा मैं उनसे इकरार, जिसकी सदियों से तम्मना की है, उनसे करूंगा मेरे प्यार का इजहार
Happy Valentine Day
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस ये समझ लो,लफ्ज कम है मोहब्बत ज्यादा है।
Happy valentine's day
पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता,
लेकिन दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की ।
happy valentine's day
Q.वैलेंटाइन के अलावा 14 फरवरी को क्या मनाया जाता है?
Ans.जहां एक तरफ पूरी दुनिया में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. तो वहीं मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में इस दिन को मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया गया है.
Q.1 फरवरी को क्या हुआ था?
Ans.1855 - ईस्ट इंडिया रेलवे का विधिवत उद्घाटन हुआ।
1881 - दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेज सेंट स्टीफन कॉलेज की स्थापना हुई।
1884 - डाक बीमा योजना लागू हुई ।
1884- ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी का पहला वॉल्यूम 'ए टू आंट' का प्रकाशन।
Q.1 फरवरी को क्या रहता है?
Ans.1 February - Indian Coast Guard Day
1 फरवरी को भारतीय तटरक्षक बल अपना स्थापना दिवस मनाता है।
Q.2 फरवरी को क्या हुआ था?
Ans.प्रमुख घटनाएँ 1509- भारत में दीव (गोआ, दमन और दीव) के पास पुर्तग़ाल व तुर्की के बीच युद्ध हुआ ।
1556 - चीन के शैन्सी प्रांत में आये विनाशकारी भूकंप में करीब आठ लाख तीस हजार लोगों की मौत हुई।
1626- चार्ल्स प्रथम इंग्लैंड के सम्राट बने।
Q.3 फरवरी को क्या मनाया जाता है?
Ans.3 फरवरी ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 34वॉ दिन है।
वर्ष में अभी और 331 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 332) । इस दिन जापान में सेत्सुबुन मनाया जाता है जिसका अर्थ है ऋतु विभाजक दिवस । इसको वसंत और शीत ऋतु के बीच के दिन के रूप में हर साल मनाया जाता है।
Q 4.फरवरी को क्या मानते हैं
Ans. 4 फरवरी (4th February) : विश्व कैंसर दिवस
Q.5 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans.5 फरवरी को फ्रेंड डे और वर्ल्ड नुटेला डे के साथ नेशनल शावर भी मनाया जाता है।
Q.6 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans.स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाती हैं।
Q.7 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans. Rose Day🌹मनाया जाता है ।
Q.8 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans.Propose Day 💐 मनाया जाता है।
Q.9 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans.Chocolate Day🍫 मनाया जाता है।
Q.10 फरवरी को क्या मानते हैं
Q.10 फरवरी को क्या मनाया जाता है?
Ans. 10 फरवरी को लोग टेडी डे के तौर पर मनाते हैं। इस मौके पर कपल अपने पार्टनर को स्टफ्ड खिलौने देकर अपने इश्क का इजहार करते है।
Q.11 फरवरी को क्या मानते हैं
Q.11 फरवरी को कौन सा दिन मनाया जाता है?
Ans.11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है और इस दिन लवर्स एक-दूसरे से प्रॉमिस करते हैं. पार्टनर से प्रॉमिस करने से रिलेशनशिप में और मजबूती आ जाती है, इसलिए कपल्स इस दिन को काफी अच्छी तरह से सेलिब्रेट करते हैं.
Q.12 फरवरी को क्या मानते हैं
Q.12 फरवरी को कौन सा दिन है?
Ans.12 फरवरी (हग डे) - Hug Day के मौके पर लोग अपने प्रिय जनों को गले लगाकर विश करते हैं और खास फिल कराते हैं.
Q.12 फरवरी का जन्म किसका हुआ था?
Ans.आर्य समाज के प्रवर्तक और प्रखर सुधारवादी संन्यासी स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म 12 फरवरी 1824 में हुआ ।
Q.13 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans.13 फरवरी (किस डे)- Kiss Day पर दोस्त, कपल, भाई-बहन या फिर जिस किसी के साथ भी लोग बेहद क्लोज होते हैं और करीबी फील करते हैं उन्हे किस करते ये दिन बनाते हैं.
Q.14 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans.Valentine day❤️ मनाया जाता है।
Q.14 फरवरी को कौनसा हादसा हुआ था?
Ans.Pulwama Attack: 14 फरवरी 2019 को हुआ था पुलवामा आतंकी हमला | Pulwama Attack Anniversary.
Q.वैलेंटाइन के अलावा 14 फरवरी को क्या मनाया जाता है?
Ans.जहां एक तरफ पूरी दुनिया में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. तो वहीं मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में इस दिन को मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया गया है.
Q.14 फरवरी को भारत में क्या हुआ था?
Ans.शहीद सरदार भगतसिंह-राजगुरू-सुखदेव, के अलावा बीते वर्ष पुलवामा अटैक में शहीदों हुए सैनिकों को याद कर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके कारण 14 फरवरी का दिन काला दिवस के रूप में मनाया गया।
Q.15 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans.स्लैप डे, 15 फरवरी (Slap Day, February 15)
एंटी-वैलेंटाइन वीक का पहला दिन स्लैप डे होता है और यह 15 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के एक दिन बाद होता है.
Q.16 फरवरी को क्या मानते हैं
Q.16 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans.16 फरवरी - इस दिन को किक डे के रूप में मनाया जाता है, अपने प्रिय को प्यार से किक करें और लीजिए खट्टी-मीठी नोक-झोंक का मजा ।
Q.16 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans.16 फरवरी, 2023 को राष्ट्रीय दिवस । इस दिन दुनिया भर की घटनाओं, त्योहारों, अजीब, अजीब और राष्ट्रीय दिनों का अन्वेषण करें! यह नेशनल आलमंड डे, इनोवेशन डे, नेशनल डू ए ग्राउच ए फेवर डे, फैट थर्सडे, नेशनल टिम टैम डे... और भी बहुत कुछ है ।
Q.17 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans.17 फरवरी - परफ्यूम डे, इस दिन फूलों और इत्र भेंट कर प्यार की खुशबू का मजा लें।
Q.18 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans.18 फरवरी - फ्लर्टिंग डे, प्यार के साथ फ्लर्ट करने का मजा ले सकते हैं।
Q.19 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans.CONFESSION DAY मनाया जाता है।
Q.20 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans.MISSING DAY🥺 मनाया जाता है।
Q.21 फरवरी को क्या मानते हैं
Q.ब्रेकअप डे कब मनाया जाता है?
Ans.जिसे हम सभी एंटी वैलेंटाइन वीक के नाम से जानते हैं। इस हफ्ते की शुरुआत 15 फरवरी से स्लैप डे से होती है, वहीं ये 21 फरवरी को ब्रेकअप डे के साथ खत्म होता है।
Q.22 फरवरी को क्या मानते हैं
Q.22 फरवरी को कौन सा दिवस?
Ans.विश्व चिंतन दिवस (World Thinking Day), जिसे मूल रूप से थिंकिंग डे के रूप में जाना जाता है, 22 फरवरी को दुनिया भर में सभी गर्ल स्काउट्स, गर्ल गाइड्स और अन्य गर्ल समूहों द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
Q.22 फरवरी को किसका जन्म हुआ?
Ans. 22 फरवरी को है यशोदा जयंती, मनाते हैं
Q.23 फरवरी को क्या मानते हैं
Q.23 फरवरी को क्या हुआ था?
Ans.प्रमुख घटनाएँ
1923- वैज्ञानिक एस्टेबन टेराडास के निमंत्रण पर अल्बर्ट आइंस्टीन ने बार्सिलोना, स्पेन की यात्रा की। 1947- अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्थान की स्थापना की गई। क्यूबा की राजधानी ह्वाना में नागरिक संघर्षकर्ता ओरलांडो ज़पाटा तामायो की 12 सप्ताह के अनशन के बाद जेल में मौत हो गई।
Q.24 फरवरी को क्या मानते हैं।
Ans.केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस
Q.25 फरवरी को क्या मानते हैं?
Q.25 फरवरी को क्या मनाया जाता है?
Ans.नेशनल चॉकलेट कवर्ड नट्स डे राष्ट्रीय क्लैम चावडर दिवस ।
राष्ट्रीय पिस्तौल पेटेंट दिवस।
Q.26 फरवरी को क्या मानते हैं
Q.26 फरवरी को क्या हुआ था?
Ans.पोलैंड के संविधान को हटाया गया। 2 फ्रांसीसी गणराज्य की घोषणा की गयी । अमेरिकी राष्ट्रपति लिंकन ने अमेरिकी मुद्रा अधिनियम पर हस्ताक्षर किये। अब्रहाम लिंकन ने राष्ट्रीय मुद्रा अधिनियम पर हस्ताक्षर किए।
Q.27 फरवरी को क्या मानते हैं
Q.27 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans.विश्व एनजीओ दिवस, 27 फरवरी को ब्रिटिश मानवतावादी मार्किस लिओर्स स्काड्मानिस (अंग्रेज़ी: Marcis Liors Skadmanis) ने प्रतिष्ठित किया था । विश्व एनजीओ दिवस को बाल्टिक सागर के राज्यों की काउंसिल के बाल्टिक सागर एनजीओ फोरम द्वारा 17 अप्रैल 2010 को आधिकारिक रूप से मान्यता दी गयी थी ।
Q.28 फरवरी को क्या मानते हैं
Q.28 फरवरी कौन सा डे मनाया जाता है?
Ans.राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) हर साल 28 फरवरी को देश के विकास में वैज्ञानिकों के योगदान को चिह्नित करने और पहचानने के लिए मनाया जाता है। इस दिन, 1928 में, भारतीय भौतिक विज्ञानी चंद्रशेखर वेंकट रमन ने स्पेक्ट्रोस्कोपी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खोज की, जिसे 'रमन प्रभाव' कहा जाता है।
Q.28 फरवरी को किसका जन्म हुआ था?
Ans.भौतिक शास्त्री सर सी. वी. रमन एक ऐसे महान आविष्कारक थे, जो न सिर्फ लाखों भारतीयों के लिए बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। यह किरणें माध्यम के कणों के कंपन एवं घूर्णन की वजह से मूल प्रकाश की किरणों में ऊर्जा में लाभ या हानि के होने से उत्पन्न होती हैं।
Q.29 फरवरी को क्या मानते हैं
Ans.भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई का जन्मदिन 29 फरवरी को होता है
Q.30 फरवरी क्यों नहीं आती?
Ans.यह पृथ्वी के सूर्य के चक्कर लगाने पर निर्भर करता है. साल के अन्य महीनों में 30 या 31 दिन होने के बाद फरवरी में एडजस्ट करने के लिए सिर्फ 28 दिन और कुछ घंटे ही बचते हैं तो इस महीने में ऐसे ही एडजस्ट कर दिया गया. इस वजह से फरवरी में 28 दिन होते हैं और चार साल बाद 29 दिन हो जाते हैं।
Q.14 फरवरी वैलेंटाइन डे का मतलब क्या होता है?
Ans.सेंट वैलेंटाइन ने राजा के आदेश का विरोध करते हुए कई अधिकारियों और सैनिकों की शादी कराई। राजा इस बात पर भड़क गए और उन्होंने 14 फरवरी 269 के दिन सेंट वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया। उनके निधन के बाद हर साल 14 फरवरी को सैंट वेलेंटाइन के बलिदान को याद करने के लिए इसे 'प्यार के दिन' के तौर पर मनाया जाने लगा।
Q.वैलेंटाइन डे के 7 दिन क्या क्या होता है?
Ans• 7 फरवरी - रोज डे (Rose Day) वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है रोज डे से।
• 8 फरवरी - प्रपोज डे (Propose Day )
• 9 फरवरी - चॉकलेट डे (Chocolate Day)
• 10 फरवरी - टेडी डे (Teddy Day)
• 11 फरवरी - प्रॉमिस डे (Promise Day)
• 12 फरवरी - किस डे (Kiss day)
• 13 फरवरी - हग डे (Hug day)
• 14 फरवरी - वैलेंटाइन डे (Valentin's Day)
Q.रोज डे की शुरुआत कब हुई ?
Ans.रोज डे हर साल 07 फरवरी को मनाया जाता है. तो इस साल भी 2023 में रोज डे 7 फरवरी को ही मनाया जायेगा. वैलेंटाइन वीक 2023 की शुरुआत हो चुकी है, इस दिन दुनिया भर के प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
Q.16 फरवरी का इतिहास क्या है?
Ans.हिंदी सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के का निधन 1944 में आज ही के दिन हुआ। हिंदी के प्रख्यात लेखक सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और बांग्ला साहित्य के प्रतिष्ठित नाम शरत चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्मदिन भी 16 फरवरी ही है। इन सबके अलावा 16 फरवरी की तारीख पर इतिहास में दर्ज कुछ
Q.17 फरवरी को क्या मनाया जाता है?
Ans.विश्व मानव आत्मा दिवस (17 फरवरी) ।
Q.13 फरवरी को कौन दिवस मनाया जाता है?
Ans.भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 13 फरवरी के दिन मनाया जाता है।
Q.21 फरवरी को कौन सा दिन मनाया जाता है?
Ans.विश्व भर में 21 फरवरी को "अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस" मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में अपनी भाषा- संस्कृति (Language culture) के प्रति लोगों में रुझान पैदा करना और जागरुकता फैलाना है.
Q.वेलेंटाइन डे की खोज किसने की ?
Ans.लुपर्केलिया ईसाई धर्म के प्रारंभिक उदय से बच गया था, लेकिन 5 वीं शताब्दी के अंत में, जब पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वेलेंटाइन डे घोषित किया, तो इसे गैरकानूनी घोषित कर दिया गया था। हालाँकि, यह बहुत बाद तक नहीं था कि वह दिन निश्चित रूप से प्रेम से जुड़ा हुआ था।
Q.13 फरवरी को क्या हुआ था?
Ans.13 फरवरी को ही विश्व रेडियो दिवस मनाने की एक खास वजह है। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र रेडियो की शुरुआत 13 फरवरी 1946 में हुई थी। संयुक्त राष्ट्र रेडियो की वर्षगांठ के दिन ही विश्व रेडियो दिवस मनाया जाने लगा।
Q.14 फरवरी एक प्रेम दिवस क्यों है?
Ans.यह एक ईसाई पर्व दिवस के रूप में उत्पन्न हुआ, जिसमें सेंट वेलेंटाइन नाम के एक या दो प्रारंभिक ईसाई शहीदों का सम्मान किया गया था और बाद की लोक परंपराओं के माध्यम से, दुनिया के कई क्षेत्रों में रोमांस और प्रेम का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, धार्मिक और व्यावसायिक उत्सव बन गया है।
Q.किस डे से पहले क्या आता है?
Ans.वैलेंटाइन डे सिर्फ एक दिन के लिए नहीं, बल्कि प्यार का ये जश्न पूरे एक हफ्ते तक चलता है. वैलेंटाइन डे से पहले लोग रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे भी मनाते हैं. वैलेंटाइन वीक के हर दिन का अपना महत्व होता है.
Q.7 फरवरी को कौन सा दिन मनाया जाता है ?
Ans.वेलेंटाइन वीक सबसे अच्छे सप्ताह में से एक है जो हर कपल एक- दूसरे के साथ मनाना चाहता है। वेलेंटाइन वीक सूची, शेड्यूल शीट 7 फरवरी (रोज़ डे ) से 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) और फिर दुश्मन सप्ताह भी है, जो 15 फरवरी से शुरू होता है और 21 फरवरी को समाप्त होता है।
Q.गूगल रोज डे के बाद कौन सा डे आता है?
Ans.रोज डे के बाद आता है प्रपोज डे, इस दिन दिल में दबे राज उजागर होते हैं। इस दिन आप अपने क्रश के सामने अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है।
Q.20 फरवरी को क्या मनाया?
Ans.प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Day of Social Justice-WDSJ) मनाया जाता है।
Q.20 फरवरी का इतिहास क्या है?
Ans.1942- द्वितीय विश्वयुद्ध में जापानी सैनिकों ने डच ईस्ट इंडीज में बाली पर हमला कर दिया।
1947 - ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली भारत को आज़ादी देने के बारे में घोषणा की।
1962 - जान एच ग्लेन अमेरिका के प्रथम अंतरिक्ष यात्री बने।
1965 - नासा द्वारा प्रक्षेपित रेंजर आठ चांद पर उतरा. फोटो और जरूरी डेटा भेजे।
Q.15 और 16 फरवरी को क्या है?
Ans.15 फरवरी को हजरत अली का जन्मदिन था। इस मौके पर यूपी में सार्वजनिक अवकाश था।
वहीं 16 फरवरी को Guru Ravidaas Jayanti है। इस दिन भी यूपी में सार्वजनिक अवकाश है।
Q.4 फरवरी को क्या हुआ था?
Ans.4 फरवरी 1920 को लंदन और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली विमान सेवा की शुरुआत हुई।
भारत के स्वतंत्रता आंदोलन समय हुआ चौरीचौरा काण्ड 1922 को हुआ।
महात्मा गांधी को ख़राब स्वास्थ्य के कारण 1924 में बिना किसी शर्त के मुंबई जेल से छोड़ दिया गया।
न्यूयॉर्क के लेक प्लेसिड में 4 फरवरी, 1932 को तीसरे शीतकालीन ओलंपिक का शुभारंभ हुआ।
Q.12 फरवरी का इतिहास क्या है?
Ans. 12 फरवरी के दिन ही 1928 में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की घोषणा की थी था। इसके अलावा इसी दिन जैसे महान मराठा राजनयिक नाना फडनविस ने 1742 में जन्म लिया। इसके अलावा कई दिग्गज लोग 12 फरवरी के दिन ही इस दुनिया को अलविदा कह गए
Q.किस डे कैसे बनाया जाता है?
Ans.हर साल 13 फरवरी को लव बर्ड्स किस डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कप्लस एक-दसूरे को किस कर प्यार का इजहार करते हैं. प्यार का एहसास करवाने के लिए ये दिन बेहद खास है. कहते हैं पार्टनर का पहला टच, पहली किस हमेशा याद बन जाती है.
Q.भारत में पहली बार महिला दिवस कब मनाया गया?
Ans.पहला आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 1975 में मनाया गया था जब इसे संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा मान्यता दी गई थी। लेकिन इसकी शुरुआत 1908 के दौरान हुई जब महिलाओं के बीच उनके उत्पीड़न और असमानता के बारे में एक महत्वपूर्ण बहस चल रही थी।
Q.15 फरवरी को किसका जन्म हुआ था?
Ans. इतावली फिजिसिस्ट गैलीलियो गैलीली
का जन्म हुआ था।
Q.15 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans.सिंगल्स अवेयरनेस डे 15 फरवरी है, वैलेंटाइन डे के अगले दिन ।
Q.13 तारीख को कौन सा डे है?
Ans.13 फरवरी - किस डे (Kiss day)
इस दिन कपल किस करके अपने प्यार का इजहार करते हैं।
Q.वेलेंटाइन डे डेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans.प्रेम दिवस आत्मीय स्नेह का दिन होता है !
Valentines Day Sayari
जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया I AM SORRY पर तुमसे प्यार हो गया। हैप्पी वैलेंटाइन डे
तेरे साथ भी तेरा था...
तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…
Happy valentine's day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है, देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना दिल चाहता है। HAPPY VALENTINE DAY MY LOVE
कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में
love you dear
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी, कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में की, सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
Happy valentine's day
मेरी धड़कन तुझसे है, मेरी सांसे तुझसे है, तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं,इतनी आशिकी तुझसे है ।
I Love You
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो, जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो, किस लिए देखती हो आईना, तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो। happy valentine's day
तू लाख छुपाये अपनी बेताबी को हमें महसूस हो रहा है कुछ ऐसा की नशा तुझे भी हम से कम नहीं
happy valentine's day
7 जन्मो से तेरा इंतजार किया....
हर जन्म में तेरा दीदार किया......
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.
Happy valentine's day
डूब जाने दे तेरे इश्क़ में,
होती है तो हो जाने दे कोई खता,
दिल कर रहा है तेरा इंतज़ार
और जज्बात ढूँढ रहे हैं तेरे दिल का पता।
Happy Valentine's Day
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिए, एक बार जी के तो देखो हमारे लिए, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए
Happy valentine's day
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह, हर इक रुत में तेरा इंतजार करते हैं ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं HAPPY VALENTINE'S DAY
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है, इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है, उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद, फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतजार क्यों है Happy valentines day
जो आसानी से मिले वो है धोखा जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत जो दिल से मिले वो है प्यार और जो नसीब से मिले वो हैं आप Happy valentines day
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में, कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा। happy valentine's day
महक सी जाती हो रातों में जब तूम ख्वाब बनकर समाती हो यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं जब तुम रूबरू सामने आती हो
हैप्पी वैलटाइन्स डे
इस दुनिया में दोस्ती ही सच्चा प्यार है। दोस्ती का भाव प्यार का सर्वोच्च रूप है. जहां कुछ भी मांगा नहीं जाता, कोई शर्त नहीं होती, जहां बस दिया जाता है।
तुझे भूलकर भी न भूल पाएंगे हम, बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम। मिटा देंगे खुद को भी जहां से लेकिन, तेरा नाम दिल से न मिटा पाएंगे हम।
Happy Valentine Day
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए मगर करीब है हर पल के लिए कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
Happy Valentine Day
दिल ने जिसे जिन्दगी भर चाहा है, आज करूंगा मैं उनसे इकरार, जिसकी सदियों से तम्मना की है, उनसे करूंगा मेरे प्यार का इजहार
Happy Valentine Day
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस ये समझ लो,लफ्ज कम है मोहब्बत ज्यादा है।
Happy valentine's day
पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता,
लेकिन दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की ।
happy valentine's day
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए जिंदगी क्या चीज़ है
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूं
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं
कोई समझे तो एक बात कहूँ
इश्क़ तौफ़ीक़ है गुनाह नहीं
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
तुम को आता है प्यार पर गुस्सा
मुझ को गुस्से पे प्यार आता है
तिरे इश्क़ की इंतिहा चाहता हूं
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूं
इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब'
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने
करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता
जो कहा मैं ने कि प्यार आता है मुझको तुम पर
हँस के कहने लगा और आप को आता क्या है
इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है
सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
आइना देख के कहते हैं सँवरने वाले
आज बे-मौत मरेंगे मिरे मरने वाले
जब भी आता है मिरा नाम तिरे नाम के साथ
जाने क्यूँ लोग मेरे नाम से जल जाते हैं
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे
आते आते मेरा नाम सा रह गया
उस के होंटों पे कुछ काँपता रह गया
आख़री हिचकी तिरे जानूँ पे आए
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूँ
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है
वस्ल का दिन और इतना मुख़्तसर
दिन गिने जाते थे इस दिन के लिए
पत्थर मुझे कहता है मिरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उस ने मुझे छू कर नहीं देखा
मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना
यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है
शब-ए-विसाल है गुल कर दो इन चराग़ों को
ख़ुशी की बज़्म में क्या काम जलने वालों का
कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख़याल भी
दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी
कौन सी बात है तुम में ऐसी
इतने अच्छे क्यूँ लगते हो
निगाहें इस क़दर क़ातिल कि उफ़ उफ़
अदाएँ इस क़दर प्यारी कि तौबा
अंगड़ाई भी वो लेने न पाए उठा के हाथ
देखा जो मुझ को छोड़ दिए मुस्कुरा के हाथ
जिंदगी यूँही बहुत कम है मोहब्बत के लिए
रूठ कर वक़्त गँवाने की ज़रूरत क्या है
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर
क्या कहूँ तुम से मैं कि क्या है इश्क़
जान का रोग है बला है इश्क़
हँस के फ़रमाते हैं वो देख के हालत मेरी
क्यूँ तुम आसान समझते थे मोहब्बत मेरी
मोहब्बत एक ख़ुशबू है हमेशा साथ चलती है
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता
लोग काँटों से बच के चलते हैं
मैंने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं
दिल पे आए हुए इल्ज़ाम से पहचानते हैं
लोग अब मुझ को तिरे नाम से पहचानते हैं
इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते
सिर्फ़ उस के होंट काग़ज़ पर बना देता हूँ मैं
ख़ुद बना लेती है होंटों पर हँसी अपनी जगह
तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो
आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना
दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद
अब मुझ को नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद
ये तो कहिए इस ख़ता की क्या सज़ा मैं
जो कह दूँ आप पर मरता हूँ मैं
अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो
न छेडूंगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो
मुझे महसूस होती है छुअन तेरे होंठों की,
तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमते हो क्या
Happy Valentines Day
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है
मगर करीब है हर पल के लिए
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंजाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
ये भी पढ़ें 👉
👉Bal Gangadhar Tilak Biography in hindi
👉रवींद्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय
👉स्वामी विवेकानन्द का जीवन परिचय
👉सुभाष चन्द्र बोस का जीवन परिचय
👉सावित्री बाई फुले का जीवन परिचय
👉makar Sankranti essay in hindi
👉महात्मा गांधी पर संस्कृत में निबंध
👉अन्ना जानवरो के खिलाफ़ एसपी को शिकायत पत्र कैसे लिखे
👉क्रिकेट क्रीड़ा पर संस्कृत में निबंध
👉दूरदर्शन पर संस्कृत में निबंध
👉essay on Indian farmer in Sanskrit
👉essay on taj mahal in english
👉essay on Indian farmer in english
👉दहेज प्रथा पर निबंध संस्कृत में
👉 tc k liye application in sanskrit
👉शुभकामना हेतु संस्कृत में प्रार्थना पत्र
👉application for scholarship in Sanskrit
👉पर्यावरण पर संस्कृत में निबंध
👉mam dincharya essay in sanskrit