up board class 9th social science half yearly exam paper full solutions 2022
9th social science half yearly exam paper full solutions 2022-23
कक्षा 9वी समाजिक विज्ञान अर्द्ध वार्षिक परीक्षा पेपर 2022–23
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23
कक्षा – 9वी
विषय – सामाजिक विज्ञान
निर्धारित समय: 3:15 घण्टे पूर्णांक : 70
सामान्य निर्देश:
1.प्रत्येक प्रश्नों के उत्तर खण्डों के क्रमानुसार ही कीजिए।
2.कृपया जांच लीजिए कि प्रश्न पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 09 तथा मुद्रित पृष्ठों की संख्या 04 है। कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखिए।
3.घण्टी का प्रथम संकेत प्रश्न पत्रों के वितरण एवं प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए है। 15 मिनट के पश्चात घण्टी के द्वितीय संकेत पर प्रश्न पत्र हल करना प्रारम्भ 'कीजिए।
4.यह प्रश्न पत्र 3 खण्डों में 'अ', 'ब' एवं 'स' में विभाजित है। खण्ड-अ में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। खण्ड-ब 50 अंकों का है। इसमें वर्णनात्मक- 1. वर्णनात्मक-2 एवं मानचित्र से सम्बन्धित दो प्रश्न हैं।
5.(क) विश्व का मानचित्र, (ख) भारत का मानचित्र । दिये गये मानचित्र को उत्तर पुस्तिका में मजबूती से संलग्न करना आवश्यक है
खण्ड-अ (बहुविकल्पीय प्रश्न)
प्रश्र 1.पूर्वी घाट की सबसे ऊँची चोटी है.
क. अनाईमुडी
ख. कंचनजंघा
ग.महेन्द्रगिरि
घ. खासी
उत्तर – ग.महेन्द्रगिरि
1.She highest peak in the Eastern Ghats is
(a) AnaiMudi
(b) Kanchanjunga
(c) Mahendragiri
(d) Khasi
प्रश्न 2.लूनी नदी किस क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी है
क. उत्तरी मैदान
ख प्रायद्वीपीय पठार
ग. तटीय मैदान
घ.भारतीय मरुस्थल
उत्तर –ख प्रायद्वीपीय पठार
2.Luni river is the largest river of which region?
(a) Northern Plains
(b) Peninsular Plateau
(c) Coastal Plain
(d) Indian Desert
प्रश्न 3.भारतीय संविधान प्रभाव में आया।
क. 15 अगस्त, 1950
ख. 2 अक्टूबर, 1950
ग.26 जनवरी, 1950
घ. 26 अगस्त, 1950
उत्तर – (ग) 26 जनवरी, 1950
3.Indian Constitution came into effect on
(a) 15 August 1950
(b) 2 October, 1950
(c) 26 January, 1950
(d) 26 August, 1950
घ.दक्षिण अफ्रीका में किन लोगों के साथ भेदभाव किया जाता था
क. काले लोग
ख. गोरे लोग
ग. अमेरिकन
घ. ब्रिटिश नागरिक
उत्तर – (क) काले लोग
Who werediscriminated again in South Africa:
(a) Black People
(b) Blondes
(c) American
(d) British Citizens
प्र.5 सिन्धु नदी की कुल लम्बाई है
क. 2.700 किमी,
ख.2600 किमी.
ग. 2,900 किमी.
घ. 3,000 किमी.
उत्तर – घ. 3,000 किमी.
The total length of Indus river is
(a) 2,700Km
(b) 2,800 Km
(c) 2.900Km
(d) 3,000 Km
प्रश्र 6.अर्थव्यवस्था में जनसंख्या को शामिल किया जाता है
क. परिसम्पत्ति के रूप में
ख. धन के रूप मे
ग. मूल्य के रूप में
घ.इन सभी रूपों में
उत्तर – धन के रूप मे
Population is involved in the economy
(a) as an asset
(b) as money
(c) as original
(d) In all these forms
प्र.7 लुई 16वां फ्रांस की गद्दी पर बैठा था
(क) 1774 ई.
(ख) 1775 ई.
(ग) 1776 ई.
(घ) 1776ई.
उत्तर – (क) 1774 ई.
Louis 16th ascended the throne of France:
(a) 1774AD
(b) 1775AD
(c) 1776AD
(d) 1777AD
प्र.8 टाइद था।
क. प्रत्यक्ष कर
ख, धार्मिक कर
ग. सैन्य कर
घ. अप्रत्यक्ष कर
उत्तर –ख, धार्मिक कर
What was the Tithes:
(a) Direct Tax
(b) Religious tax
(c) Military tax
(d) Indirect tax
प्र.9"हथकरघा उद्योग आता है।
क. तृतीयक क्षेत्रक
ख. प्राथमिक क्षेत्रक
ग. द्वितीयक क्षेत्रक
घ. कोई नहीं।
उत्तर – प्राथमिक क्षेत्रक
Handloom industry comes:
(a) Third sector
(b) fusioector
(c) second sector
(d) not available.
प्र.10. रूस का मार्क्सवादी क्रान्तिकारी तथा सिद्धान्तकार था
क. कॉमिन्टर्न
ख. रूसो
ग. लियॉन ट्राटस्की
घ. कोई भी नहीं
उत्तर –(ग) लियॉन ट्राटस्की
Markist revolutionary and theorist of Russia was:
(a) Kamintarn
(b) Rousseau
(c) Liyan Trataski
(d) in not available
प्र.11 असुरक्षा किसके प्रति एक माप है
क. निर्धनता के प्रति
ख. संसाधन के प्रति
ग. व्यावसाय के प्रति
घ.ये सभी
उत्तर – घ.ये सभी
Insecurity is a measure of what?
(a) Topoverty
(b) to the resource
(c) to Business
(d) all these
प्र.12 एलनीनो है
क. ठंडी समुद्री जलधारा
ख. गर्म समुद्री जलधारा
ग. जेट वायुधारा
घ. इनमें से कोई नहीं
Alanino is
(a) Cold sea current-
(b) Helena current
(c) Jet stream
(d) None of these
प्र.13भारतीय संविधान के जनक हैं
क. डॉ. राधा कृष्णन
ख. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
ग. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
घ. पं. जवाहर लाल नेहरू
उत्तर –ख. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
Father of Indian constitution:
(a) Dr. Radha Krishnan
(b) Dr. B.R. Ambedkar
(c) Dr. Rajendra Prasad
(d) Pt. Jawahar Lal Nehru
प्र.14"कवित्री द्वारा अपने घर में खाना बनाना, बर्तन / कपड़े धोना क्रिया है-
क. आर्थिक क्रिया
ख. गैर-आर्थिक क्रिया
ग.आर्थिक श्रम
घ. ये सभी
उत्तर – ख. गैर-आर्थिक क्रिया
By Kavitri, cooking food in her home is the action of washing dishes.
(a) Economic activity
(b) Non economic activity
(c) economic labour
(d) all these
15.बोल्योविकों का नेता था
क. करेन्सकी
ख. ग्लादिमिर लेनिन
ग. स्टानिन
धः गोरबाचोव
उत्तर –ख. ग्लादिमिर लेनिन
Leader of the Bolsheviks
(a) Karensky
(b) Vladimir Lenin
(c) Stalin
(d) Gorbachev
16.निम्नलिखित में से कौन सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी है
क. नर्मदा
ख. गोदावरी
ग. कृष्णा
घ महानदी
उत्तर –ख. गोदावरी
Which of the following river is the largest river of Peninsular India
(a) Narmada
(b) Godavari
(c).Krishna
प्र. 17 देश में संकट काल की घोषणा कौन करता है
क. राष्ट्रपति
ख. संसद
ग. प्रधानमंत्री
घ. लोक सभा
उत्तर –क. राष्ट्रपति
Who declears the Crisis period in the country
(a) President
(b) Parliament
(c) Prime Minister
(d) Lok Sabha
प्र.18 सामाजिक समझौते के आधार पर सरकार की वकालत किसने की ?
क. डार्विन
ख. स्पेन्सर
ग. रूसो
घ. माण्टेस्क्यू
उत्तर –क. डार्विन
Who advocated government based on social contract.
(a) Darwin
(b) Spencer
(C) Rousseau
(d) Montesqulea
प्र.19.जनगणना 2011 के अनुसार गुलबर्गा (कर्नाटक) की कुल जनसंख्या है-
क. 2665892
ख. 2465893
ग. 2564892
घ. 2565892
According to census 2011 the total population of Gulbarga (Kamnakak)
। (a) 2665892
(b) 2465893
(c) 2564892
(d) 2565892
प्र. 20 शिक्षित माता पिता ज्यादा निवेश करते हैं.
क बच्चों की शिक्षा पर
ख. मकान बनाने पर
ग. कार खरीदने पर
घ. किसी पर नहीं
उत्तर – क बच्चों की शिक्षा पर
Educated parents invest heavily in
(a) education of their child.
(b) Making their house
(c) buying a car
(d) None of these
खण्ड-द (Part-8)
Descriptive-1 (Answer in 80 words)
प्र.1 फ्रांस की क्रांति से पूर्व फ्रान्स की आर्थिक दशा का वर्णन कीजिए।
उत्तर – अठारहवीं सदी में फ़्रांसीसी समाज तीन एस्टेट्स में बँटा था और केवल तीसरे एस्टेट के लोग (जनसाधारण) ही कर अदा करते थे। वर्गों में विभाजित फ्रांसीसी समाज मध्यकालीन सामंती व्यवस्था का अंग था। 'प्राचीन राजतंत्र' पद का प्रयोग सामान्यतः सन् 1789 से पहले के फ़्रांसीसी समाज एवं संस्थाओं के लिए होता है
Describe the economic condition of France before the French revolution.
प्र.2 वृष्टि छाया प्रदेश किसे कहते हैं
उत्तर – पर्वत के जिस ढाल पर हवा टकराती है और वर्षा होती है उसे 'पवनमुखी ढाल' कहते हैं एवं पर्वत के जिस ढाल के सहारे हवा नीचे उतरती है उसे 'पवन विमुखी ढाल' कहते हैं। इस ढाल पर वर्षा नहीं हो पाती अत: इसे 'वृष्टि छाया प्रदेश' कहते हैं।
अथवा
पर्वतीय वर्षा का क्या अर्थ है?
Which is called rain shadow region? OR What is the meaning of Mountain rain?
प्र. 3 भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है।" स्पष्ट कीजिए।
उत्तर– समान धार्मिक स्वतंत्रता के इस विचार को ध्यान में रखते हुए भारतीय राज्य ने धर्म और राज्य की शक्ति को एक-दूसरे से अलग रखने की रणनीति अपनाई है। धर्म को राज्य से अलग रखने की इसी अवधारणा को धर्मनिरपेक्षता कहा जाता है।
अथवा
बारहमासी और मौसमी नदियों में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
India is a secular country." Justify. OR
Differentiate berennial and seasonal rivers.
प्र.4 सदाबहार और पर्णपाती (पतझड) वनों में अंतर स्पष्ट कीजिए?
अथवा
सर्व शिक्षा अभियान के मुख्य लक्ष्य क्या हैं ? (4)
उत्तर – सर्व शिक्षा अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के मूल में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करने को महत्वपूर्ण मानता है। विद्यालय की सुविधा सुधार के अलावा, मौजूदा स्कूल सुविधाओं के नज़दीक ही सीआरसी (क्लस्टर संसाधन केंद्र) और बीआरसी (ब्लॉक संसाधन केन्द्र) का निर्माण किया जाता है।
Differentiate between evergreen and deciduour forests. OR
What is the main aims of Sarra Siksha Abhiyan? (PART-C)
Descriptive-2 (Answer is 150 words)
खण्ड--स
(6)
Describe the terrestrial and coastal boundaires of India. OR
Write the name of four seasons of India and describe the summer and
प्र.5 भारत की स्थलीय और तटीय सीमाओं का वर्णन कीजिए।
अथवा भारत की चार ऋतुओं के नाम लिखिए तथा ग्रीष्म व शीत ऋतु का वर्णन कीजिए।
वसन्त – चैत्र से वैशाख (वैदिक मधु और माधव)
ग्रीष्म – ज्येष्ठ से आषाढ (वैदिक शुक्र और शुचि)
वर्षा – श्रावन से भाद्रपद (वैदिक नभः और नभस्य)
शरद् – आश्विन से कार्तिक (वैदिक इष और उर्ज)
प्रश्न 6.लोकतन्त्र के गुणों का वर्णन कीजिए।
उत्तर – लोकतंत्र एक प्रकार का शासन व्यवस्था है, जिसमे सभी व्यक्ति को समान अधिकार होता हैं। एक अच्छा लोकतंत्र वह है जिसमे राजनीतिक और सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय की व्यवस्था भी है। देश में यह शासन प्रणाली लोगो को सामाजिक, राजनीतिक तथा धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करती हैं।
अथवा लोकतन्त्र दूसरी अन्य सरकारों से बेहतर है। क्यों?
Describe the merits of Democracy. OR Why democracy is better than other governments?
प्र.7सन् 1905 ई. की क्रान्ति (रूस) के कारणों का वर्णन कीजिए तथा यह क्रान्ति क्यों असफल रही?
अथवा
उत्पादक किसे कहते हैं? उत्पादक के विभिन्न साधनों का विस्तृत वर्णन कीजिए।
उत्तर – वे हरे पेड़-पौधे जो प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया से सूर्य के प्रकाश और क्लोरोफिल की उपस्थिति में अकार्बनिक पदार्थों से कार्बनिक पदार्थ का निर्माण कर सकते हैं, उन्हें उत्पादक कहते हैं।
उत्पादन फलन हमें किसी फर्म की आगतों और निर्गतों के तकनीकी सम्बन्ध को बताता है। यह हमें बताता है कि दी गई आगतों की मात्राओं की सहायता से निर्गत की अधिकतम मात्रा का उत्पादन कैसे किया जा सकता है संक्षेप में, निर्गत की मात्रा, भूमि, श्रम, पूंजी, उद्यमशीलता और आवश्यक कच्चा माल आदि आगतों का फलन है।
Describe the reasons for the revolution of 1905 AD and why this revolution was unsuccessful?
OR What is called a producer, describe in detail, and various means of Producer.
प्र.8 भारतीय संविधान का निर्माण कब और कैसे हुआ? उल्लेख कीजिए।
उत्तर – यह संसदीय प्रणाली की सरकार वाला एक स्वतंत्र प्रभुसत्ता सम्पन्न समाजवादी लोकतंत्रात्मक गणराज्य है। यह गणराज्य भारत के संविधान के अनुसार शासित है जिसे संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को ग्रहण किया गया तथा जो 26 जनवरी 1950 को प्रवृत्त हुआ।
अथवा
भारत के विशाल प्रायद्वीपीय पठार का वर्णन कीजिए।
When and how was the constitution of India made? Alention: Describe the vast Peninsular plateau of India.
मानचित्र कार्य
प्र.9 क. विश्व का मानचित्र 1. निम्न को दर्शाइए
1. पेरिस
2. सेण्ट फ्लोरेंटिन
3. नार्मडी
2. सन् 1789 ई. की फांसीसी क्रान्ति की शुरुआत में
विद्रोह वाले दो देशों के नाम।
दिल्ली और पंजाब
Map work:
(a) Locate in World Map (i) Show the following:
(i) Paris
(ii) Saint Forentin
(iii) Normandy
(ii) Names of two countries that revolted at the beginning of the French revolution of 1780
ख. भारत के मानचित्र में दर्शाइए
1. ताप्ती नदी,
2. चिल्का झील
3. हिन्द महासागर
4. भोपाल एवं चण्डीगढ़
(b) Locate in India Map :
(i) Tapti River (ii) Chilka Lake (iv) Bhopal and Chandigarh.
(iii) India Ocean
(v) Delhi and Punjab
दिल्ली और पंजाब
भी पढ़ें 👉👉class 9th hindi up board half yearly paper 2022
👉👉👉up board half yearly exam paper class 9th science
👉👉👉 कक्षा 10वी विज्ञान किताब का सम्पूर्ण हल
👉👉👉Class 10 science chapter 14 full solutions notes
👉👉👉class 10 science chapter 13 notes in hindi
👉👉Class 10 science chapter 12 notes in hindi
👉👉class 10 science chapter 11 full solutions notes in hindi
👉👉👉
👉👉👉class 10 science chapter 9 notes
👉👉👉Class 10 science chapter 10 notes in hindi
👉👉👉class 10 science chapter 08 notes
👉👉👉class 10 science chapter 07 notes in hindi
👉👉👉class 10 science chapter 6 notes in hindi
class 10 science chapter 05 full solutions notes
👉👉👉up board ncert class 10 science chapter 04 notes
👉👉👉up class 10 science chapter 3dhatu aur adhatu
👉👉👉up class 10 social science chapter 19 notes
👉👉👉👉up board class 10 social science notes chapter 18
👉👉👉👉up board class 10 social science chapter 17
👉👉👉up ncert class 10 social science chapter 16
👉👉👉up class 10 social science chapter 15 notes
👉👉👉up board class 10 social science chapter 14 notes
👉👉👉up board class 10 social science notes chapter 13
👉👉👉up board class 10 social science chapter 12 notes
👉👉👉👉कक्षा 10 के बाद कौन सा कोर्स करे
👉👉👉up board class 10 social science chapter 10
👉👉👉up class 10 social science chapter 8
👉👉👉up board class 10 social science chapter 7
👉👉👉class 10 social science chapter 6
👉👉👉class 10 social science notes chapter 5
👉👉👉up board ncert class 10 science chapter 04 notes
👉👉👉up class 10 science chapter 3dhatu aur adhatu
👉👉👉up board class 10 social science chapter 12 notes
👉👉👉👉कक्षा 10 के बाद कौन सा कोर्स करे
👉👉👉up board class 10 social science chapter 10
👉👉👉up class 10 social science chapter 8
👉👉👉up board class 10 social science chapter 7
👉👉👉class 10 social science chapter 6
👉👉👉class 10 social science notes chapter 5
👉👉👉Class 10 social science notes chapter 4
👉👉👉class 10 social science chapter 3
👉👉👉class 10 social science chapter 2
👉👉👉यूपी बोर्ड कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान अध्याय 1
यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आई हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करके ज़रूर बताईए