मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गांव के पास प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र खोलने हेतू प्रार्थना पत्र।
Mukhay Chikitsa Adhikari ko application kaise likhe
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट Subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको अपनी इस पोस्ट में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखना बताएंगे इसलिए आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमारी youtube chennal Subhansh classes पर कॉमेंट करके ज़रूर बताइएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली
(उत्तर प्रदेश)
महोदय,
सविनय विनम्र निवेदन है कि हम ग्राम बहादुरपुर थाना सही, तहसील मिरगंज जिला बरेली के रहने वाले है, मान्यवर हमारे गांव के आस पास 10 किलोमीटर दूर तक कोई प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नहीं है, गांव में यदि किसी की रात में तबियत बिगड़ी है तो उसे 10 किलोमीटर दूर के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले जाना पढ़ता है, गांव में करीब 25–30 लोगो की मौतें देर से अस्पताल पहुंचने के कारण हुई है, यह आंकड़ा पिछले 2 सालों का है, पास में अस्पताल न होने के कारण कई महिलाओं की दिलेबरी रास्ते में ही हो जाती है जिससे जच्चा बच्चा दोनो को ही खतरा बना रहता है।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारी समस्या को गंभीरता से लेते हुए हमारे गांव के पास एक प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र खोलने की कृपा करें तो आपकी महान दया होगी।
धन्यवाद
दिनांक
भवदीय
समस्त ग्रामवासी
( 50– 60 लोगों के हस्ताक्षर)
👉Click here to join My YouTube channel 👈
👉Click here to join My Telegram group 👈
ये भी पढ़ें 👉
👉महाशिवरात्रि पर संस्कृत में निबंध
👉Republic day Speech in english
👉Bal Gangadhar Tilak Biography in hindi
👉रवींद्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय
👉स्वामी विवेकानन्द का जीवन परिचय
👉सुभाष चन्द्र बोस का जीवन परिचय
👉सावित्री बाई फुले का जीवन परिचय
👉makar Sankranti essay in hindi
👉महात्मा गांधी पर संस्कृत में निबंध
👉अन्ना जानवरो के खिलाफ़ एसपी को शिकायत पत्र कैसे लिखे
👉क्रिकेट क्रीड़ा पर संस्कृत में निबंध
👉दूरदर्शन पर संस्कृत में निबंध
👉essay on Indian farmer in Sanskrit
👉essay on taj mahal in english
👉essay on Indian farmer in english
👉दहेज प्रथा पर निबंध संस्कृत में
👉 tc k liye application in sanskrit
👉शुभकामना हेतु संस्कृत में प्रार्थना पत्र
👉application for scholarship in Sanskrit
👉पर्यावरण पर संस्कृत में निबंध
👉mam dincharya essay in sanskrit