bijli ki samasya hetu bijli vibhag ko shikayt ptr kaise likhe
परीक्षा के समय बिजली-कटौती न करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।
बिजली-समस्या के निराकरण हेतु अपने जिले के बिजली विभाग को एक शिकायती पत्र लिखिए।
नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइटwww.Subhanshclasses.com में यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कोरोना वायरस पर निबंध तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको आपके सभी टॉपिक पर लिखना शिखायेगे। यदि आप YouTube पर देखना चाहते हैं तो आप अपने यूट्यूब पर सर्च करे Subhansh classes वहा पर आपको हमारा चैनल मिल जायेगा, आप उसे जल्दी से subscribe कर लीजिए। हमारे यूट्यूब चैनल पर आपको पढाई से सम्बंधित सभी जानकारी दी जायेगी
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर
उत्तर प्रदेश
विषय- परीक्षा के समय बिजली-कटौती न करने के लिए
मान्यवर,
हम ग्राम जल्ला पोस्ट झलोखर के निवासी आपका ध्यान बिजली-समस्या की ओर आकर्षित कराना चाहते हैं। बोर्ड परीक्षा के समय ज्यादा पढाई करने के लिए बिजली की सर्वाधिक आवश्यकता होती है। हम सभी विद्यार्थी 24 मार्च से प्रारम्भ हो रही बोर्ड परीक्षा पेपर की तैयारी कर रहे हैं लेकिन बिजली के आने जाने का कोई समय निश्चित नहीं है जैसे ही हम साम को पढ़ाई के लिए बैठते हैं वैसे ही 7 बजे बिजली चली जाती है और 10:30 बजे के बाद आती है , सुबह 4 बजे चली जाती है और 6 बजे आती है , बिजली कटौती के चलते हमारी पढाई नहीं हो पा रही है , परीक्षा समय बहुत नजदीक है ऐसे ही चलता रहा तो हम सभी विद्यार्थी इस बार बोर्ड परीक्षा में ज़रूर फेल हो जायेगे।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारी समस्या को गंभीरता से ले और अब से लेकर बोर्ड परीक्षा पेपर समाप्ति तक बिजली कटौती को बंद करने का आदेश बिजली विभाग को दे, जिससे हम सभी विद्यार्थी अपनी पढाई सही से कर पाए।
आपकी महान दया होगी
दिनाँक
भवदीय
समस्त विद्यार्थी
Agreement Latter kaise like अनुबंध पत्र कैसे लिखे
दुकान के लिए एग्रीमेंट लेटर कैसे लिखें
मै सुभांष पिता का नाम राम सिंह, निवासी ग्राम जल्ला पोस्ट खन्ना , थाना कुरारा जिला हमीरपुर का रहने वाला हूँ हम व्यवसाय के लिए एक दुकान किराये पर ले रहे हैं , जिसके लिए मकान मालिक(शिव सिंह पुत्र लाल सिंह) कुरारा निवासी ने 1लाख रुपए की पगड़ी (जमानत के लिए पैसे) तथा 6000 रुपए मासिक किराया मागा है। हमने उन्हें 1 लाख रुपए जमानत के तथा 3 महीने का किराया एडवांस में दे दिया है । और हमने दुकान का 3 साल का एग्रीमेंट किया है । इस एग्रीमेंट के अनुशार दुकान मालिक 3 साल के अन्दर दुकान खाली नही करवा सकता है , यदि किसी समस्या पर दुकान मालिक दुकान खाली करवाता है समय से पहले तो वह किरायेदार को जमा किए गए एक लाख रुपए तथा हरजाने के तौर पर एक लाख रुपए का ब्याज 5%वार्षिक ब्याज की दर से जितने दिनों तक दुकान मालिक पैसा लिए रहा होगा उतने दिनों की ब्याज का पैसा देना होगा। यदि किराए दार समय से पहले दुकान खाली करता है तो उसे मकान मालिक सिर्फ 1 लाख रुपए ही देन दार होगा।
इस अनुबंध को दोनों पक्ष मानेंगे,यह अनुबंध चार लोगों के सामने तैयार किया गया है।
सुभांस का हस्ताक्षर
शिव सिंह का हस्ताक्षर
सभी लोगो के हस्ताक्षर
(जो गवाह हैं)
देखे भी देखें👉👉👉
👉👉👉मेरे प्रिय समाचार पत्र पर निबंध
👉👉👉👉👉👉application for subject change in english
👉👉👉essay on the population probem in india
👉👉👉Up board class 12 most imp central idia
👉👉👉Figures of speech with example
👉👉👉अशोक बाजपेयी काव्य खण्ड युवा जंगल और भाषा एक मात्र अन्तर
👉👉👉कक्षा 10 हिन्दी संस्कृत खण्ड अध्याय 1 वनारस varansee
👉👉👉कक्षा 10 हिन्दी संस्कृत खण्ड अध्याय 02 अन्योक्तिविलास
👉👉👉कक्षा 10 हिन्दी संस्कृत खण्ड अध्याय 03 वीर वीरेन पूजते
👉👉👉कक्षा 10 हिन्दी संस्कृत खण्ड अध्याय 04 प्रबुद्ध
👉👉👉 कक्षा 10 हिन्दी संस्कृत खण्ड अध्याय 05 देशभक्त चंद्रशेखर
👉👉👉कक्षा 10 हिन्दी संस्कृत खण्ड 06 केन कि वर्धते
👉👉👉कक्षा 10 हिन्दी संस्कृत खण्ड अध्याय 07 aaruni shvetketu sanvad
👉👉👉कक्षा 10 हिन्दी संस्कृत खण्ड अध्याय 08 भारतीय संस्कृति
👉👉👉कक्षा 10 हिन्दी का संस्कृत खण्ड अध्याय जीवन सूत्राणि
👉👉👉श्याम नारायण जी की पद्धांश रचना पद
👉👉👉कक्षा 10 हिन्दी संस्कृत खण्ड का सम्पूर्ण हल
👉👉👉अलंकार , उसके सभी प्रकार उदाहरण सहित
👉👉👉महत्वपूर्ण पर्यायवाची और संस्कृत में अनुवाद
👉👉👉विद्यालय में अनुशासन के महत्व पर निबंध
👉👉👉यूपी बोर्ड कक्षा 10 हिन्दी किताब का सम्पूर्ण हल
👉👉👉यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर कक्षा 9 विज्ञान
👉👉👉यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर का टाइम टेबल 2022
👉👉👉प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में अंतर
ये भी देखे 👉👉👉👉
ये भी देखे 👉👉👉👉
👉
👉
👉essay on lockdown samasya aur samadhan
👉👉👉
👉एकल खाते को ज्वाइंट खाते में बलवाने हेतू
👉👉👉
👉application for issuing new bank passbook
👉👉👉transfer of bank account to another branch
👉👉👉essay on global warming
यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आई हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि आपको कुछ पूछना है तो कॉमेंट करके जरुर बताएं यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल Subhansh classes को subscribe नही किया हो तो अभी जल्दी से subscribe krlijia