a

शिक्षक दिवस पर निबन्ध Essay on Teacher Day

 शिक्षक दिवस पर निबन्ध Essay on Teacher Day

Teachers Day Essay in Hindi: 


Essay on teacher's day in english

essay on teacher's day in hindi, essay on teacher's day in english

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेब साइट Subhansh classes.com पर यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे कि शिक्षक दिवस पर निबंध कैसे लिखे तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपको इस पोस्ट में निबंध या भाषण कैसे लिखे इस बारे में बताने वाले है पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें यदि आपको पोस्ट पसन्द आए तो अपने दोस्तो को शेयर करें यदि आप इसे YouTube channel पर देखना चाहते हैं तो YouTube channel पर सर्च करे Subhansh classes वहा पर आपको हमारा यूटयूब चैनल मिल जायेगा जहां आप इसे देख सकते हैं 


नमस्कार दोस्तों, आज हम यहां शिक्षक के महत्व पर निबन्ध लिखने जा रहे हैं। यह हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं का निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और उच्च कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होगा।


हमने यहां पर अलग-अलग शब्द सीमा में तीन Shikshak Diwas Par Nibandh लिखें हैं। जिससे आपको जानने में काफी मदद मिलेगी ।


शिक्षक दिवस के बारे में सामान्य जानकारी


शिक्षक दिवस कि शुरूआत भारत में 1962 से हुई थी और ये हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस भारत में ही नहीं पूरे विश्व में International Teachers Day मनाया जाता है। पूरे विश्व में ये अलग-अलग दिन में मनाया जाता है। इसके मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की मेहनत को उचित मान-सम्मान देना है।


भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर को हुआ था। वो एक अच्छे शिक्षक भी थे। इसी कारण इनके जन्मदिवस को पूरे भारत में शिक्षक दिन के रूप में मनाया जाता है।



शिक्षक दिवस पर निबन्ध 

Teachers Day Essay in Hindi 


शिक्षक दिवस पर निबन्ध (100 शब्द)


Teachers Day in Hindi Essay टीचर्स डे हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 1662 में हुई थी। इस दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और पहले उप-राष्ट्रपति Dr. Sarvepalli Radhakrishnan का भी जन्म दिन है। जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके साथियों उनका जन्मदिन मनाने की सोची। तो डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा मेरे जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे ख़ुशी होगी।


इस कारण उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। शिक्षक दिवस विश्व के सभी देशों में अलग-अलग दिनांक पर मनाया जाता है। International Teachers Day 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।


शिक्षक दिवस निबंध (300 शब्द)


प्रस्तावना


भारत में पूर्व से ही गुरू-शिक्षक की परम्परा चलती आ रही है। हमारे माता-पिता ही हमारे पहले गुरू होते हैं। क्योंकि उन्होंने ही हमें यह रंगीन और खूबसूरत दुनिया दिखाई है। इनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। लेकिन हमें जीने का सही तरीका अपने शिक्षक से मिलता है और उनके मार्गदर्शन में हम अपनी सफ़लता को हासिल करते हैं।


शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?


टीचर्स डे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 हुआ था । शिक्षक दिवस हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन में एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण विद्यमान थे।


डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के उप-राष्ट्रपति बने तो उनके छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की बात कही तो तब महोदय ने कहा कि मेरे जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे बहुत गर्व होगा। फिर इसके बाद शिक्षक दिवस हर साल उनके जन्मदिवस 5 सितम्बर को मनाया जाने लगा।


शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?


हर एक सफ़ल व्यक्ति के पीछे उसके शिक्षक का हाथ होता है। वह व्यक्ति अपने शिक्षक के बताएं रास्ते पर चल कर अपनी सफ़लता प्राप्त करता है। इस सफ़लता के पीछे उसके शिक्षक की कड़ी मेहनत होती है। गुरू का हर किसी के जीवन बहुत ही महत्व होता है। इसी कड़ी मेहनत को उज्जाले में लाने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं।


इस दिन क्या होता है?


इस दिन स्कूल, कॉलेजों आदि स्थानों में शिक्षकों का सम्मान किया जाता हैं और इस दिन सभी योग्य शिक्षक अपने छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं। इस दिन सरकार योग्य शिक्षकों को उचित सम्मान देकर पुरस्कृत करती है। इस प्रकार पूरे दिन उत्सव का माहौल बना रहता है और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयन्ती पर स्मरण किया जाता है।


उपसंहार


आज के समय में हमें शिक्षकों के सम्मान, उनके प्रयास और उनके योगदान की सराहना करनी चाहिए। हमें शिक्षकों का उचित सम्मान करना चाहिए और उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए।


शिक्षक दिवस निबंध (500 शब्द)


प्रस्तावना


जब बच्चे का जन्म होता है तो उसकी पहली शिक्षक मां होती हैं। लेकिन जब बच्चा स्कूल जाता है तो उसको एक अच्छा नागरिक शिक्षक ही बनाता है। एक व्यक्ति के जीवन में टीचर का महत्व बहुत अहम हिस्सा होता है। इसके मार्गदर्शन में ही वह सफ़लता के शिखर को पाता है।


शिक्षक का महत्व


जीवन में विजय और सफ़लता के लिए शिक्षा ही सबसे अच्छा और शक्तिशाली हथियार है। शिक्षक के ही हाथ में होता है कि वह अपने छात्रों को किस और अग्रेसित करें। जिससे उसको एक सफ़ल जीवन मिल सके। अर्थात् शिक्षक पर पूरे देश की जिम्मेदारी होती है कि वह उसके लिए कैसे नागरिक का पैदा करें और उसको कैसे लक्षण दे? जिससे कि उसमें देश का हित


जब हम जन्म लेते है तो हमें कुछ भी नहीं आता तब एक शिक्षक ही होता है, जो हमारी जिम्मेदारी लेता है कि हमें वो सफ़ल जीवन देगा। हमारे अंधकर के जीवन को प्रकाश की ओर आगे करता है। इसमें वो अपना स्वार्थ नहीं देखता है।


एक शिक्षक ही हमें वो सभी संस्कार देता है, जिससे कि हमें किसी भी जगह पर रूकावट नहीं आती और हर जगह पर बिना किसी स्वार्थ के लिए हमारी मदद के लिए खड़ा रहता है।


आज चाहे कोई भी हो जो सफ़ल है, उसके पीछे एक शिक्षक की कड़ी मेहनत का परिणाम है।


शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य


डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक ऐसे महान और प्रतिष्ठित शिक्षक थे, जिन्होंने अपने जीवन के 40 साल शिक्षक के रूप में दिए और उन्होंने सभी शिक्षकों के हित का सोचा और अनुरोध किया कि 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएं। विद्यार्थिओं और शिक्षकों के मध्य रिश्तों को और भी मधुर बनाने के लिए शिक्षक दिवस अहम योगदान देता है। अर्थात् ये एक ऐसा अवसर है जिसमें सभी छात्र अपने शिक्षक का आभार व्यक्त कर कर सकते हैं।


उपसंहार


शिक्षक ही एक जीवन को अन्धकार से उजाले में ला सकता है। हमें अपने शिक्षकों को ही नहीं बल्कि सभी शिक्षकों को उतना ही सम्मान देना चाहिए जितना कि हम अपने माता-पिता और शिक्षक को देते हैं। शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्ति है जो हमें एक सफल जीवन देता है। अतः हमें इनका निस्वार्थ भाव से सम्मान देना चाहिए।


शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध-


1.अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिये विद्यार्थियों द्वारा ये हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है ।


2. इसी दिन हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 1888 को हुआ था ।


3.शिक्षक और विद्यार्थी के बीच के रिश्तों की खुशी को मनाने के लिये शिक्षक दिवस एक बड़ा अवसर है।


4. देश में रहने वाले नागरिकों के भि का कार्य करतेक राष्ट्र-निर्माण निर्माण के द्वारा शिक्षक है ।


5.शिक्षक हमारे व्यक्तित्व, विश्वास और कौशल स्तर को भी सुधारते हैं।


6.यह दिन शिक्षकों को सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए समर्पित किया गया है ।


7. इस दिन छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के लिए ग्रीटिंग कार्ड, फूल और तमाम तरह के कई उपहार लाते है


8.इस प्रकार के कार्यक्रम और सम्मान द्वारा छात्रों और शिक्षकों के रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाते है ।


9.कहा जाता है कि जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।


10.वर्ष 1962 में, यह पहली बार मनाया गया था। 


11.हमें हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए और उनके प्रति आभारी रहना चाहिए।


शिक्षक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?


शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितंबर को  पूर्व उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्म दिवस पर मनाया जाता है।


मैं उम्मीद करती हूं कि आपको यह "शिक्षक दिवस पर निबन्ध (Teachers Day Essay in Hindi ) " पसंद आया होगा। इसे आगे शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।




शिक्षक दिवस पर 10 लाइनों का निबंध

शिक्षक दिवस पर भाषण 

10 lines essay on teachers day

speech on teachers day





1. शिक्षक दिवस भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में माना जाता है


2.इनका जन्म 5 सितम्बर 1888 ई. को हुआ था


3.अध्यापन पेशे के प्रति उनके प्यार और लगाव के कारण उनके जन्मदिवस पर पूरे भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है


4.शिक्षक दिवस शिक्षको के सम्मान में मनाया जाता है


5.भारत में शिक्षको के सम्मान मे सन 1962 से प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।


6.डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन पहले उपराष्ट्रपति  तथा दूसरे राष्ट्रपति थे


7.महान शिक्षक के रूप मे इनके योग दान के लिए इन्हें 1954 में भारत रत्न प्राप्त हुआ था।


8.प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का महात्वपूर्ण योगदान रहता है


9.एक छात्र को उसके जीवन की सही दिशा तय करने का मार्ग शिक्षक ही दिखाता है।


10.इस दिन छात्र अपने गुरुओं के सम्मान से उन्हें उपहार भेंट करते है।


11.शिक्षक और विद्यार्थी के बीच के रिश्तो की खुशी को मनाने के लिए शिक्षक दिवस एक बड़ा अवसर है


 12.एक शिक्षक  मार्गदर्शक , गुरु, मित्र होने के साथ ही और कई भूमिकाएं निभाते है


13.एक शिक्षक और छात्र का रिश्ता दुनिया भर के सबसे अच्छे रिश्ते में से एक है 


14. डॉ राधाकृष्णन जी की शिक्षा के प्रति बहुत रुचि थी साथ ही वह अध्यता, राजनयिक शिक्षक और भारत के राष्ट्रपति के रूप में प्रसिद्ध थे।


15. सभी विद्यालयों में शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।



10 lines essay on teachers day


speech on teachers day




1. Teacher's Day is celebrated as the birthday of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, the second President of India.


2. He was born on 5 September 1888.


3. Teacher's Day is celebrated all over India on his birthday because of his love and affection for the teaching profession


4. Teacher's Day is celebrated in honor of teachers


5. Teachers' Day is celebrated every year on 5th September in India since 1962 in honor of teachers.


6. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was the first Vice President and second President


7. He received Bharat Ratna in 1954 for his contribution as a great teacher.


8. Teacher plays an important role in every person's life.


9. The teacher shows a student the way to decide the right direction of his life.


10. On this day students honor their teachers by presenting them with gifts.


11. Teacher's Day is a big occasion to celebrate the joy of relationship between teacher and student.


12. A teacher plays many roles apart from being a guide, mentor, friend


13. A teacher and student relationship is one of the best relationship around the world


14. Dr. Radhakrishnan ji had great interest in education as well as he was famous as a scholar, diplomatic teacher and President of India.


15. Special programs are organized on Teacher's Day in all schools.





Teacher's Day Essay (500 Words)


Preface


When a child is born, its first teacher is the mother. But when a child goes to school, it makes him a good citizen teacher. The importance of a teacher is a very important part in a person's life. It is only under its guidance that he attains the pinnacle of success.


importance of teacher


Education is the best and powerful weapon for victory and success in life. It is in the hands of the teacher who to forward his students. So that he can have a successful life. That is, it is the responsibility of the whole country on the teacher that how to create a citizen for him and how to give him symptoms? so that the interest of the country


When we are born, nothing comes to us, then there is only one teacher, who takes our responsibility that he will give us a successful life. Leads the life of our darkness towards the light. In this he does not see his own selfishness.


Only a teacher gives us all those rites, so that we do not get hindered at any place and stands everywhere to help us without any selfishness.


Whoever is successful today is the result of a teacher's hard work behind it.


purpose of celebrating teachers day


Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was such a great and distinguished teacher, who gave 40 years of his life as a teacher and he thought of the interest of all the teachers and requested that 5th September should be celebrated as Teacher's Day. Teacher's Day makes an important contribution to make the relationship between students and teachers even sweeter. That is, this is an occasion in which all the students can express their gratitude to their teacher.


Epilogue


Only a teacher can bring a life from darkness to light. We should not only give the same respect to our teachers but to all the teachers as we give to our parents and teachers. Teacher is the only person who gives us a successful life. So we should give them selfless respect.



Teacher's Day Essay (300 Words)


Preface


In India, the tradition of teacher-teacher has been going on since ancient times. Our parents are our first teachers. Because he has shown us this colorful and beautiful world. No one can take their place. But we get the right way of living from our teacher and under his guidance we achieve our success.


When is Teacher's Day celebrated?


Teacher's Day is celebrated on the occasion of the birthday of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was born on 5 September 1888. Teacher's Day is celebrated every year on 5th September. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan had all the qualities of an ideal teacher.


When Dr. Sarvepalli Radhakrishnan became the Vice-President of India, his students talked about celebrating his birthday, then the sir said that I would be very proud if my birthday is celebrated as Teacher's Day. Then after that Teacher's Day was celebrated every year on his birthday on 5th September.


Why is Teacher's Day celebrated?


Behind every successful person there is a hand of his teacher. That person achieves his success by following the path shown by his teacher. Behind this success is the hard work of his teacher. Guru has great importance in everyone's life. Teacher's Day is celebrated to bring this hard work into the light.


What happens on this day?


On this day teachers are respected in places like schools, colleges etc and on this day all the qualified teachers guide their students. On this day, the government rewards the deserving teachers by giving them due respect. Thus the festive atmosphere prevails throughout the day and Dr. Sarvepalli Radhakrishnan is remembered on his birth anniversary.


Epilogue


In today's time we should respect the teachers, appreciate their efforts and their contribution. We should give due respect to the teachers and follow the path shown by them.


Essay on Teachers Day Teachers Day Essay in english 


Essay on Teacher's Day (100 words)


Teachers Day is celebrated every year on 5th September. It was started in 1662. On this day the second President of India and the first Vice-President, Dr. It is also the birthday of Sarvepalli Radhakrishnan. When Dr. Sarvepalli Radhakrishnan became the President of India, his colleagues thought of celebrating his birthday. So Dr. Sarvepalli Radhakrishnan said that I would be happy if my birthday is celebrated as Teacher's Day.


For this reason his birthday was celebrated as Teacher's Day. Teacher's Day is celebrated on different dates in all the countries of the world. International Teachers Day is celebrated on 5 October.


ये भी देखें 👉👉


👉👉 खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र


👉👉👉👉class 12 chemistry chapter 09 notes in hindi


👉👉👉👉class 12 chemistry chapter 08 notes

👉👉👉Class 12 chemistry chapter 07 notes

👉👉👉Class 12 Chemistry chapter 06 p block elements in hindi


👉👉👉class 12 chemistry chapter 04 notes in hindi


👉👉👉 कक्षा 10वी विज्ञान किताब का सम्पूर्ण हल


👉👉👉Class 10 science chapter 14 full solutions notes


👉👉👉class 10 science chapter 13 notes in hindi


👉👉Class 10 science chapter 12 notes in hindi

👉👉class 10 science chapter 11 full solutions notes in hindi

👉👉👉


👉👉👉class 10 science chapter 9 notes


👉👉👉Class 10 science chapter 10 notes in hindi


👉👉👉class 10 science chapter 08 notes


👉👉👉class 10 science chapter 07 notes in hindi

👉👉👉class 10 science chapter 6 notes in hindi


class 10 science chapter 05 full solutions notes


👉👉👉up board ncert class 10 science chapter 04 notes


👉👉👉up class 10 science chapter 3dhatu aur adhatu


👉👉👉up class 10 social science chapter 19 notes


👉👉👉👉up board class 10 social science notes chapter 18


👉👉👉👉up board class 10 social science chapter 17


👉👉👉up ncert class 10 social science chapter 16


👉👉👉up class 10 social science chapter 15 notes



👉👉👉up board class 10 social science chapter 14 notes


👉👉👉up board class 10 social science notes chapter 13


👉👉👉सदाचार पर निबंध हिन्दी में


👉👉👉up board class 10 social science chapter 12 notes


👉👉👉👉कक्षा 10 के बाद कौन सा कोर्स करे


👉👉👉up board class 10 social science chapter 10

👉👉👉up class 10 social science chapter 8


👉👉👉up board class 10 social science chapter 7


👉👉👉class 10 social science chapter 6


👉👉👉class 10 social science notes chapter 5


👉👉👉Class 10 social science notes chapter 4


👉👉👉class 10 social science chapter 3


👉👉👉class 10 social science chapter 2


👉👉👉यूपी बोर्ड कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान अध्याय 1


👉👉👉जल ही जीवन है पर निबंध


👉👉👉कोरोना वायरस पर निबंध


👉👉👉मेरे प्रिय समाचार पत्र पर निबंध


👉👉👉👉👉👉application for subject change in english  


यदि आपको हमारी पोस्ट पसन्द आई हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करें यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करके ज़रूर बताईए



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad